टीम इंडिया की विकेट कीपर के रूम में चोरी: तानिया भाटिया का कैश, कार्ड, घड़ियां और आभूषण से भरा बैग ले गए बदमाश
लंदनकुछ ही क्षण पहले
- कॉपी लिंक
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की विकेट कीपर तानिया भाटिया के होटल रूम में चोरी हो गई है। चोर उनके रूम से कैश, कार्ड, घड़ियां और आभूषण से भरा मेरा बैग ले गए हैं। चौकाने वाली बात यह है कि यह घटना एक मल्टी नेशनल होटल के रूम में हुई है।
24 साल की इस विकेट कीपर बल्लेबाज ने एक सोशल पोस्ट में अपने फैंस के साथ यह जानकारी साझा की। उन्होंने एक पोस्ट करते हुए लिखा कि ‘मैरियट होटल मैनेजमेंट से हैरान और निराश हूं। मेरे कमरे में चोरी हो गई। कैश, कार्ड, घड़ियां और आभूषण से भरा मेरा बैग चुरा लिया गया है। मैरियट होटल में कोई व्यव्स्था नहीं है। इस मामले की शीघ्र जांच और समाधान की उम्मीद है। इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड के पसंदीदा होटल में इस तरह की घटना अचरज से भरी है। आशा है कि वे भी संज्ञान लेंगे।
बता दें कि टीम इंडिया एक दिन पहले ही इंग्लैंड दौरे से लौटी है। तानिया को दौरे में एक भी वनडे या टी-20 मुकाबला खेलने का मौका नहीं मिला था।
अब देखिए तानिया का इंटरनेशनल करियर…
इंग्लैंड में पहली बार क्लीन स्वीप किया
टीम इंडिया ने इंग्लैंड में पहली बार क्लीन स्वीप किया है। उसे 3 मैचों की वनडे सीरीज में 3-0 की जीत मिली है। भारतीय टीम ने आखिरी मुकाबला 16 रनों से अपने नाम किया है। लॉर्ड्स में 24 सितंबर को टीम ने पहले खेलते हुए 169 रनों का स्कोर बनाया। उसके बाद इंग्लिश बल्लेबाजों को 43.3 ओवर में 153 रन पर आउट कर दिया। ओपनर स्मृति मंधाना ने 50 रन बनाए। जबकि दीप्ति शर्मा ने नाबाद 68 रनों की पारी खेली। पूजा वस्त्राकर ने 22 रन जोड़े। इंग्लैंड की गेंदबाज केट क्रॉस को चार सफलताएं मिली। जवाब में मेजाबान टीम से 8वें नंबर की बल्लेबाज डेन चार्ली ने सबसे ज्यादा 48 रन बनाए। उन्हें दीप्ति शर्मा ने अश्विन की तर्ज पर मांकडिंग आउट किया।
मांकडिंग के कारण चर्चा में रही सीरीज
वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला भारतीय स्पिनर दीप्ति शर्मा के मांकडिंग विवाद के कारण भी चर्चा में रहा। दीप्ति चार्ली को मांकडिंग रन आउट किया। इस स्टुअर्ट ब्रॉड सहित कई इंग्लिश क्रिकेटर्स ने दीप्ति की निंदा की। ऐसे में भारतीय खिलाड़ी और फैंस उनके सपोर्ट में आ गए। फिर बयानबाजी ने मांकडिंग के फेयर और अनफेयर की चर्चा को तेज कर दिया। इस क्रिकेट जगह दो गुटों में बंट गया।
झूलन ने खेला था आखिरी मुकाबला
यह महान तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी का आखिरी इंटरनेशनल मुकाबला भी था। इस मैच में तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी ने दो विकेट लिए थे। उन्होंने दस ओवर में महज 30 रन खर्च किए। झूलन ने कैपसी और क्रॉस को आउट किया।
For all the latest Sports News Click Here