टीम इंडिया की हार पर पूर्व कोच का नजरिया: रवि शास्त्री बोले- चिंता की क्या बात, हर मैच नहीं जीत सकते; मैंने नहीं देखा अफ्रीका के साथ टीम इंडिया का मैच
7 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने कोहली की कप्तानी में एक भी वर्ल्ड कप नहीं जीत पाने का बचाव करते हुए कहा है कि खिलाड़ी का आंकलन उसके खेल और उसके खेल में योगदान से होना होना चाहिए। उन्होंने कहा एक कप्तान का आंकलन आईसीसी खिताब के आधार पर नहीं होना चाहिए। कई बड़े खिलाड़ियों ने वर्ल्डकप नहीं जीता। इससे क्या हुआ। राहुल द्रविड़, सौरव गांगुली, अनिल कुंबले ने भी नहीं जीता, तो क्या उन्हें खराब खिलाड़ी कहेंगे। शास्त्री ने सवालिया लहजे में कहा कि भारत के पास कितने वर्ल्डकप विजेता कप्तान हैं। सचिन तेंदुलकर ने 6 वर्ल्ड कप के बाद खिताब जीता।
साउथ अफ्रीका दौरे में सीरीज के हार से चिंता की कोई बात नहीं
टीम इंडिया के साउथ अफ्रीका दौरे से पहले अफ्रीकी टीम को कमजोर माना जा रहा था। यह उम्मीद जताई जा रही थी, कि भारत आसानी से टेस्ट सीरीज और वनडे सीरीज पर कब्जा जमा लेगा। भारत को 3 टेस्ट मैचों की सीरीज में 2-1 से और 3 मैचों की वनडे सीरीज में 3-0 से हार का सामना करना पड़ा।
शास्त्री ने कहा- एक सीरीज हारने के बाद लोग आलोचना करने लगते हैं। लेकिन आप हर मैच नहीं जीत- सकते हैं। जीत-हार चलती रहती है। भारत के पिछले कुछ सालों का रिकॉर्ड देखा जाए, तो भारत की जीत प्रतिशत 65 रहा है। ऐसे में टीम इंडिया को चिंता करने की जरूरत नहीं है, बल्कि विपक्षी टीम को चिंता करना चाहिए।
इस साल 3 टीमें करेंगी भारत का दौरा
भारत को इस साल अफगानिस्तान, वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे घरेलू सीरीज खेलना है। ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के साथ वनडे के साथ टेस्ट सीरीज भी खेलना है।
अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के मैच भी नहीं देखा
शास्त्री ने विराट की कप्तानी छोड़ने के बाद उनके व्यवहार में आए परिवर्तन को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज की एक गेंद भी नहीं देखी, लेकिन मुझे नहीं लगता है कि विराट कोहली में बहुत अधिक बदलाव आया होगा।
विराट के फैसले का सम्मान करना चाहिए
शास्त्री ने कोहली के टेस्ट टीम से इस्तीफा देने के सवाल पर कहा कि यह उनके फैसले का सम्मान किया जाना चाहिए। दरअसल विराट ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में मिली 1-2 से हार के बाद टेस्ट कप्तानी पद छोड़ने की घोषणा की थी। इससे पहले टी-20 के कप्तानी छोड़ने के कोहली के फैसले के बाद उनसे वनडे की भी कप्तानी भी छीन ली गई और रोहित शर्मा को टी-20 के साथ वनडे की जिम्मेदारी सौंपी गई थी।
शास्त्री ने आगे कहा कि अतीत में भी बहुत से खिलाड़ियों ने अपने खेल और बल्लेबाजी पर ध्यान देने के लिए कप्तानी छोड़ दी थी। इसमें सचिन तेंदुलकर, सुनील गवास्कर और महेंद्र सिंह धोनी शामिल हैं। अब इसमें कोहली भी शामिल हो गए हैं।
For all the latest Sports News Click Here