टी-20 वर्ल्ड कप में ग्रुप 1 का सबसे बड़ा मुकाबला: ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड मेलबर्न में भिड़ेंगे, जो हारा उसका सेमीफाइनल में पहुंचना मुश्किल
- Hindi News
- Sports
- Cricket
- Australia England Will Clash In Melbourne, The Loser Will Find It Difficult To Reach The Semi finals
मेलबर्न8 मिनट पहले
टी-20 वर्ल्ड कप के ग्रुप 1 में आज सबसे बड़ा मुकाबला होगा। ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड यानी MCG में आमने-सामने होंगे। ऑस्ट्रेलिया को पहले मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ हार मिली थी। इसके बाद उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ शानदार वापसी की। यह मैच दोपहर 1:30 बजे शुरू होगा।
दोनों टीम के लिए यह मैच बेहद अहम होगा। इसकी वजह यह है कि ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड अपना एक-एक मैच हार चुकी हैं। आज जो टीम हारेगी, उसका सेमीफाइनल में पहुंचना बेहद मुश्किल हो जाएगा।
कांटे की टक्कर
आंकड़ों की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच अब तक टी-20 में मुकाबला करीब-करीब बराबरी का रहा है। दोनों के बीच अब तक कुल 24 टी-20 मैच खेले गए। इसमें से 11 इंग्लैंड ने और 10 ऑस्ट्रेलिया ने जीते। 3 मैच बेनतीजा रहे।
श्रीलंका के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया ने की वापसी
टूर्नामेंट के पहले मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ करारी हार झेलने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने 25 अक्टूबर को पर्थ में श्रीलंका के खिलाफ जीत के साथ वापसी की। ऑस्ट्रेलिया की धीमी शुरुआत के बाद 158 रन के टारगेट का पीछा करना मुश्किल लग रहा था।
इसके बाद ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस आए और उन्होंने 18 बॉल में 59 रन की शानदार नाबाद पारी खेली और 16.3 ओवर में ही टारगेट हासिल कर लिया। अब ऑस्ट्रेलियाई टीम को उम्मीद होगी के स्टोइनिस इंग्लैंड के खिलाफ भी ऐसा ही करिश्मा करें।
आयरलैंड से हार के बाद इंग्लैंड करना चाहेगी कमबैक
इंग्लैंड ने अपना पहला मैच अफगानिस्तान के खिलाफ आसानी से जीता था। आयरलैंड के खिलाफ उन्हें हार का सामना करना पड़ा। बुधवार 26 अक्टूबर को मैच में बारिश के कारण डकवर्थ-लुईस मेथड से इंग्लैंड को 5 रन हार मिली। अब इंग्लैंड को इस हार को पीछे छोड़ते हुए मुकाबले में बने रहने के लिए ऑस्ट्रेलिया से भिड़ना होगा। जोस बटलर की कप्तानी वाली इस टीम के पास मार्क वुड जैसा पेसर है, जिसने इस टी-20 वर्ल्ड कप की अब तक की सबसे तेज गेंद (154 KMPH) फेंकी थी।
ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड का फुल स्क्वाड
पिच का मिजाज
MCG की पिच बैलेंस मानी जाती है। यहां बॉलर्स को गति और उछान मिलता है तो बैटर्स स्ट्रोक्स खेल सकते हैं, क्योंकि बॉल तेजी से बैट पर आती है। स्टेडियम में बड़ी बाउंड्रीज हैं। स्पिनर्स की धीमी गेंदों को बाउंड्री पार पहुंचाना आसान नहीं होगा। बैटर्स को टाइमिंग का खास ध्यान रखना होगा।
ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड की संभावित प्लेइंग इलेवन
ऑस्ट्रेलिया: एरोन फिंच (कप्तान), डेविड वार्नर, मिचेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, टिम डेविड, कैमरून ग्रीन, पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क, एश्टन एगर और जोश हेजलवुड।
इंग्लैंड: जोस बटलर (कप्तान और विकेटकीपर), एलेक्स हेल्स, डेविड मलान, बेन स्टोक्स, लियाम लिविंगस्टोन, हैरी ब्रुक, मोइन अली, सैम करन, क्रिस वोक्स, आदिल राशिद और मार्क वुड।
For all the latest Sports News Click Here