टॉप सीड अल्करेज-मरे विम्बलडन के पहले दौर में जीते: वर्ल्ड नंबर-7 कोको गॉफ हारीं, वीनस भी बाहर
- Hindi News
- Sports
- Top Seed Alcarez Murray Wins In First Round Of Wimbledon World Number 7 Coco Gauff Lost, Venus Also Out
लंदन37 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
जीत सेलिब्रेट करते टॉप सीड कॉर्लोस अल्करेज। वे सीधे सटों में जीते।
दुनिया के सबसे पुराने टेनिस टूर्नामेंट विम्बलडन का दूसरा दिन उठापटक भरा रहा। मंगलवार को पहले दौर के मुकाबलों को कुछ सीड स्टार ने जीतते हुए अगले दौर में प्रवेश किया, तो कुछ का सफर यहीं थम किया।
साल के तीसरे ग्रैंडस्लैम के टॉप सीड कॉर्लोस अल्करेज और एंडी मरे ने आसान जीत से शुरुआत की, जबकि विमेंस सिंगल्स में कोको गाफ और वीनस विलियम्स को पहले ही दौर में हारकर बाहर होना पड़ा। आगे पढ़ें दूसरे दिन का कवरेज…
टॉप सीड अल्करेज की असान जीत
मेंस सिंगल के पहले राउंड में स्पेन के काॅर्लोस अल्करेज और एंडी मरे ने पहले दौर में आसान जीत हासिल की। अल्करेज ने फ्रांस के जेरेमी चार्डी को 6-0, 6-2, 7-5 से हराया, जबकि मरे ने अपने ही देश के रियान पेनिस्टन पर 6-3, 6-0, 6-1 की आसान जीत हासिल की।
इटली के जेनिक सिनर और ब्रिटेन के कैमरून नोरी ने भी अपने-अपने मुकाबले जीत लिए हैं।
महिलाओं में कोको गाफ और वीनस विलियम्स हारी
महिलाओं के एकल मुकाबलों में अमेरिका की 7वीं वरीयता कोको गॉफ हमवतन सोफिया केनिन के हार पराजय झेलनी पड़ी। केनिन ने गाफ को 6-4, 4-6, 6-2 से हराते हुए उलटफेर किया।
अन्य मैचों में 24वीं बार इस टूर्नामेंट में हिस्सा ले रहीं 43 साल की वीनस विलियम्स को पहले दौर में एलिना स्वितोलिना ने सीधे सेटों में 6-4, 6-3 से हरा दिया। 15वीं वरीयता की रूसी लियूडमिला सैमसोनावा को अना बोगडन ने 7-6, 7-6 से हराया। इसके अलावा 24वीं वरीयता की चीन की झेंग क्विनवेन को चेक गणराज्य की कैटरीना सिनियाकोवा ने 6-3, 7-5 से पराजित किया।
दूसरे दिन भी बारिश से बाधा
विम्बलडन में लगातार दूसरे दिन बारिश के कारण मैचों में बाधा आई। मेंस सिंगल कैटेगरी में ग्रीस के स्टेफानोस सितसिपास और डोमिनिक थिएम का मुकाबला भी वर्षा के कारण प्रभावित रहा। जिस समय मैच रोका गया उस समय थिएम 6-3, 3-4 से बढ़त पर थे। इसके अलावा इटली के मैटो बेरेटेनी और लोरेंजा सोनेगो का मैच भी प्रभावित रहा। सोनेगा उस समय 7-6 (5) से बढ़त पर थे।
For all the latest Sports News Click Here