टीम इंडिया को बड़ा झटका: फखर जमान का विकेट लेने वाले आवेश खान हो सकते हैं टीम से बाहर, दो दिन से होटल में बंद
दुबई4 मिनट पहलेलेखक: राजकिशोर
भारत और पाकिस्तान के बीच 4 सितंबर को होने वाले मैच से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है। भारतीय टीम के तेज गेंदबाज आवेश खान का प्लेइंग इलेवन का हिस्सा होना मुश्किल हो गया है। उन्हें वायरल बुखार है और वो दो दिनों से अपने होटल के कमरे से बाहर नहीं निकले हैं।
भास्कर को BCCI के एक अधिकारी ने बताया कि वो खेलने की स्थिति में नजर नहीं आ रहे हैं। मेडिकल टीम उनके साथ लगातार काम कर रही है। अगर आवेश प्लेइंग-11 का हिस्सा नहीं होते हैं तो भारतीय पेस अटैक को बड़ा नुकसान हो सकता है। वे एशिया कप में भारत के एकमात्र ऐसे गेंदबाज हैं जो 140 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से बॉलिंग कर सकते हैं। खबर में आगे जानिए कि उनकी जगह किसे टीम में मौका मिल सकता है…
आवेश खान ने पाकिस्तान के खिलाफ फखर जमान का विकेट लिया था।
पाकिस्तान के खिलाफ लिया था अहम विकेट
आवेश खान भले ही ग्रुप मैच के दोनों मुकाबलों में महंगे साबित रहे थे, लेकिन उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ फखर जमान का अहम विकेट भी लिया था। फखर भारत के खिलाफ जब-जब खेलते हैं उनका बल्ला जमकर बोलता है, ऐसे में आवेश ने टीम इंडिया को बड़ी सफलता दिलाई थी। भले ही उनकी आलोचना ज्यादा रन देने के कारण होती है, लेकिन अहम मौकों पर टीम को ब्रेक-थ्रू दिलाते हैं। इसके कारण टीम मैनेजमेंट उनपर भरोसा दिखा रही है।
एशिया कप में जसप्रीत बुमराह और हर्षल पटेल के चोटिल होने के बाद टीम मैनेजमेंट ने आवेश पर भरोसा जताया था।
समंदर के किनारे मस्ती करते हुए आए थे नजर
शुक्रवार को BCCI ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया था। वीडियो में आवेश खान विराट कोहली सहित वॉलीबॉल खेलते नजर आए थे। जसप्रीत बुमराह और हर्षल पटेल के चोटिल होने के बाद अर्शदीप सिंह और आवेश खान को भुवनेश्वर कुमार के जोड़ीदार के रूप में भारतीय टीम में चुना गया था। भुवी को छोड़कर, हालांकि, कोई भी पेसर अभी तक अपना प्रभाव छोड़ने में कामयाब नहीं हुआ है।
एशिया कप में फखर जमान का विकेट लेने के बाद जश्न मनाते टीम इंडिया के खिलाड़ी।
आवेश नहीं तो कौन होगा टीम का हिस्सा
आवेश अगर टीम से बाहर होते हैं तो दीपक चाहर प्लेइंग इलेवन का हिस्सा हो सकते हैं। दीपक रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर UAE गए हुए हैं। अगर दीपक टीम का हिस्सा होते हैं तो भारत की बल्लेबाजी भी मजबूत होगी। दीपक आखिरी ओवरों में रन भी बना सकते हैं।
For all the latest Sports News Click Here