जो रूट ने इंग्लैंड टेस्ट टीम की कप्तानी छोड़ी: रूट की कप्तानी में आखिरी 17 मुकाबलों में केवल 1 जीत सका था इंग्लैंड, अब खिलाड़ी के रूप में टीम से जुड़े रहेंगे
इंग्लैंड11 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
इंग्लैंड के सबसे सफल टेस्ट कप्तान जो रूट ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। 2017 में एलस्टेयर कुक के कप्तानी छोड़ने के बाद जो रूट ने यह जिम्मेदारी संभाली थी। इंग्लैंड के लिए उन्होंने 64 टेस्ट मैचों में कप्तानी की, जिनमें 27 बार टीम जीती।
रूट की कप्तानी के दौरान आखिरी 17 टेस्ट मुकाबलों में इंग्लैंड केवल एक मैच जीत सका था। वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज की हार के बाद उन्होंने कप्तानी छोड़ने का निर्णय लिया। रूट ने अपने बयान में कहा है- मैं देश के लिए खेलना जारी रखूंगा और आगे आने वाले कप्तान की मदद को हमेशा तैयार रहूंगा।
एशेज हार के बाद बर्खास्त हो चुके थे कोच
इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली मशहूर एशेज सीरीज में 0-4 की हार झेलने के बाद रूट को कप्तानी से हटाने की मांग तेज हो गई थी। इंग्लैंड के कई पूर्व खिलाड़ी रूट की कप्तानी की आलोचना कर रहे थे। एशेज सीरीज के बाद वेस्टइंडीज के दौरे पर गई इंग्लिश टीम भी 0-1 से सीरीज गंवा बैठी। इसके बाद लगभग तय हो गया था कि रूट का टेस्ट कप्तानी करियर अब समाप्ति की ओर है।
इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने इसी साल फरवरी में कोच क्रिस सिल्वरवुड को बर्खास्त किया था। इसका कारण भी एशेज सीरीज और 2021 में टीम का खराब प्रदर्शन रहा था। इसके बाद से ही समझा जा रहा था कि अगली बारी रूट की है।
रूट ने बताया करियर का सबसे चुनौतीपूर्ण फैसला
जो रूट ने अपनी कप्तानी छोड़ने पर कहा, ‘वेस्टइंडीज से लौटने के बाद मैंने इंग्लैंड टेस्ट टीम की कप्तानी छोड़ने का मन बना लिया था। यह मेरे करियर का लिया गया अब तक का सबसे मुश्किल फैसला है। इसके लिए मैंने अपने परिवार और करीबियों से बात की और फिर इस निर्णय पर पहुंचा। मैं जानता हूं कि कप्तानी छोड़ने का यह सही समय है। मैं अपने देश के लिए खेला और पिछले 5 सालों तक टीम की कप्तानी की, इस पर मुझे गर्व है। मैंने जो भी किया, यह मेरे लिए एक सम्मान की बात है।’
For all the latest Sports News Click Here