टी-20 वर्ल्ड कप से आई बुरी खबर: अफगानिस्तान-न्यूजीलैंड मैच की पिच बनाने वाले भारतीय क्यूरेटर मोहन सिंह की संदिग्ध हालात में मौत
7 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच अबुधाबी के शेख जायद स्टेडियम में खेले जा रहे सुपर-12 मुकाबले से एक बुरी खबर सामने आई है। पाकिस्तानी चैनल ARY न्यूज के अनुसार पिच बनाने वाले क्यूरेटर मोहन सिंह की संदिग्ध हालत में लाश पाई गई है। अभी मौत का कारण सामने नहीं आया है। लेकिन मीडिया रिपोर्ट में इसे आत्महत्या बताया जा रहा है। इसके कारणों का पता लगाने के लिए प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है। टीम इंडिया के लिए ये मैच काफी अहम है। अगर अफगानिस्तान ये मैच हार जाती है तो टीम इंडिया सेमीफाइनल के दौर से बाहर हो जाएगा।
ऐसे में इस मौत को लेकर काफी सवाल उठने लगे हैं। 36 साल के मोहन सिंह भारत के रहने वाले हैं। शेख जायद स्टेडियम के विकेट पर ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, भारत, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका और वेस्टइंडीज की टीमें खेल चुकी हैं और सभी विकेटों को मोहन सिंह ने ही बनाया है।
पंजाब क्रिकेट स्टेडियम मोहाली में क्यूरेटर बनने के प्रशिक्षण के बाद सितंबर 2004 में मोहन अबुधाबी आए, जहां वे 1994 से ग्राउंड सुपरवाइजर के रूप में कार्यरत थे। वहां वो टेनिस सहित कई अन्य खेलों में कोचों की सहायता करते थे। क्रिकेट पर अपना ध्यान केंद्रित करने से पहले उनको तैराकी का शौक था।
2007 वर्ल्ड कप में भी हो चुकी है ऐसी घटना
17 मार्च 2007 को पाकिस्तान और आयरलैंड के बीच वर्ल्ड कप मैच खेला गया था। इस मैच में पाकिस्तान टीम को बुरी तरह से हार मिली थी। इसके साथ ही वो विश्व कप से भी बाहर हो गए थे। ये बहुत बड़ा उलटफेर था। लेकिन अगले दिन टीम के कोच बॉब वूल्मर की डेड बॉडी बरामद हुई। किंग्स्टन, जमैका में उनके होटल रूम के बाथरूम से उनकी लाश पाई गई थी। उनके शरीर पर कोई कपड़ा नहीं था। इस मौत के बाद पाकिस्तानी क्रिकेटर्स को खूनी तक कहा गया था।
For all the latest Sports News Click Here