टी-20 वर्ल्ड कप की सभी 16 टीमों के नाम फाइनल: जिम्बाब्वे, नीदरलैंड ने किया क्वालिफाई; भारत सहित 8 टीमें सीधे सुपर-12 में
- Hindi News
- Sports
- Cricket
- ICC Men’s T20 World Cup 2022 Netherlands Zimbabwe Qualify For 2022 T20 World Cup Netherlands, Zimbabwe Qualify
5 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
इस साल अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप के लिए नीदरलैंड और जिम्बाब्वे ने क्वॉलिफाई कर लिया है। इसके साथ ही टी-20 वर्ल्ड कप में भाग लेने वाली 16 टीमों का फैसला हो गया है। भारत सहित 8 टीमें सीधे सुपर-12 में खेलेंगी, जबकि 8 टीमों में 4 टीमें पहले राउंड के बाद सुपर-12 में पहुंचेंगी।
जिम्बाब्वे में खेले जा रहे क्वॉलिफायर बी टूर्नामेंट के पहले सेमीफाइनल में जिम्बाब्वे ने पापुआ न्यू गिनी और दूसरे सेमीफाइनल में नीदरलैंड ने USA को हरा दिया। अब ये दोनों टीमें क्वालिफायर-बी के फाइनल में आमने-सामने होंगी। इसके साथ ही जिम्बाब्वे और नीदरलैंड ने ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप के लिए क्वॉलिफाई कर लिया है। इसकी पुष्टि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने भी की है।
इससे पहले 18 से 24 फरवरी तक क्वालिफायर-ए के मुकाबले खेले गए थे। क्वालिफायर-ए से आयरलैंड और यूनाइटेड अरब अमीरात की टीमों ने टी-20 वर्ल्ड कप के लिए क्वालिफाई किया था। क्वालिफायर-ए के मुकाबले ओमान में खेले गए थे।
जिम्बाब्वे और नीदरलैंड के बीच खेला जाएगा क्वॉलिफायर बी का फाइनल
क्वॉलिफायर बी का फाइनल जिम्बाब्वे और नीदरलैंड के बीच खेला जाएगा। पहले सेमीफाइनल में जिम्बाब्वे ने पापुआ न्यू गिनी को 27 रनों से हराया। पहले बैटिंग करते हुए जिम्बाब्वे ने 20 ओवर्स में पांच विकेट खोकर 199 रन बनाए थे। जवाब में पापुआ न्यू गिनी की टीम 8 विकेट पर 172 रन ही बना सकी। वहीं दूसरे सेमीफाइनल में नीदरलैंड ने संयुक्त राज्य अमेरिका को सात विकेट से शिकस्त दी। पहले बैटिंग करते हुए अमेरिकी टीम 138 रनों पर ही ढेर हो गई। जवाब में नीदरलैंड ने एक ओवर बाकी रहते टारगेट हासिल कर लिया।
16 अक्टूबर से होगा वर्ल्ड कप का आगाज
ICC ने शुक्रवार को टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के कार्यक्रम की घोषणा कर दी है। इस कार्यक्रम के मुताबिक, भारत अपना पहला मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ 23 अक्टूबर को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेलेगा। टी-20 वर्ल्ड कप का आगाज 16 अक्टूबर से होगा, जबकि फाइनल 13 नवंबर को मेलबर्न में खेला जाएगा। टूर्नामेंट में कुल 45 मुकाबले 7 अलग-अलग शहरों एडिलेड, ब्रिसबेन, जीलोंग, होबार्ट, मेलबर्न, पर्थ और सिडनी में होंगे। 2014 की चैम्पियन श्रीलंका 16 अक्टूबर को टूर्नामेंट का ओपनिंग मैच नामीबिया के खिलाफ खेलेगी।
फ्लड लाइट्स में खेला जाएगा फाइनल मुकाबला
वर्ल्ड कप का पहला सेमीफाइनल सिडनी में 9 नवंबर और दूसरा 10 नवंबर को एडिलेड ओवल में खेला जाएगा। यह पहला मौका होगा, जब एडिलेड ओवल में वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल मुकाबला होगा। फाइनल 13 नवंबर को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में होगा। यह मुकाबला फ्लड लाइट्स में खेला जाएगा।
भारत और पाकिस्तान के साथ 12 टीमें सुपर-12 में
सुपर-12 में भारत और पाकिस्तान के अलावा न्यूजीलैंड, अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका को जगह मिली है। वहीं नामीबिया, स्कॉटलैंड, श्रीलंका और वेस्टइंडीज मुख्य ड्रॉ से पहले क्वालिफायर खेलेंगे। अन्य 4 टीमें भी क्वालिफायर में उतरेंगी।
भारत और पाकिस्तान एक ही ग्रुप में
भारत को सुपर 12 में पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका, बांग्लादेश और दो क्वालीफायर के साथ ग्रुप-2 में रखा गया है। भारत पूरे टूर्नामेंट में कुल 5 मैच खेलेगा।
For all the latest Sports News Click Here