जूनियर एशिया कप हॉकी में भारतीय लड़कियों की दूसरी जीत: मलेशिया को 2-1 से हराया, ग्रुप में टॉप पर
- Hindi News
- Sports
- India Vs Malaysia; Hockey Women’s Junior Asia Cup 2023 Match Update
5 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
पहले हाफ तक भारतीय जूनियर विमेंस टीम ने 2-1 से बढ़त ली थी।
भारतीय हॉकी टीम ने जूनियर एशिया कप (गर्ल्स) में सोमवार को लीग के दूसरे मुकाबले में मलेशिया को हराया। इसके साथ ही भारत अपने ग्रुप में टॉप पर है। इससे पहले शनिवार को खेले गए पहले मुकाबले में उज्बेकिस्तान को 22-0 के बड़े अंतर से हराया था।
जापान के काकामीगहारा शहर में चल रहे इस टूर्नामेंट में भारतीय लड़कियों ने पहले हाफ में 2-1 की बढ़त बना लिया था। जिसे मैच खत्म होने तक इस लीड को बरकरार रखा। भारत के लिए मुमताज और दीपिका ने एक-एक गोल किए। जबकि मलेशिया की ओर से डियान नाजेरी ने एक गोल किए।
पिछड़ने के बाद भारतीय टीम ने की वापसी
मैच के छठे मिनट में ही मलेशिया की ओर से डियान नाजेरी ने गोल कर टीम को 1-0 की बढ़त दिला दी। उसके बाद भारत की मुमताज ने 10 वें मिनट में टीम को वापसी करते हुए पहला गोल किया। जिससे स्कोर 1-1 की बराबरी पपर हो गया। वहीं मैच के 26वें मिनट में दीपिका ने गोल कर टीम को 2-1 की बढ़त दिला दी। जिसे आखिरी तक टीम इंडिया ने बरकरार रखा। वहीं तीसरे और चौथे क्वार्टर में दोनों टीमों को मौका मिला, पर गोल में तब्दील नहीं कर सकीं।
10 टीमें ले रही हैं भाग
11 जून तक चलने वाले इस टूर्नामेंट 10 टीमें भाग ले रही हैं। भारतीय टीम के साथ ही चार अन्य टीमों को उनकी वर्ल्ड रैकिंग के आधार पर अंडर -21 हॉकी टूर्नामेंट में सीधा प्रवेश मिला है, जिनमें चीन, कोरिया, जापान और मलेशिया की टीमें शामिल हैं। जबकि बाकी पांच टीमें कजाकिस्तान, हांगकांग, चीनी ताइपे, उज्बेकिस्तान और इंडोनेशिया ने पिछले साल अक्टूबर में कजाकिस्तान में आयोजित महिला जूनियर कप के जरिए इस टूर्नामेंट में क्वालिफाई किया है।
भारतीय टीम पूल ए में शामिल
भारतीय टीम को पूल A में मलेशिया, चीनी ताइपे, दक्षिण कोरिया और उज्बेकिस्तान के साथ रखा गया है। वहीं, पूल B में जापान, कजाकिस्तान, हांगकांग, इंडोनेशिया और मौजूदा चैंपियन चीन शामिल है। अपने-अपने ग्रुप में आगे रहने वाली टीमें सेमीफाइनल में जाएगी। जबकि तीसरे और चौथे स्थान पर रहने वाली टीमें पांचवीं से आठवीं रैंक के क्लासिफिकेशन के लिए खेलेंगी। दोनों पूल में पांचवें स्थान पर रहने वाली टीमें 9वें और 10वें स्थान के लिए एक दूसरे से भिड़ेंगी।
For all the latest Sports News Click Here