जीरो पर बोल्ड हुए कोहली-बटलर: सुयश के डायरेक्ट हिट से जीती RCB, कोलकाता में गूंजा ‘धोनी…धोनी…’; देखें संडे डबल हेडर के मोमेंट्स
बेंगलुरु/कोलकाता5 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में रविवार को 2 मैच खेल गए। बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने राजस्थान रॉयल्स को 7 रन से हराया। वहीं कोलकाता के ईडन गार्डन्स मैदान पर चेन्नई सुपर किंग्स ने कोलकाता नाइट राडर्स को 49 रन से मात दी।
मैच में RCB के विराट कोहली और RR के जोस बटलर पहले-पहले ओवरों में जीरो पर आउट हो गए। चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और उनकी टीम को सपोर्ट करने यलो जर्सी में कई सारे फैंस कोलकाता पहुंच गए और CSK ने टूर्नामेंट के इस सीजन का सबसे बड़ा स्कोर बनाया। मैच के ऐसे ही टॉप मोमेंट्स इस खबर में हम जानेंगे।
RR-RCB मैच की रिपोर्ट पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
CSK-KKR मैच की रिपोर्ट पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
1. ग्रीन जर्सी में उतरी RCB
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम IPL में 2011 से टूर्नामेंट के एक मैच में ग्रीन जर्सी पहन कर मैच खेलती है। इस बार उन्होंने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ ग्रीन जर्सी पहनी। ग्रीन जर्सी से टीम ‘गो ग्रीन’ इनिशिएटिव को आगे बढ़ाना चाहती है। जिसके तहत लोगों में पौधे लगाने और पर्यावरण को बचाने की जागरूकता फैले।
ग्रीन जर्सी में विराट कोहली ने एक बार फिर RCB की कप्तानी की। विराट ने 2021 में IPL कप्तानी छोड़ दी थी। लेकिन फाफ डु प्लेसिस के इंजर्ड हो जाने के कारण कोहली ने पिछले मैच में कप्तानी की थी। डु प्लेसिस की इंजरी के ही कारण उन्हें राजस्थान के खिलाफ भी कप्तानी करनी पड़ी। वह लगातार दूसरे मैच में टॉस हार गए, लेकिन दोनों ही मैचों में उन्होंने अपनी टीम को जीत दिलाई।
RCB की पूरी टीम ने ग्रीन जर्सी पहन कर राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच खेला।
मैच से पहले टॉस के दौरान दोनों टीमों के कप्तानों को ‘गो ग्रीन’ इनिशिएटिव के तहत पौधे गिफ्ट किए गए।
2. कोहली-बटलर जीरो पर आउट हुए
टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी RCB के कप्तान विराट कोहली पहले ओवर की पहली गेंद पर आउट हो गए। राजस्थान रॉयल्स के ट्रेंट बोल्ट ने गुड लेंथ पर इन स्विंग फेंकी, बॉल सीधा कोहली के पैड पर लगी और वह LBW हो गए। कोहली इस सीजन में पहली बार जीरो पर आउट हुए हैं। हालांकि उनकी टीम ने 20 ओवर में 9 विकेट पर 189 रन बना दिए।
विराट कोहली इस सीजन में पहली बार ही जीरो पर आउट हुए हैं।
दूसरी पारी में RR के विस्फोटक बैटर जोस बटलर भी जीरो पर आउट हो गए। बटलर अपने IPL करियर में दूसरी बार ही जीरो पर आउट हुए। उन्हें मोहम्मद सिराज ने पहले ओवर की चौथी गेंद पर बोल्ड कर दिया। इससे पहले गुजरात टाइटंस के खिलाफ बटलर को मोहम्मद शमी ने IPL करियर में पहली बार जीरो पर बोल्ड किया था।
जोस बटलर अपने IPL करियर में दूसरी बार जीरो पर आउट हुए हैं।
बटलर को बोल्ड करने के बाद सेलिब्रेशन करते मोहम्मद सिराज।
3. सुयश के डायरेक्ट हिट से जीती RCB
दूसरी पारी के 18वें ओवर में राजस्थान को 14 गेंद पर 35 रन की जरूरत थी। शिमरोन हेटमायर और ध्रुव जुरेल क्रीज पर थे। हेटमायर ने ओवर की पांचवीं बॉल पर सिंगल लेने के लिए बॉल को कवर्स की दिशा में पुश किया। कवर्स पर खड़े सुयश प्रभुदेसाई ने शानदार फील्डिंग करते हुए बॉल पिक की, थ्रो मार दिया। बॉल सीधा स्टंप्स से जा लगी, जिस कारण विस्फोटक बैटर हेटमायर आउट हुए और RR 7 रन के करीबी अंतर से मैच हार गई।
सुयश प्रभुदेसाई ने कवर्स से डायरेक्ट थ्रो मारा।
सुयश के थ्रो के बाद शिमरोन हेटमायर को पवेलियन लौटना पड़ा।
4. अनुष्का शर्मा मैच देखने पहुंची
बॉलीवुड एक्ट्रेस और विराट कोहली की पत्नी अनुष्का शर्मा इन दिनों बेंगलुरु का होम ग्राउंड पर हर मैच देखने स्टेडियम पहुंचती हैं। राजस्थान के खिलाफ भी वह दर्शकों के साथ मैच देखते नजर आईं। विराट भी मैच में कैच लेने के दौरान पत्नी को फ्लाइंग कीस देते नजर आए।
अनुष्का शर्मा RCB का मैच देखने चिन्नास्वामी स्टेडियम पहुंची।
मैच में कैच लेने के बाद विराट कोहली फ्लाइंग कीस देते नजर आए।
अब पढ़ें CSK-KKR मैच के मोमेंट्स
1. CSK ने सीजन का सबसे बड़ा स्कोर बनाया
कोलकाता के होम ग्राउंड ईडन गार्डन्स मैदान पर चेन्नई सुपर किंग्स टॉस हार गई और उन्हें पहले बैटिंग करनी पड़ी। टीम के बैटर्स ने इस मौके को भुनाया और बोर्ड पर 235 रन लगा दिए। अजिंक्य रहाणे, शिवम दुबे और डेवोन कॉन्वे ने फिफ्टी लगाई और बाकी बैटर्स ने भी तेज पारियां खेलीं।
235 रनों का स्कोर इस सीजन का सबसे बड़ा स्कोर है। टीम ने सनराइजर्स हैदराबाद का रिकॉर्ड तोड़ा। हैदराबाद ने 14 अप्रैल को कोलकाता के खिलाफ ईडन गार्डन्स मैदान पर ही 228 रन बनाए थे।
CSK की पारी में अजिंक्य रहाणे ने 29 गेंदों पर सबसे ज्यादा 71 रन बनाए। वह आखिर तक नॉटआउट रहे।
2. यलो जर्सी से भर गया KKR का होम ग्राउंड
CSK के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का यह आखिरी IPL हो सकता है। धोनी खुद पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में इस सीजन को अपना आखिरी IPL सीजन होने के संकेत दे चुके हैं। इस कारण चेन्नई जिस भी शहर में मैच खेलने पहुंचती है, वहां होम टीम से ज्यादा CSK के सपोर्टर्स पहुंच जाते हैं। रविवार को भी करीब 60 हजार से ज्यादा लोग स्टेडियम में CSK-KKR का मैच देखने पहुंचे।
दर्शकों में ज्यादातर ने CSK की यलो जर्सी पहन रखी थी। पहली पारी के 20वें ओवर में सभी ‘धोनी…धोनी…’ के नारे भी लगा रहे थे। धोनी आखिरी में 2 गेंदें खेलने के लिए बैटिंग पर आए तो स्टेडियम एक बार फिर उनके नारों से गूंज उठा। धोनी ने मैच खत्म होने के बाद दर्शकों को सपोर्ट करने के लिए धन्यवाद भी कहा।
महेंद्र सिंह धोनी और चेन्नई सुपर किंग्स को सपोर्ट करने भारी मात्रा में दर्शक कोलकाता पहुंचे।
3. 8 गेंदों में कोलकाता ने गंवाए दोनों ओपनर्स
236 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी कोलकाता ने सुनील नरेन और नारायण जगदीसन को ओपनिंग करने भेजा। लेकिन टीम की यह स्ट्रैटिजी बुरी तरह फेल हो गई। नरेन पहले ओवर की चौथी और जगदीसन दूसरे ओवर की दूसरी गेंद पर आउट हो गए। इस वक्त टीम का स्कोर महज एक रन था।
टीम ने 8 ही गेंदों के अंदर दोनों ओपनर्स के विकेट गंवा दिए और 236 रन के विशाल टारगेट के सामने कहीं टिक ही नहीं सकी। जेसन रॉय ने 61 रन बनाकर उन्हें थोड़ी उम्मीद दी, लेकिन इस पारी के बावजूद टीम 49 रन से मैच हार गई।
KKR ने एक रन पर ही अपने दोनों ओपनर्स के विकेट गंवा दिए।
अब देखें संडे डबल हेडर के कुछ और इंटरेस्टिंग फोटोज…
CSK के महीश तीक्षणा ने जेसन रॉय को आउट करने के बाद हवा में तीर मारकर सेलिब्रेशन किया।
पहली पारी के दौरान KKR के वरुण चक्रवर्ती अजिंक्य रहाणे के जूतों की लेस बांधते नजर आए।
ग्लेन मैक्सवेल को रविचंद्रन अश्विन को आउट किया।
अर्धशतकीय पारी के दौरान रिवर्स स्वीप खेलते ग्लेन मैक्सवेल।
For all the latest Sports News Click Here