टी-20 वर्ल्ड कप क्वालिफायर: आज दो मुकाबले, श्रीलंका-यूएई के लिए करो या मरो की स्थिति
गीलोंग37 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
गीलोंग के कार्दिनिया पार्क में मंगलवार को टी-20 वर्ल्ड कप क्वालिफाइंग राउंड के दो मुकाबले खेले जाएंगे। ग्रुप-ए के इन मुकाबलों में दिन का पहला मुकाबला नामीबिया और नीदरलैंड के बीच सुबह 9:30 बजे से खेला जाएगा। जबकि दूसरा मैच दोपहर 1:30 बजे श्रीलंका और UAE के बीच खेला जाएगा। आज श्रीलंका और UAE के लिए मुकाबला करो या मरो का होगा, क्योंकि दोनों ही टीमें अपना पहला मैच हार चुकी हैं। यदि ये टीमें आज हारती हैं तो वर्ल्ड कप में इनका सफर यहीं समाप्त हो जाएगा।
दूसरी जीत की तलाश में उतरेंगी नामीबिया-नीदरलैंड
पहला मुकाबला नामीबिया और नीदरलैंड के बीच होगा। नामीबिया ने श्रीलंका को 55 रनों के बड़े अंतर से हराते हुए सभी को चौंका दिया था। नीदरलैंड ने रोमांचक मुकाबले में UAE को 3 विकेट से हराया।
नामीबिया ने इस समय सब को चौका रखा है। पिछले मुकाबले में श्रीलंका के खिलाफ नामीबिया के ऑलराउंडर्स ने मैच का पासा पलटा था। जेन फ्राईलिंक और जेजे स्मिट ने 69 रनों की पार्टनरशिप की। दोनों ने अहम मौकों पर श्रीलंका के 3 अहम विकेट भी चटकाए थे।
नीदरलैंड की गेंदबाजी शानदार रही थी। UAE के खिलाफ हुए मैच में नीदरलैंड की ओर से बास डी लीडे ने 3 ओवर में 19 रन देकर 3 विकेट लिए। वह प्लेयर ऑफ द मैच बने थे।
नामीबिया बनाम नीदरलैंड की संभावित प्लेइंग इलेवन
नामीबिया: माइकल वैन लिंगेन, दीवान ला कॉक, स्टीफन बार्ड, जान निकोल लॉफ्टी-ईटन, गेरहार्ड इरास्मस (कप्तान), जेन फ्राईलिंक, जे जे स्मिट, डेविड विसे, जेन ग्रीन (विकेटकीपर), बर्नार्ड शोल्ट्ज, बेन शिकोंगो
नीदरलैंड: मैक्स ओ’डॉड, विक्रमजीत सिंह, बास डी लीड, टॉम कूपर, कॉलिन एकरमैन, स्कॉट एडवर्ड्स (सी एंड डब्ल्यूके), रूलोफ वेन डेर मेर्वे, टिम प्रिंगल, लोगान वैन बीक, फ्रेड क्लासेन, पॉल वैन मीकेरेन
जीत के साथ वापसी करना चाहेंगी UAE और श्रीलंका
वर्ल्ड कप के छठे मैच में श्रीलंका और UAE आमने-सामने होंगे। दोनों टीमें अपना पहला मुकाबला हार चुकी हैं और अब वापसी करने की कोशिश करेगी। पिछले मुकाबले में श्रीलंका को हार झेलनी पड़ी थी। श्रीलंका की गेंदबाजी ठीक थी, लेकिन बल्लेबाजी में खराब शॉट सिलेक्शन की वजह से विकेट गिरते ही चले गए। UAE ने नीदरलैंड के खिलाफ अच्छा खेल, लेकिन मिडिल ऑर्डर में स्थिरता नहीं होने के कारण UAE बड़ा स्कोर खड़ा करने में नाकाम रही। यह देखना रोचक होगा कि दोनों टीमें अपनी कमजोरियों पर काम करके कैसे अच्छा प्रदर्शन करती हैं।
श्रीलंका बनाम UAE की संभावित प्लेइंग इलेवन
श्रीलंका: पथुम निसानका, डी गुनाथिलका, बी राजपक्षे, डी शनाका (कप्तान), डी डी सिल्वा, वानिंदु हसरंगा, करुणारत्ने, कुशल मेंडिस, महेश तीक्ष्णा , दुश्मंथा चमेरा, पीएम लियानगामगे।
UAE: सीपी रिजवान (कप्तान), चिराग सूरी, वसीम मुहम्मद, बासिल हमीद, जावर फरीद, वी अरविंद, अयान अफजल खान, काशिफ दाऊद, के मयप्पन, जहूर खान, जुनैद सिद्दीकी।
पिच गेंदबाजी के लिए अनुकूल
गीलोंग की पिच गेंदबाजी के लिए अनुकूल है। गेंदबाजों को पिच [पर बाउंस मिलेगा और बल्लेबाजों को अपनी पारी की शुरुआत में धैर्य रखना होगा। ग्राउंड की बाउंड्री बड़ी होने के कारण बल्लेबाजों को बाउंड्री मारने के लिए पावरफुल शॉट लगाने होंगे।
कब और कहां होगा मैच
नामीबिया और नीदरलैंड के बीच पहला मैच गीलोंग के कार्दिनिया पार्क स्टेडियम में सुबह 9:30 बजे खेला जाएगा। वहीं, श्रीलंका और UAE के बीच दूसरा मुकाबला दोपहर 1:30 बजे खेला जाएगा। सभी मैच स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर टेलीकास्ट होंगे।
*टाइमिंग भारतीय समय के अनुसार है*
For all the latest Sports News Click Here