टीम इंडिया का लाजवाब प्रदर्शन: मिताली की सेना ने भव्य जीत में तोड़े कई रिकॉर्ड
- Hindi News
- Sports
- Cricket
- India Vs West Indies Women’s WC Match Record Update Mithali Raj, Smriti Mandhana, Harmanpreet Kaur
12 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
टीम इंडिया की वनडे कप्तान मिताली राज ने शनिवार को आईसीसी वर्ल्ड कप के सर्वाधिक मुकाबलों में कप्तानी करने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया । ऐसा करके उन्होंने पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान बेलिंडा क्लार्क को पीछे छोड़ दिया ।
मिताली के नाम नया कीर्तिमान
39 वर्षीय मिताली ने अबतक 24 वर्ल्ड कप मुकाबलों में हिंदुस्तान की कमान संभाली है , जिनमें भारत 14 दफे जीता है । 8 मैच टीम हार गई और 1 मुकाबला बगैर परिणाम के खत्म हो गया । जैसे ही मिताली ने विंडीज के खिलाफ महत्वपूर्ण मुकाबले के लिए मैदान पर कदम रखा , यह अद्भुत रिकॉर्ड उनके नाम हो गया । 155 रनों की जीत के साथ टीम ने इस अवसर को यादगार बना दिया ।
सबसे ज्यादा वर्ल्ड कप खेलने वाले खिलाड़ी
यह भी दिलचस्प है कि मिताली और बेलिंडा क्लार्क ही केवल ऐसी 2 खिलाड़ी हैं जिन्होंने 2 से ज्यादा वर्ल्ड कप में अपने देश की कप्तानी की है । बीते रविवार को मिताली केवल तीसरी खिलाड़ी और पहली महिला खिलाड़ी बन गईं , जिन्होंने 6 वर्ल्ड कप खेले हैं । अन्य 2 खिलाड़ियों में जावेद मियांदाद और क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर का नाम शामिल है ।
शतकों के शिखर पर हरमन
वेस्टइंडीज पर दर्ज की गई बड़ी जीत में हरमनप्रीत कौर ने भी एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया । 3 शतकों के साथ हरमन विश्व कप में भारत की ओर से सबसे अधिक शतक लगाने वाली महिला बन गईं । उनके अलावा मिताली राज और स्मृति मंधाना ने भी वर्ल्ड कप में 2-2 शतक लगाने का कारनामा किया है।
सबसे बड़ी पार्टनशिप
स्मृतिऔर हरमनप्रीत ने विंडीज के खिलाफ मुकाबले में 184 रनों की मैच विनिंग पार्टनरशिप की , जो वनडे इतिहास में भारतीय महिलाओं द्वारा चौथे विकेट के लिए की गई सबसे बड़ी साझेदारी है ।
झूलन का शानदार प्रदर्शन
मिताली के रिकॉर्ड के अलावा 39 वर्षीय झूलन गोस्वामी ने भी वनडे वर्ल्ड कप में अपना 40वां शिकार कर कमाल कर दिया । ऐसा करके उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई लिन फुल्सटन के द्वारा विश्व कप में लिए गए सबसे ज्यादा 39 विकेटों का रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया । चकदा एक्सप्रेस के नाम से मशहूर झूलन गोस्वामी की इस उपलब्धि पर हर तरफ उल्लास का माहौल है ।
For all the latest Sports News Click Here