टी-20 वर्ल्ड कप फाइनल के मोमेंट्स: कैच लेने में इंजर्ड हुए शाहीन, स्टोक्स ने दूसरी बार जिताया इंग्लैंड को ICC टूर्नामेंट
स्पोर्ट्स डेस्क38 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
इंग्लैंड टी-20 वर्ल्ड कप 2022 का चैंपियन बन गया है। मेलबर्न में रविवार को खेले गए फाइनल में उसने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 137 रन बनाए। 138 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी इंग्लैंड ने 18.5 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया।
इंग्लैंड के लिए बेन स्टोक्स ने सबसे ज्यादा 52 रन की पारी खेली। मैच में अहम मौके पर पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी इंजर्ड हो गए। फाइनल के ऐसे ही मोमेंट्स आप इस खबर में देखें…
स्टोक्स ने फिर जिताया वर्ल्ड कप
इंग्लैंड के बेन स्टोक्स तीसरे ओवर से लेकर 19वें ओवर तक क्रीज पर टिके रहे। उन्होंने 49 बॉल पर 52 रन की नाबाद पारी खेली। इस पारी की बदौलत ही इंग्लैंड ने पाकिस्तान से मिले 138 रन के टारगेट को चेज कर दिखाया। स्टोक्स ने ही 2019 के वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में इंग्लैंड को न्यूजीलैंड के खिलाफ जीत दिलाई थी। तब वह फाइनल में प्लेयर ऑफ द मैच रहे थे। इस बार यह खिताब सैम करन को मिला।
फाइनल जीतने की खुशी मनाते इंग्लैंड के बेन स्टोक्स और सैम करन।
शायद बदल जाता मैच, लेकिन घायल हो गए शाहीन
शादाब खान की बॉल पर हैरी ब्रूक का कैच लेने में शाहीन शाह अफरीदी इंजर्ड हो गए। लॉन्ग ऑन पर कैच लेने के दौरान उनका पैर फिसल गया। वह दर्द से कराहते नजर आए। मैदान पर पाकिस्तानी ड्रेसिंग रूम से फिजियो भी आए। उन्होंने शाहीन को चेक किया। इस दौरान मैच कुछ देर रुका रहा।
फिजियो ने देखा कि शाहीन ठीक से चल नहीं पा रहे हैं। इस कारण उन्हें मैदान से बाहर ले जाया गया। शाहीन इस वक्त तक मैच में 2 ओवर फेंक चुके थे। उन्होंने एलेक्स हेल्स का इम्पॉर्टेंट विकेट भी लिया था। इसके बाद अफरीदी 15वें ओवर में मैदान पर लौटे।
16वें ओवर में फिर मैदान से बाहर
उन्होंने 16वां ओवर फेंकना शुरू भी किया। लेकिन, पहली बॉल के बाद ही उन्हें फिर पैर में दर्द महसूस हुआ। इसके बाद वह मैदान छोड़ कर चले गए। उनकी जगह इफ्तिखार अहमद ने इस ओवर की बची हुईं 5 गेंदें फेंकीं।
शाहीन मैच में अपने बचे हुए 2 ओवर नहीं फेंक सके। नतीजा ये रहा पाकिस्तान डेथ ओवर्स में शाहीन से गेंदबाजी नहीं करा सका। शायद यही वजह रही कि इंग्लैंड ने 19वें ओवर में ही मैच जीत लिया। अगर शाहीन अपने बचे हए दो ओवर पूरे कर पाते तो, कौन जानता है कि मैच का नतीजा कुछ और होता। इसकी एक वजह यह भी है कि इफ्तिखार ने जो पांच गेंदें कीं, उन पर 13 रन बने और यहीं से मैच इंग्लैंड के पाले में चला गया।
शाहीन शाह अफरीदी लॉन्ग ऑफ कैच लेने के दौरान 13वें ओवर में इंजर्ड हो गए। पैर में चोट की वजह से वह मैच में आगे गेंदबाजी नहीं कर सके।
ब्रूक के लिए बुलाना पड़ा फिजियो
पारी का 8वां ओवर मोहम्मद वसीम डाल रहे थे। उनके ओवर की शुरुआती 4 बॉल पर 7 रन बन गए। लेकिन, इस ओवर में इंग्लैंड के हैरी ब्रूक फंसते हुए नजर आए। पांचवीं बॉल वह डॉट खेल गए। ओवर की आखिरी बॉल वसीम ने शॉर्ट पिच डाली। ब्रूक बाउंस को जज नहीं कर पाए और बॉल सीधे उनकी कोहनी में लगी। वह दर्द से कराहते हुए नजर आए। फिजियो मैदान पर आए। लेकिन, कुछ देर बाद ही ब्रूक ठीक महसूस करने लगे और बाद में पारी जारी रखी।
मोहम्मद वसीम जूनियर की बॉल पर हैरी ब्रूक इंजर्ड हो गए।
शादाब ने ब्रूक को पवेलियन भेजा
इंग्लैंड की पारी का 13वां ओवर शादाब खान कर रहे थे। पहली बॉल पर ब्रूक ने 2 रन लिए। दूसरी बॉल डॉट रही। शादाब की ऑफ स्टंप से बाहर फ्लाइटेड बॉल को ब्रूक फ्रंट फुट पर हवा में खेल बैठे। जहां लॉन्ग ऑफ पर खड़े शाहीन शाह अफरीदी ने उनका कैच पकड़ लिया।
ब्रूक ने 23 बॉल पर 20 रन बनाए। इस वक्त इंग्लैंड 4 विकेट के नुकसान पर 84 रन बनाकर खेल रहा था। उन्हें 45 बॉल पर 54 रन की जरूरत थी।
रशीद ने बड़ा स्कोर बनाने से रोका
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 137 रन बनाए। पाकिस्तान को कम स्कोर पर रोकने में इंग्लिश गेंदबाज सैम करन और आदिल रशीद का अहम रोल रहा। रशीद ने अपने स्पेल की पहली ही गेंद पर खतरनाक मोहम्मद हारिस को आउट किया फिर। इसके बाद 12वें ओवर की पहली ही बॉल पर बाबर आजम को भी चलता कर दिया। आइए जानते हैं, रशीद ने कैसे पाकिस्तानी बैटर्स को न सिर्फ रन बनाने से रोका, बल्कि विकेट भी चटकाए।
रशीद के जाल में फंसे हारिस
आदिल पारी के 8वें ओवर में अपने स्पेल का पहला ओवर ले कर आए। पहली ही बॉल पर उन्होंने मोहम्मद हारिस को बेन स्टोक्स के हाथों कैच आउट कराया। रशीद की ये बॉल फ्लाइटेड थी। हारिस फ्रंटफुट पर निकले और इसे लॉन्ग ऑफ के ऊपर से स्टैंड्स में भेजना चाहा। मेलबर्न की बाउंड्री काफी बड़ी हैं। स्ट्रोक में इतनी ताकत नहीं थी कि बॉल बाउंड्री क्लियर कर पाती। लिहाजा, स्टोक्स के पास आसान सा लॉलीपॉप कैच पहुंच गया। उन्होंने 12 बॉल पर 8 रन बनाए।
मोहम्मद हारिस ने 12 बॉल पर 8 रन बनाए। उन्हें रशीद ने चलता किया।
फिर गुगली नहीं पढ़ पाए बाबर
12वें ओवर की पहली ही गेंद पर रशीद ने पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम को आउट किया। दरअसल, रशीद ने इस मैच में भी करीब-करीब वही लैंथ रखी, जो उन्होंने टीम इंडिया के खिलाफ सेमीफाइनल में इस्तेमाल की थी। बहरहाल, बाबर को रशीद की यह गेंद ऑफ स्टंप के बाहर पिच होकर तेजी से अंदर आई। बाबर स्ट्रोक के लिए जगह बनाकर इसे पॉइंट और कवर के बीच कट करना चाहते थे।
यह गेंद न सिर्फ तेजी से घूमी, बल्कि बाउंस भी हुई। यही वजह है कि बाबर के बल्ले के करीब-करीब हैंडल पर लगी और फॉलो थ्रू में रशीद ने आसान कैच पकड़ लिया। बाबर ने 28 बॉल पर 32 रन बनाए।
बाबर आजम ने 28 बॉल पर 32 रन बनाए। वो रशीद की गुगली पर आउट हुए।
इफ्तिखार को 5 गेंद डॉट करा दीं
बाबर के पवेलियन लौटने के बाद बिग हिटर इफ्तिखार अहमद बल्लेबाजी करने आए। रशीद ने इफ्तिखार को ओवर की बाकी पांचों गेंद डॉट करा दीं। इफ्तिखार रशीद की किसी भी बॉल को समझ नहीं सके। 11 ओवर में 2 विकेट पर 84 रन के बाद स्कोर 12 ओवर में 3 विकेट पर 84 रन हो गया।
24 में से 10 गेंदें डॉट
रशीद ने अपने 4 ओवर के स्पेल में 2 विकेट लिए। उन्होंने 24 में से 10 गेंदें डॉट कराईं, जिन पर कोई रन नहीं बन सका। स्पेल के पहले और तीसरे ओवर की पहली ही बॉल पर उन्होंने दोनों बल्लेबाजों को चलता किया। उनके पहले ओवर से 5 रन, दूसरे ओवर से 9 रन और चौथे ओवर से 8 रन आए। उन्होंने तीसरा ओवर मैडन फेंका था।
For all the latest Sports News Click Here