टी-20 वर्ल्ड कप IND vs PAK फैंटेसी 11: मोहम्मद रिजवान होंगे पाकिस्तान के की-प्लेयर; वरुण चक्रवर्ती की मिस्ट्री कर सकती है मालामाल
दुबईएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
टी-20 वर्ल्ड कप में आज भारत और पाकिस्तान के बीच सबसे बड़ा मुकाबला खेला जाएगा। इस हाई-प्रोफाइल मैच को लेकर दुनियाभर के फैंस के बीच काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। टी-20 वर्ल्ड कप में अभी तक दोनों देशों के बीच कुल 5 मुकाबले खेले गए हैं और सभी में टीम इंडिया ने जीत दर्ज की है। इस मैच में भी कोहली एंड कंपनी को जीत का फेवरेट माना जा रहा है। चलिए जानने की कोशिश करते हैं कि इस मैच में फैंटेसी-11 के लिहाज से कौन-कौन से खिलाड़ी अहम हो सकते हैं।
पिच रिपोर्ट
दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम की पिच बल्लेबाजी के बढ़िया मानी जाती है। भारत-पाक मैच को लेकर भी पिच से बल्लेबाजो को मदद मिलने की उम्मीज जताई जा रही है। इस मैदान पर औसत स्कोर 150-160 के बीच रहा है। दोनों टीमें टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करना चाहेगी। बता दें कि तेज गेंदबाज दुबई की पिच पर ज्यादा सफल होते हैं।
टॉप पिक- बैटर
केएल राहुल– इस मैच में बतौर बल्लेबाज भारतीय ओपनर केएल राहुल पर सभी की नजरें रहेगी। पिछले कुछ मैचों से राहुल बहुत ही उम्दा फॉर्म में हैं और दुबई में खेले 12 टी-20 मैचों में उन्होंने 67.33 की शानदार औसत के साथ 606 रन बनाए हैं। टी-20 इंटरनेशनल के 48 मैचों में केएल के नाम पर 1557 रन दर्ज हैं। हालिया फॉर्म को देखते हुए भारतीय टीम और फैंस को एक बार फिर राहुल से दमदार प्रदर्शन की आस रहेगी।
बाबर आजम– पाकिस्तान टीम ते कप्तान बाबर आजम को भी इस महा मुकाबले के लिए नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। टी-20 फॉर्मेट में भले ही बाबर को बड़ा हिटर ना माना जाता हो, लेकिन वह खेल को गहराई तक ले जाना पसंद करते हैं और वह इस मैच में पाकिस्तान के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। अभी तक 61 टी-20 आई मैचों में पाक कप्तान ने 2204 रन बनाए हैं। मौजूदा समय में वह बढ़िया फॉर्म में भी है और एक बार फिर बल्ले से टीम के लिए अच्छा योगदान देना चाहेंगे।
टॉप पिक- विकेटकीपर
मोहम्मद रिजवान– पंत के अलावा दूसरे विकेटकीपर के तौर पर मोहम्मद रिजवान पर दांव लगाया जा सकता है। रिजवान टी-20 स्पेशलिस्ट खिलाड़ी है और ये अच्छे से जानते हैं कि शुरुआती ओवरों में साझेदारी कैसे बनाई जाती है। हाल फिलहाल के समय में उन्होंने पाक के लिए अच्छा प्रदर्शन किया है। अभी तक खेले 43 टी-20 आई मैचों में उन्होंने 48.41 की बेहतरीन औसत के साथ 1065 रन बनाए हैं। वह इस मैच में फैंटेसी टीम के लिए एक आसान पिक होंगे।
टॉप पिक- ऑलराउंडर्स
रवींद्र जडेजा- इस मुकाबले में रवींद्र जडेजा भारत के लिए एक्स फैक्टर साबित हो सकते हैं। वह बल्लेबाजी और गेंदबाजी के साथ-साथ फील्डिंग में भी टीम के लिए अहम भूमिका निभा सकते हैं। जडेजा का हालिया प्रदर्शन भी बहुत शानदार रहा है।
मोहम्मद हफीज– इस मैच में अनुभवी खिलाड़ी मोहम्मद हफीज का अनुभव निश्चित रूप से पाकिस्तान के काम आएगा। वार्म अप मैचों में हफीज फॉर्म में नजर नहीं आए थे, लेकिन फिर भी फैंटेसी के लिहाज से उनको टीमों के लिए एक अच्छी पसंद होगी। उन्होंने 2429 रन बनाए हैं और इस T20I करियर में 60 विकेट भी लिए हैं।
टॉप पिक- बॉलर्स
वरुण चक्रवर्ती– वरुण चक्रवर्ती इस वर्ल्ड कप में भारत के लिए अहम हथियार हैं। वरुण पावरप्ले से लेकर बीच के ओवर्स में भी किफायती गेंदबाजी कर सकते हैं। पाकिस्तानी बल्लेबाजों ने पहले उनका सामना नहीं किया है, और उनके लिए रहस्य स्पिनर को समझना एक चुनौती होगी। उन्होंने अपने 3 T20I में 2 विकेट लिए हैं।
शाहीन अफरीदी– पाकिस्तान के लिए शाहीन अफरीदी पर सभी की नजरें रहेगी। अफरीदी शुरुआती ओवर्स में भारतीय बल्लेबाजों के लिए परेशानी का बड़ा कारण बन सकते हैं। अभी तक खेले 30 टी-20 आई मैचों में उन्होंने 27.41 की औसत के साथ 32 विकेट चटकाए हैं।
मैच प्रीडिक्शन
पाकिस्तान ने अब तक भारत को टी-20 वर्ल्ड कप के किसी भी मैच में कभी नहीं हराया है। मौजूदा फॉर्म और बल्लेबाजी क्रम को देखते हुए भारत के इस मैच में भी जीत की उम्मीद है।
मेगा लीग के लिए फैंटेसी 11
ऋषभ पंत, मोहम्मद रिजवान (उपकप्तान), केएल राहुल (कप्तान), बाबर आजम, फखर जमान, सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद हफीज, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, शाहीन अफरीदी
शॉर्ट लीग के लिए फैंटेसी 11
ऋषभ पंत, बाबर आजम (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, फखर जमान, रवींद्र जडेजा, शोएब मलिक, हसन अली, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती (उपकप्तान), शाहीन अफरीदी
For all the latest Sports News Click Here