टीम इंडिया के खिलाफ खेलेंगे पंत, पुजारा: काउंटी टीम लीसेस्टरशर के खिलाफ प्रैक्टिस मैच आज से, एक टीम से खेलेंगे 13 खिलाड़ी
- Hindi News
- Sports
- Four day Practice Match Against County Team Leicestershire From Today, 13 Players Will Play From One Team
मुंबईकुछ ही क्षण पहले
- कॉपी लिंक
![टीम इंडिया के खिलाफ खेलेंगे पंत, पुजारा: काउंटी टीम लीसेस्टरशर के खिलाफ प्रैक्टिस मैच आज से, एक टीम से खेलेंगे 13 खिलाड़ी टीम इंडिया के खिलाफ खेलेंगे पंत, पुजारा: काउंटी टीम लीसेस्टरशर के खिलाफ प्रैक्टिस मैच आज से, एक टीम से खेलेंगे 13 खिलाड़ी](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2022/06/23/_1655951800.jpg)
टीम इंडिया के चार खिलाड़ी अंग्रेजों के लिए खेलते नजर आएंगे। इनमें ऋषभ पंत, चेतेश्वर पुजारा, जसप्रीत बुमराह और प्रसिद्ध कृष्णा शामिल हैं। जी, हां। आप सही पढ़ रहे हैं।
दरअसल, ये सभी खिलाड़ी गुरुवार 23 जून से एजबेस्टन में चार दिवसीय प्रैक्टिस मैच में काउंटी क्लब लीसेस्टरशर की टीम में शामिल किए गए हैं। यह मैच अप्टनस्टील काउंटी ग्राउंड में खेला जाएगा। मुकाबला 3:00 बजे शुरू होगा।
हिट मैन के नाम से जाने वाले रोहित शर्मा के नेतृत्व में टीम इंडिया इस समय इंग्लैंड दौरे पर है। टीम को वहां एक टेस्ट, तीन वनडे और तीन टी-20 मुकाबले खेलने हैं। 1 जुलाई से शुरू होने जा रहे टेस्ट से पहले भारतीय टीम प्रैक्टिस मैच खेल रही है। यह वही टेस्ट है, जिसे पिछले साल कोरोना के कारण आगे बढ़ाना पड़ा था।
सीरीज में 2-1 से बढ़त पर है टीम इंडिया
भारतीय टीम टेस्ट सीरीज में 2-1 से आगे है। एक मुकाबला ड्रॉ रहा। टीम इंडिया के खिलाड़ियों के लीसेस्टरशर में शामिल करने से टीम इंडिया के सभी खिलाड़ियों को पर्याप्त अभ्यास करने करने का मौका मिलेगा। वर्कलोड मैनेजमेंट को देखते हुए दोनों टीमों की तरफ से 13-13 खिलाड़ी खेलेंगे।
सैनी, नागरकोटी और सिमरजीत नेट बॉलर
भारतीय चयनकर्ताओं ने इंग्लैंड दौरे के लिए नवदीप सैनी, कमलेश नागरकोटी और सिमरजीत सिंह को बतौर नेट बॉलर टीम इंडिया के साथ जोड़ने का फैसला किया है। सैनी और नागरकोटी इस समय टीम के साथ ही हैं। वहीं, सिमरजीत सिंह जल्द ही जुड़ने वाले हैं।
यह है टीम
लीसेस्टरशर:
सैमुअल इवांस (कप्तान), रेहान अहमद, सैमुअल बैट्स (विकेटकीपर), नाथन बॉली, विली डेविस, जो एविसन, लुईस किंबर, एविडिने स्कंदे, रोमन वालकेर, चेतेश्वर पुजारा, ऋषभ पंत, जसप्रीत बुमराह और प्रसिद्ध कृष्णा।
भारत:
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, हनुमा विहारी, श्रीकर भरत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, शार्दूल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और उमेश यादव।
For all the latest Sports News Click Here