टी-20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड से कभी नहीं जीता पाकिस्तान: 2 मैच खेले दोनों में हार मिली, आज जीते तो 13 साल बाद चैंपियन बनेंगे
- Hindi News
- Sports
- Cricket
- Babar Azam Mohammad Rizwan; Pakistan Vs England T20 World Cup Final Live Score Update | Shadab Khan Jos Buttler| PAK VS NZ Playing 11
मेलबर्न9 मिनट पहले
टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल में आज पाकिस्तान का मुकाबला इंग्लैंड से होगा। मेलबर्न में यह मैच भारतीय समय के अनुसार दोपहर 1.30 बजे शुरू होगा। सेमीफाइनल में पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को और इंग्लैंड ने भारत को हराया था।
पाकिस्तान ने पहली बार 2009 में टी-20 वर्ल्ड कप जीता था। उस वक्त यूनिस खान टीम के कप्तान थे। इंग्लैंड ने 2010 में पहली बार यह ट्रॉफी जीती थी। तब पॉल कॉलिंगवुड टीम के कप्तान थे। दोनों टीमों में से कोई भी यह टूर्नामेंट जीते, यह उसकी दूसरी टी-20 वर्ल्ड कप ट्रॉफी होगी।
वर्ल्ड कप में हेड टु हेड दोनों टीमों के रिकॉर्ड…
इस स्टोरी में हम आपको फाइनल मुकाबले की पिच रिपोर्ट, पॉसिबल प्लेइंग इलेवन, हेड टु हेड और भी कई मजेदार फैक्ट्स बताएंगे।
दोनों टीमों के बीच 28 टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले गए। 9 में पाकिस्तान और 17 में इंग्लैंड को जीत मिली। 1 मैच टाई हुआ और 1 में कोई नतीजा नहीं निकल सका।
इंग्लैंड का सफर उतार-चढ़ाव भरा रहा
इस वर्ल्ड कप में इंग्लैंड का सफर उतार-चढ़ाव से भरा रहा। वर्ल्ड कप से पहले इंग्लैंड को जीत का बड़ा दावेदार माना जा रहा था। ग्रुप स्टेज में जब यह टीम आयरलैंड से हारी तो उसका दावा कुछ कमजोर पड़ गया।फिर जोस बटलर की कप्तानी वाली इस टीम ने शानदार खेल रही न्यूजीलैंड को हराया और इसके बाद श्रीलंका को शिकस्त देकर सेमीफाइनल में पहुंची। सेमीफाइनल में भारत के खिलाफ 10 विकेट से जीत हासिल करके उन्होंने साबित कर दिया कि वो किसी भी टीम को हराने की ताकत रखती है।
पाकिस्तान को मिला किस्मत का साथ
पाकिस्तान को भारत के खिलाफ पहले मैच में शिकस्त मिली। दूसरे मैच में उसे जिम्बाब्वे ने भी 1 रन से हरा दिया। दो हार के बाद पाकिस्तान ने शानदार कमबैक किया। पहले नीदरलैंड को हराया और फिर साउथ अफ्रीका जैसी मजबूत टीम को शिकस्त दी। ग्रुप स्टेज का आखिरी मैच बांग्लादेश के खिलाफ था। ये उसने आसानी से जीता।
सेमीफाइनल में बाबर आजम की कप्तानी वाली इस टीम ने शानदार फॉर्म में चल रही न्यूजीलैंड को हराया। इसी मैच से बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान की ओपनिंग पेयर फिर फॉर्म में लौटी और अब यही पेयर इंग्लैंड के खिलाफ खतरनाक साबित हो सकती है।
दोनों टीमों का फुल स्क्वॉड
पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल
ऑस्ट्रेलिया के मौसम विभाग के मुताबिक इस मैच पर बारिश का खतरा मंडरा रहा है। मेलबर्न में रविवार को 100% बारिश की संभावना है। हवा की रफ्तार भी 35 किलोमीटर प्रति घंटे से ज्यादा हो सकती है।
पिच की बात करें तो MCG यानी मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड की पिच गेंदबाजों को मदद कर सकती है। बड़े शॉट खेलने के लिए बल्लेबाजों को पिच पर समय बिताना होगा। ग्राउंड पर स्विंग अहम भूमिका निभा सकती है। यह ग्राउंड काफी बड़ा है, लिहाजा सिंगल और डबल्स की भी अहम भूमिका होगी।
दोनो टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन
For all the latest Sports News Click Here