टीम इंडिया ढाई घंटे में ऑलआउट, पिच पर सवाल: ऑस्ट्रेलियाई बोले- यह टेस्ट लायक नहीं, भारतीय एक्सपर्ट ने कहा- यहां ऐसा ही चलेगा
इंदौर13 मिनट पहले
इंदौर टेस्ट में भारतीय टीम पहली पारी में 109 रन पर ऑलआउट हो गई।
नागपुर के बाद अब इंदौर की पिच को लेकर भी सवाल उठने लगे हैं। एक्सपर्ट इसे औसत रेटिंग दे रहे हैं क्योंकि भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे तीसरे टेस्ट के पहले दिन टीम इंडिया महज ढाई घंटों में 109 रन पर सिमट गई। भारतीय बल्लेबाज ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर्स के सामने बेबस नजर आए।
दरअसल, पिच को ड्राई रखा गया और स्पिन फ्रेंडली बनाया गया। पिच पर 4.8 डिग्री का टर्न देखा गया। यह नागपुर में 2.5 डिग्री था। पहले टेस्ट के बाद नागपुर की पिच को भी लेकर कई सवाल उठाए गए थे। ऑस्ट्रेलिया की मीडिया ने कहा था कि नागपुर की पिच टेस्ट खेलने लायक नहीं है।
पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया के स्पिनर मैथ्यू कुहनेमन को 5 और नाथन लायन को तीन विकेट मिले। वहीं एक विकेट टॉड मर्फी को मिला। कुल मिलकर सभी विकेट स्पिनर्स के खाते में ही गए।
भास्कर ने पिच को लेकर एक्सपर्ट्स से बात की…….
होम एडवांटेज सब लेते हैं, लेकिन भारत थोड़ा ज्यादा लेता है – दलजीत सिंह
BCCI के पूर्व चीफ पिच क्यूरेटर दलजीत सिंह ने कहा कि टेस्ट पूरी दुनिया में धीरे-धीरे खत्म हो रहा है। भारत में आज-कल स्पिन फ्रेंडली पिच बनाने का दौर है। आगे भी ऐसा ही चलता रहेगा। बोर्ड इसे लेकर कुछ नहीं करेगा। स्पिन भारत की ताकत है। सभी टीम होम एडवांटेज पर खेलती हैं, लेकिन भारत एडवांटेज ज्यादा लेने की कोशिश करता है।
ऑस्ट्रेलियाई दिग्गजों ने जताई नाराजगी
ऑस्ट्रेलिया के प्लेयर्स नाखुश दिखे। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर मैथ्यू हेडन ने कहा- मैंने मैच शुरू होने से पहले टॉस के दौरान पिच देखी थी। यह ठीक नहीं है। पहले दिन से ही इसमें दरार आ रही है। अगर ऐसा ही है तो हमे सिर्फ 3 दिन का ही टेस्ट खेलना चाहिए। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर मार्क वॉ ने कहा- इंदौर की पिच टेस्ट खेलने लायक ही नहीं है।
मैथ्यू कुहनेमन के सीरीज में कुल 7 विकेट हो गए हैं।
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व स्पिनर ब्रैड हॉग ने फैंस से ट्विटर पर पूछा- क्या हम एक दिन का टेस्ट मैच देखेंगे?
फैंस में पिच को लेकर गुस्सा
सोशल मीडिया पर फैंस में इंदौर की पिच को लेकर नाराजगी साफ नजर आ रही है। फैंस ने ट्विटर पर मैच और पिच को ट्रोल किया। वहीं पूर्व भारतीय क्रिकेटर वसीम जाफर ने कहा कि इस पिच में इतना टर्न है कि सिर्फ शमी ही नहीं, बल्कि उमेश और सिराज को भी इस मैच में रेस्ट दिया गया है।
वसीम जाफर का ट्वीट।
For all the latest Sports News Click Here