ज्यादा मैच… बबल ब्रेक, चोट के कारण बदले कप्तान: 8 महीने में 6 कप्तान बदलने पर द्रविड़ का बयान, बोले- पंत बैटिंग लाइन का हिस्सा
मुंबई9 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
टीम इंडिया के कोच राहुल द्रविड़ ने अपनी टीम के कप्तानों पर लगातार हो रहे बदलाव पर बड़ा बयान दिया है। पूर्व भारतीय कप्तान ने रविवार को बेंगलुरू में बारिश के कारण रद्द हुए पांचवें टी-20 मुकाबले से पहले कप्तानों के बदलाव, पंत की बैटिंग जैसे भारतीय क्रिकेट के कई पहलुओं पर स्टार स्पोर्ट्स बात की। आइए जानते हैं क्या कहा भारतीय कोच ने…
कप्तानों के बदलाव पर… इतने कप्तान बदले की कोई योजना नहीं थी
49 साल के इस पूर्व क्रिकेटर ने कहा- ‘मैंने आठ महीने में टीम इंडिया के 6 कप्तानों के बदलने की योजना नहीं बनाई थी। लेकिन, कोरोना के कारण हमें ग्रुप के अंदर ज्यादा कप्तान तैयार करने का मौका मिला है।’ द्रविड ने कहा- ‘यह चुनौतीपूर्ण भी था, लेकिन हम जितने मैच खेल रहे हैं, यह उसकी वजह से हुआ है।’
अफ्रीका में मिली हार पर… यह निराशाजनक था
साउथ अफ्रीका में मिली वनडे और टेस्ट सीरीज की हार पर राहुल द्रविड़ ने कहा- ‘यह निराशाजनक था। इसलिए टीम हर पहलू में बेहतर होने की कोशिश में जुटी है।’
IPL से मिली पेस बैटरी पर… भारतीय क्रिकेट के लिए अच्छे संकेत
द्रविड़ ने कहा- ‘हमारा सफेद गेंद का क्रिकेट अच्छा है, इससे टीम का जज्बा झलकता है। आईपीएल के दौरान तेज गेंदबाजी प्रतिभाएं देखना शानदार था, विशेषकर कुछ गेंदबाज काफी रफ्तार से गेंदबाजी कर रहे थे। द्रविड़ ने कहा, ‘काफी युवाओं को अपना कौशल दिखाने का मौका मिला और काफी ने अच्छा किया जो भारतीय क्रिकेट के लिए काफी अच्छा संकेत है(’
ऋषभ पंत की कप्तानी और फार्म पर… बैटिंग लाइन का हिस्सा रहेंगे
पंत की कप्तानी और फॉर्म पर कोच बोले कि जब आप खिलाड़ियों से बीच के ओवर में अधिक अटैकिंग क्रिकेट खेलने और खेल को अलग स्तर पर ले जाने के लिए कहते हैं तो कई बार एक दो मैच के आधार पर निर्णय लेना मुश्किल हो जाता है। मुझे लगता है कि उनका आईपीएल शानदार गया है, उनका औसत भले ही अच्छा ना हो, मगर उनका स्ट्राइकरेट कमाल का है। वह अपने खेल को ऊपर की ओर ले जाना चाहता है जहां वह तीन साल पहले था। हम उम्मीद कर रहे हैं कि वह इंटरनेशनल लेवल पर भी वहीं काम करें। इस प्रक्रिया में उनके कुछ मैच खराब जा सकते हैं।
पर वे बैटिंग लाइन-अप का अभिन्न अंग रहेंगे। हमें पता है उसके पास क्या करने की ताकत है। तथ्य यह है कि वह बाएं हाथ का बल्लेबाज है और बीच के ओवर में वो हमारे लिए काफी अहम है। उसने हमारे लिए कई अच्छी पारियां खेली है, वह खुद भी और बड़ी पारियां खेलना चाहता है। हमारे लिए, वह निश्चित रूप से अगले कुछ महीनों में हमारी योजनाओं का एक बहुत बड़ा हिस्सा है।
For all the latest Sports News Click Here