जल्द लॉन्च होगी टीम इंडिया की जर्सी: टी-20 वर्ल्ड कप के लिए ऑफिशियल किट का टीजर जारी, लौट सकता है लाइट ब्लू कलर
नई दिल्ली12 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
टी-20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया नई जर्सी में नजर आएगी। टीम के ऑफिशियल किट पार्टनर MPL स्पोर्ट्स जल्द ही नई जर्सी लांच करेगी। MPL स्पोर्ट्स ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के साथ इसकी घोषणा की है।
जैसे-जैसे टी-20 वर्ल्ड कप की तारीख नजदीक आ रही है भारतीय फैंस की उत्सुकता बढ़ती जा रही है। फैंस का ये रोमांच और बढ़ा रहा है MPL स्पोर्ट्स के ऑफिशियल हैंडल से पोस्ट हुआ एक वीडियो। दरअसल, ये वीडियो इंडियन क्रिकेट टीम की जल्द ही लॉन्च होने वाली ऑफिशियल किट का टीजर है। इसमें रोहित शर्मा, हार्दिक पंड्या और श्रेयस अय्यर नजर आ रहे हैं। इसमें टीम इंडिया की नई जर्सी की झलक भी देखने को मिलती है। इस वीडियो के सामने आने के बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि जर्सी लाइट ब्लू रंग की हो सकती है। इस ऑफिशियल किट में लाइट ब्लू के कई शेड्स नजर आ सकते हैं।
हाल ही में 12 सितम्बर को BCCI ने टी-20 वर्ल्ड कप के लिए 15 सदस्यीय टीम की घोषणा भी कर दी है। इसके साथ ही 4 खिलाड़ियों को स्टैंडबाय पर रखा है। एशिया कप में मिली करारी हार के बाद जाहिर तौर पर टीम इंडिया इसे दोहराना नहीं चाहेगी। ऐसे में टी-20 वर्ल्ड कप को लेकर टीम इंडिया की तैयारी जोरों पर है। नई जर्सी की घोषणा से इंडियन फैंस भी उत्साहित नजर आ रहे हैं।
नई जर्सी के साथ ऑस्ट्रेलिया टीम तैयार
ICC टी-20 वर्ल्ड कप 16 अक्टूबर से शुरू होने वाला है जो 13 नवम्बर तक चलेगा। इसकी मेजबानी ऑस्ट्रेलिया कर रहा है। ऑस्ट्रेलिया ने इस टी-20 वर्ल्ड कप के लिए ऑफिशियल प्लेइंग किट लांच कर दी है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के ऑफिशियल हैंडल से बुधवार को इसकी जानकारी दी गई है। ये पहली बार होगा जब मेजबान ऑस्ट्रेलिया किसी वर्ल्ड कप इवेंट में स्वदेशी आर्ट और डिजाइन से प्रेरित जर्सी पहनेंगे।
टी-20 वर्ल्ड कप के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम की जर्सी।
For all the latest Sports News Click Here