टीम इंडिया के सामने तीन बड़े सवाल: अय्यर की जगह गिल खेलेंगे या सूर्या, तीसरा स्पिनर अक्षर या कुलदीप; कीपिंग कौन करेगा
- Hindi News
- Sports
- Cricket
- Gill Or Surya Will Play In Place Of Iyer, Third Spinner Akshar Or Kuldeep; Who Will Do The Keeping
स्पोर्ट्स डेस्क3 मिनट पहले
घर में श्रीलंका और वेस्टइंडीज के खिलाफ व्हाइट बॉल सीरीज खेलने के बाद टीम इंडिया अब टेस्ट मैच खेलने उतरने वाली है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत में ही 9 फरवरी से चार टेस्ट मैचों की सीरीज शुरू हो रही है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने के लिए यह सीरीज भारत के लिए बेहद अहम है। भारत को सीरीज में कम से 2 टेस्ट मैच जीतने ही होंगे।
पहला टेस्ट मैच शुरू होने में सिर्फ सात दिन बचे हैं और टीम इंडिया की प्लेइंग-11 भी लगभग फाइनल है। 8 खिलाड़ी ऐसे हैं जो फिट रहने की स्थिति में इस टेस्ट में जरूर खेलेंगे। रोहित शर्मा और केएल राहुल का ओपनिंग करना पक्का है। तीसरे नंबर पर पुजारा और चौथे नंबर पर विराट कोहली उतरेंगे। पांचवें और छठे नंबर के लिए दो-दो जोड़ी खिलाड़ियों के बीच होड़ है। इसकी चर्चा आगे करेंगे। नंबर 7 पर रवींद्र जडेजा और नंबर 8 पर रविचंद्रन अश्विन का खेलना तय है। ये दोनों टीम के दो प्रमुख स्पिनर हैं। नंबर 9 के लिए दो विकल्प हैं। नंबर-10 पर मोहम्मद शमी और नंबर 11 पर मोहम्मद सिराज का खेलना तय माना जा रहा है।
तीन पोजीशन ऐसे है जहां अब तक नाम फाइनल नहीं हैं। नंबर 5 पर चोटिल श्रेयस अय्यर की जगह सूर्यकुमार यादव खेलेंगे या शुभमन गिल। नंबर-6 पर बतौर विकेटकीपर ईशान किशन खेलेंगे या केएस भरत। इनके अलावा नंबर-9 पर अक्षर पटेल होंगे या कुलदीप यादव। तीसरे स्पिनर के तौर पर इन्हीं दोनों में से किसी एक की जगह बनती है।
टीम इंडिया से जुड़े इन 3 सवालों को लेकर भास्कर ने मौजूदा रणजी चैंपियन टीम मध्य प्रदेश के कोच रहे चंद्रकांत पंडित से बात की। पंडित IPL में कोलकाता नाइट राइडर्स के भी कोच बनाए गए हैं। वे भारतीय टीम के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज भी रहे हैं और 1987 वर्ल्ड कप में खेल भी चुके हैं।
सबसे पहले ग्राफिक में देखें भारत में खेले गए पिछले 10 टेस्ट के नतीजे किस दिन निकले…
कुलदीप खेलेंगे या अक्षर?
चंद्रकांत पंडित ने कहा, ‘मैं कुलदीप के साथ जाऊंगा, क्योंकि उनकी चाइनामैन बॉलिंग टीम को एक वैराइटी देती है। जबकि अक्षर पटेल बैटिंग भी कर लेते हैं। लेकिन, अक्षर की गेंदबाजी और प्लेइंग स्टाइल रवींद्र जड़ेजा जैसा ही है है। ऐसे में मुझे लगता है कि कुलदीप को मौका देना ही ठीक रहेगा। हां, अगर पिच में स्पिनर्स को ज्यादा ही मदद है तो अक्षर-कुलदीप दोनों को ही मौका दिया जा सकता है।
आंकड़े क्या कहते हैं?
भारत में अक्षर और कुलदीप के आंकड़ों की तुलना करें तो पिछले कुछ समय में अक्षर पटेल ने अश्विन, जडेजा और कुलदीप यादव तीनों से बेहतर परफॉर्म किया है। भारत में खेले 6 टेस्ट में उनके नाम महज 12.43 की औसत से 39 विकेट हैं। इनमें उन्होंने 5 बार 5 विकेट झटके।
वहीं, कुलदीप यादव ने भारत में खेले 4 टेस्ट में 23.81 की औसत से 16 विकेट लिए हैं। यानी अक्षर जहां 12-13 रन देने में ही एक विकेट ले लेते हैं। वहीं, कुलदीप 23-24 रन खर्च करते हैं।
कुलदीप बेहतरीन फॉर्म में
कुलदीप यादव ने पिछले कुछ महीनों में बेहतरीन खेल दिखलाया है। बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में वे मैन ऑफ द मैच रहे थे। हालांकि, इसके बावजूद उन्हें दूसरे टेस्ट से ड्रॉप कर दिया गया। इसके बाद कुलदीप ने श्रीलंका और न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू व्हाइट बॉल सीरीज में प्रभावशाली प्रदर्शन किया है। इसके अलावा रिस्ट स्पिनर होना भी कुलदीप के पक्ष में जाता है। रवींद्र जडेजा के रूप में टीम के पास पहले से ही एक लेफ्ट आर्म स्पिनर मौजूद है। इसलिए अगर कुलदीप को प्लेइंग-11 में रखा जाता है तो बॉलिंग में टीम के पास ज्यादा वेराइटी होगी। ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज रिस्ट स्पिनर के खिलाफ स्ट्रगल करते हैं।
नंबर-5 पर सूर्यकुमार बेहतर विकल्प
टीम इंडिया के रेगुलर मिडिल ऑर्डर बैटर श्रेयस अय्यर चोटिल हो कर पहले टेस्ट से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह किसे मौका मिलना चाहिए, इस पर चंद्रकांत पंडित ने कहा, ‘वैसे तो मेरी पहली पसंद श्रेयस अय्यर हैं। लेकिन, उनकी गैरमौजूदगी में मैं सूर्यकुमार यादव के साथ जाऊंगा।
पंडित बोले, ‘सूर्या ने भी खूब डोमेस्टिक क्रिकेट खेला है। मुझे लगता है अब समय आ गया है कि सूर्या को भी लंबे फॉर्मेट में मौका दिया जाए। वह टी-20 और वनडे में तो अच्छा प्रदर्शन करते हुए रेगुलर टीम का हिस्सा हैं ही। ऐसे में टीम मैनेजमेंट को उसके बारे में सोचने की जरूरत है।’
सूर्या को गिल से मिल रही तगड़ी चुनौती
शुभमन गिल इस समय अपने करियर की बेस्ट फॉर्म में चल रहे हैं। वनडे में चार मैचों में तीन शतक जमाने के बाद उन्होंने टी-20 में भी शतक ठोक दिया है। बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भी उन्होंने शतक जमाया था। ऐसे में कई एक्सपर्ट यह सुझाव दे रहे हैं कि नंबर-5 पर गिल को मौका मिलना चाहिए। उनकी शानदार फॉर्म में जाया नहीं होने देना चाहिए। गिल ने भारत के लिए 13 टेस्ट में 32 की औसत से 736 रन बनाए हैं। इनमें उन्होंने एक शतक और 4 अर्धशतक लगाए हैं। वहीं, फर्स्ट क्लास क्रिकेट के 40 मैचों में उन्होंने 53.87 की औसत से 3278 रन बनाए हैं। इनमें 9 शतक और 16 अर्धशतक भी लगाए। सूर्यकुमार यादव ने अभी टेस्ट में डेब्यू नहीं किया है।
पंत की जगह विकेटकीपिंग कौन करेगा?
विकेटकीपर बैटर ऋषभ पंत कार एक्सीडेंट में घायल होने के बाद हॉस्पिटल में एडमिट हैं। वह लंबे समय तक क्रिकेट नहीं खेल सकेंगे। उनकी जगह टीम इंडिया में ईशान किशन और केएस भरत बतौर विकेटकीपर शामिल किए गए हैं। विकेटकीपर के सवाल पर चंद्रकांत पंडित ने कहा, ‘ऋषभ तेजी से रन बनाते थे। उनके स्टाइल की क्रिकेट ईशान खेल सकते हैं। लेकिन, ईशान ने सीमित फॉर्मेट ही खेला है। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उनका एक्सपीरियंस कम है। केएस भरत स्पेशलिस्ट विकेटकीपर हैं। स्पिन फ्रेंडली विकेट पर टीम को स्पेशलिस्ट कीपर की जरूरत है, न कि बैटर की। ऐसे में मैनेजमेंट केएस भरत के साथ जा सकता है।’
आंकड़े क्या कहते हैं?
किशन और भरत दोनों ने ही अब तक भारत के लिए टेस्ट डेब्यू नहीं किया है। किशन ने लिमिटेड ओवर्स क्रिकेट जरूर खेला है। दोनों के फर्स्ट क्लास क्रिकेट एक्सपीरियंस की बात करें तो करीब-करीब एक जैसी परफॉर्मेंस ही देखने को मिलती है। 86 मैच में भरत ने करीब 38 की औसत से 4707 रन बनाए हैं। वहीं, किशन ने 48 मैचों में करीब 38 की ही औसत से 2985 रन बनाए।
पंत विकेटकीपिंग के अलावा टीम में अटैकिंग बैटर के रूप में भी शामिल थे। भारत की स्पिनिंग ट्रैक पर अगर टीम मैनेजमेंट तेजी से रन बनाने वाले बैटर के पीछे जाएगी तो वह किशन को चुनेगी। वहीं, स्पेशलिस्ट कीपर के रूप में भरत ही एकमात्र ऑप्शन हैं।
भारत आ चुकी है ऑस्ट्रेलियन टीम
ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट टीम मंगलवार को भारत पहुंच गई। टीम बेंगलुरु में रुककर प्रैक्टिस करेगी। फिर 4 दिन बाद नागपुर जाएगी, जहां 9 फरवरी से पहला टेस्ट होना है। टेस्ट सीरीज से पहले टीम ने भारत में प्रैक्टिस मैच खेलने से मना कर दिया। टीम के उप कप्तान स्टीव स्मिथ ने कहा कि पिछली बार हमने प्रैक्टिस गेम खेला था। लेकिन, उन्हें ग्रीन टॉप विकेट पर प्रैक्टिस करा दी गई। इसलिए इस बार हम प्रैक्टिस गेम नहीं खेलेंगे और टीम प्रैक्टिस ही करते हुए सीधा टेस्ट मैच खेलेंगे।
स्मिथ पिछले भारत दौरे पर ऑस्ट्रेलिया के कप्तान थे। तब उन्होंने 111 और 178 रन की नॉटआउट पारी खेल कर टीम को एक टेस्ट मैच जिताया था और एक ड्रॉ भी कराया था। हालांकि, भारत वह सीरीज 2-1 से जीता था। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की बात करें तो 14 मैचों में उन्होंने 1742 रन बनाए हैं। ऐसे में भारत के सामने सबसे बड़ी चुनौती स्टीव स्मिथ ही होंगे।
यहां देखें पहले टेस्ट के लिए दोनों टीमों का स्क्वॉड…
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन (कीपर), केएस भरत (कीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव और जयदेव उनाडकट।
ऑस्ट्रेलिया: पैट कमिंस (कप्तान), स्टीव स्मिथ, उस्मान ख्वाजा, ट्रेविस हेड, मार्नस लाबुशेन, डेविड वॉर्नर, मैट रेन्शॉ, एलेक्स केरी (कीपर), पीटर हैंड्सकॉम्ब (कीपर), कैमरून ग्रीन, एश्टन एगर, नाथन लायन, टॉड मर्फी, मिचेल स्वेप्सन, मिचेल स्टार्क, स्कॉट बॉलैंड, जोस हेजलवुड और लांस मॉरिस।
For all the latest Sports News Click Here