जोगिंदर शर्मा ने इंटरनेशनल क्रिकेट से लिया रिटायरमेंट: टी-20 वर्ल्ड कप 2007 में फेंका था फाइनल ओवर, 39 साल की उम्र में गेम को कहा अलविदा
नई दिल्लीएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
भारत के 2007 के टी20 वर्ल्ड कप विजेता जोगिंदर शर्मा ने शुक्रवार को इंटरनेशनल और डोमेस्टिक क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से रिटायरमेंट ले लिया। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सचिव को लिखे पत्र में, क्रिकेटर बने पुलिस अधिकारी जोगिंदर ने बोर्ड, हरियाणा क्रिकेट एसोसिएशन, चेन्नई सुपर किंग्स और हरियाणा सरकार को शुक्रिया किया। जोगिंदर ने इंस्टाग्राम पर चिट्ठी का फोटो शेयर किया। जोगिंदर ने लिखा – आज में इंटरनेशनल और डोमेस्टिक क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास की घोषणा करता हूं।
2007 के बाद टीम में मौका नहीं मिला
टी-20 वर्ल्ड कप के खिताबी मुकाबले का आखिरी ओवर डालने वाले जोगिंदर शर्मा महज 4 गेंदों में देश के हीरो बन गए थे। यह अफसोस की बात रही कि जोगिंदर को उस फाइनल मुकाबले के बाद कभी कोई इंटरनेशनल मैच खेलने का मौका नहीं मिला। हालांकि उन्होंने डोमेस्टिक क्रिकेट खेलना जारी रखा।
जोगिंदर शर्मा अक्टूबर 2007 में हरियाणा पुलिस में शामिल हुए। इस समय हरियाणा के कुरुक्षेत्र जिले के पिहोवा में स्थित पुलिस सुप्रिटेंडेंट हैं।
2017 में खेला था आखिरी मैच
जोगिंदर ने 2017 में आखिरी बार डोमेस्टिक मैच खेला था। उन्होंने, पंजाब के खिलाफ हरियाणा से विजय हजारे ट्रॉफी में मैच खेला था। इसमें उन्होंने 7 ओवर फेंके थे। इसके बाद जोगिंदर ने एक भी मैच नहीं खेला।
खेल से जुड़े रहेंगे
जोगिन्दर ने चिट्ठी में यह भी लिखा कि मुझे खुशी हो रही है कि मुझे भारत से क्रिकेट खेलने का मौका मिला। आगे चलकर दूसरे व्यवसाय में नए अवसरों की तलाश करूंगा। मैं इस खेल में दूसरे तरीकों से भाग लेना जारी रखूंगा। मेरा मानना है कि एक क्रिकेटर के रूप में अब मेरा अगला पड़ाव यही है। मैं लाइफ के नए चैप्टर की ओर बढ़ रहा हूं।
For all the latest Sports News Click Here