टी-20 वर्ल्ड कप से पहले पाकिस्तान की बड़ी जीत: ट्राई सीरीज जीती…रिजवान ने 34 रन बनाए, नवाज भी चले
4 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
टी-20 वर्ल्ड कप में 23 अक्टूबर को भारत-पाकिस्तान मुकाबला खेला जाएगा।
टी-20 वर्ल्ड कप से ठीक 2 दिन पहले पाकिस्तान को बड़ी जीत मिली है। उसने ट्राई सीरीज अपने नाम कर ली है। इस जीत से ऑस्ट्रेलिया में शुरू होने जा रहे मेगा इवेंट में उसका मनोबल बढ़ेगा। यह जीत टीम इंडिया के लिए भी मायने रखती है। क्योंकि, उसे पाकिस्तान से ही 23 अक्टूबर को अपना पहला मुकाबला खेलना है।
शुक्रवार को 3 देशों की सीरीज के फाइनल में पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को 5 विकेट से हराया। उसने पहले तो युवा तेज गेंदबाज नसीम शाह और हारिस राऊफ (2-2 विकेट) की सटीक गेंदबाज की बदौलत कीवियों को 163 रन पर रोका। उसके बाद जीत के लिए जरूरी रन मोहम्मद रिजवान (34), मोहम्मद नवाज (38) और हैदर अली (31) की उपयोगी पारियों के दम पर 3 गेंद रहते ही बना डाले।
पाकिस्तान के मोहम्मद नवाज अपने दोहरे प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द फाइनल चुने गए। उन्होंने 38 रन बनाए। साथ ही एक विकेट भी लिया। वहीं, न्यूजीलैंड के लिए 8 विकेट लेने वाले माइकल ब्रेसवेल प्लेयर ऑफ द सीरीज चुने गए।
अब देखिए ट्राई सीरीज में पाकिस्तान की जीत का सफर…
- पहला मैच : 7 अक्टूबर को बांग्लादेश को 21 रनों से हराया। यह पाकिस्तान की टूर्नामेंट में पहली जीत थी। पाक ने 167 रन बनाए। बांग्लादेश को 146 पर आउट किया।
- दूसरा मैच : क्राइस्टचर्च में 8 अक्टूबर को टीम ने न्यूजीलैंड पर 6 विकेट की जीत हासिल की। उसने 148 के टारगेट को 10 गेंद रहते चार विकेट पर हासिल कर लिया।
- तीसरा मैच : 11 अक्टूबर को टीम को 9 विकेट की पराजय झेलनी पड़ी। उसे न्यूजीलैंड ने हराया। पाक ने 130 का स्कोर खड़ा किया था।
- चौथ मैच : क्राइस्टचर्च के ही मैदान पर 13 अक्टूबर को पाकिस्तान-बांग्लादेश के बीच रोमांचक मुकाबला खेला गया। जिसे पाक ने एक बॉल रहते 7 विकेट से जीता।
कीवी कप्तान भी रंग में दिखे
फाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन भी रंग में नजर आए। उन्होंने 155.26 के स्ट्राइक रेट से 59 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली। यह उनका इस फार्मेट का 15वां अर्धशतक है। विलियमसन ने पिछली दस पारियों में पहला अर्धशतक जमाया है। इनमें 4 वनडे मैच भी शामिल हैं।
अब आखिर में देखिए शान मसूद का बर्थडे सेलिब्रेशन
मैच के बाद पाकिस्तान की टीम ने शान मसूद का बर्थडे भी मनाया। PCB ने इस सेलिब्रेशन के वीडियो साझा किए हैं।
For all the latest Sports News Click Here