टीम इंडिया के लिए जल्द खेलेंगे उमरान: इयान चैपल बोले – भारत के चयनकर्ता नहीं कर पाएंगे स्पीड स्टार की अनदेखी
- Hindi News
- Sports
- Cricket
- Ipl
- IPL 2022: Ian Chaipal Says Umran Malik Can Not Be Ignored For Too Long By Indian Selectors; Umran Malik, Fastest Ball
मुंबईएक घंटा पहले
मशहूर क्रिकेट कमेंटेटर इयान चैपल ने स्पीड स्टार उमरान मलिक को लेकर बड़ा बयान दिया है। चैपल का कहना है कि इंडियन टीम मैनेजमेंट ने बीते कुछ वर्षों में जरूर तेज गेंदबाजों का पूल तैयार किया है लेकिन आने वाले समय में उमरान मलिक की पेस की अनदेखी कर पाना उनके लिए काफी मुश्किल होगा।
चैपल की बात को विश्व क्रिकेट में बेहद सम्मान दिया जाता है। क्रिकइन्फो से ऑस्ट्रेलियाई टीम के पूर्व कप्तान कहते हैं कि IPL की बदौलत इंडियन क्रिकेट में कई बेहद शानदार तेज गेंदबाज निकल कर आए हैं और यह सिलसिला बदस्तूर जारी है। चैपल मानते हैं कि IPL देखने वालों की जुबान पर अभी सिर्फ उमरान का नाम है।
उमरान के पहले वाली पीढ़ी को चैपल देते हैं इडियन बॉलिंग चेंज का क्रेडिट
चैपल मानते हैं कि एक ऐसी दुनिया जहां तेज गेंदबाजों को सिर-आंखों पर बिठाया जाता है, टीम इंडिया उस रेस में आगे बढ़ती नजर आ रही है। इस वक्त इंडिया विश्व क्रिकेट में बड़ी ताकत है। अगर वह यूं ही संकल्पशक्ति के साथ खेलती रही, तो आने वाले वक्त में लीडिंग टीम बनी रहेगी।
चैपल का मत है कि टीम इंडिया का तेज गेंदबाजों का भंडार दूसरी टीमों के जलन की वजह बन सकता है। इयान चैपल जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज जैसे फास्ट बॉलर्स को टीम इंडिया के ओवरसीज में बढ़ते रुतबे का क्रेडिट देते हैं। साथ ही वह इस उपलब्धि के लिए ईशांत शर्मा, उमेश यादव और शार्दूल ठाकुर की भूमिका को भी सराहते हैं।
पहले काफी खिलाड़ी मुश्किल कंडीशंस में हथियार डाल देते थे
चैपल ने 1969 में भारत का दौरा किया था। वह मानते हैं कि अब दौर गया, जब कुछ भारतीय खिलाड़ी मुश्किल परिस्थिति में हथियार डाल देते थे और नॉन प्लेइंग प्लेयर बन जाते थे। एक वक्त था जब कुछ इंडियन प्लेयर सिर्फ टेस्ट साइड में आकर ब्लेजर, स्वेटर और कैप पहनते थे। अब ऐसी भारतीय टीम का निर्माण हो गया है, जिसे किसी भी परिस्थिति में हरा पाना बेहद मुश्किल है।
हालांकि पहले टीम इंडिया के पास नाम के तेज गेंदबाज हुआ करते थे, जिनके पास पेस की कमी होती थी। इसके बाद आईपीएल आया, जिसने मौजूदा पेस बॉलर्स को सामने लाया। अब भारत के पास स्ट्रांग बैटिंग, खतरनाक बॉलिंग और धारदार गेंदबाजी आक्रमण है। चैपल का यह बयान बताने को काफी है कि दुनिया उमरान को कितने कौतूहल भरी निगाहों से देख रही है।
For all the latest Sports News Click Here