टी-20 वर्ल्ड कप में 4 गेंदों में 4 विकेट: आयरलैंड के कर्टिस कैंफर ने नीदरलैंड के खिलाफ रचा इतिहास; राशिद-मलिंगा भी कर चुके हैं ये कारनामा
अबुधाबी7 मिनट पहले
टी-20 वर्ल्ड कप के तीसरे क्वालिफायर मैच में आयरलैंड के तेज गेंदबाज कर्टिस कैंफर नीदरलैंड के खिलाफ एक बड़ा कारनामा कर दिया है। कैंफर ने नीदरलैंड के खिलाफ शानदार गेंदबाजी करते हुए लगातार चार गेंदों पर चार विकेट लेकर सनसनी मचा दी है। उन्होंने 10वें ओवर की दूसरी गेंद पर कॉलिन एकरमैन, तीसरी गेंद पर स्कॉट एडवर्ड्स और चौथी गेंद पर वैन डर मर्व को आउट किया।
वर्ल्ड कप की दूसरी हैट्रिक
कर्टिस कैंफर आयरलैंड के लिए टी-20 आई में हैट्रिक लेने वाले पहले और टी-20 वर्ल्ड कप के दूसरे खिलाड़ी बने। कैंफर से पहले 2007 के टी-20 वर्ल्ड कप में पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ब्रेट ली ने बांग्लादेश के खिलाफ हैट्रिक ली थी। वहीं, ओवरऑल टी-20 क्रिकेट की ये 19वीं हैट्रिक रही।
स्पेशल क्लब में बनाई जगह
22 वर्षीय कैंफर ने ओवर की पांचवीं गेंद पर वैन डर मर्व (0) को भी बोल्ड करके लगातार चार गेंद में चार विकेट लेने का कारनामा करते हुए राशिद खान और लसिथ मलिंगा की बराबरी की। राशिद ने आयरलैंड के खिलाफ 2019 में चार गेंदों पर चार विकेट हासिल किए थे और मलिंगा ने 2019 में न्यूजीलैंड के खिलाफ ये कारनामा किया था।
106 पर ढेर हुई नीदरलैंड
टॉस जीतकर पहले खेलते हुए नीदरलैंड के खिलाड़ियों ने शर्मनाक प्रदर्शन किया और पूरी टीम सिर्फ 106 रनों के स्कोर पर ऑलआउट हो गई। टीम के लिए सलामी बल्लेबाज मैक्स ओडोड (51) ने सबसे ज्यादा रन बनाए। आयरलैंड के लिए कर्टिस कैंफर के अलावा मार्क एडेयर के खाते में भी 3 विकेट आए।
आयरलैंड 7 विकेट से जीता
आयरलैंड की आसान जीत
107 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए आयरलैंड की टीम ने 7 विकेट से मिली आसान जीत दर्ज की। आयरलैंड ने ये मुकाबला 3 खोकर 15.1 ओवर के खेल में हासिल कर लिया। इस जीत के साथ ही आयरलैंड टीम के 2 अंक हो गए हैं। टीम की जीत में गैरेथ डेलानी ने 29 गेंदों पर 44 और ओपनर पॉल स्टार्लिंग ने 39 गेंद पर नाबाद 30 रन बनाए।
For all the latest Sports News Click Here