जयपुर पहुंचे क्रिकटर युजवेंद्र चहल: IPL से पहले राजस्थान रॉयल्स के प्रैक्टिस सेशन में होंगे शामिल, पिंक टी-शर्ट पहन सोशल मीडिया शेयर की फोटो
जयपुरएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
राजस्थान रॉयल्स की टी-शर्ट पहन
भारतीय क्रिकेट टीम के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल श्रीलंका के खिलाफ टी-20 मुकाबला खेल IPL की तैयारियों में जुट गए हैं। गुरुवार को युजवेंद्र जयपुर पहुंच चुके हैं। जहां वह 3 से 4 दिन का क्वारैंटाइन पीरियड खत्म कर राजस्थान रॉयल्स के प्रैक्टिस सेशन में शामिल होंगे। इस दौरान चहल ने राजस्थान रॉयल्स की पिंक टी-शर्ट पहन सोशल मीडिया पर पोस्ट की। जिसमें लिखा था “जब वी मेट”। वहीं इससे पहले चहल ने फ्लाइट में बैठकर सोशल मीडिया के जरिये जयपुर आने की जानकारी साझा की थी।
राजस्थान रॉयल्स के लिए IPL में 3 नंबर की जर्सी पहन खेलते नजर आएंगे युजवेंद्र चहल।
IPL ऑक्शन के दौरान राजस्थान रॉयल्स ने युजवेंद्र चहल को 6.5 करोड़ रुपये में खरीदा था। राजस्थान रॉयल्स के प्रैक्टिस सेशन में शामिल होने से पहले उन्हें 3-5 दिनों के लिए क्वारंटीन में रहना होगा। वहीं चहल के साथ राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन समेत टीम के अन्य खिलाड़ियों के भी प्रैक्टिस सेशन में शामिल होने के लिए जयपुर आने की उम्मीद है।
बता दें कि युजवेन्द्र चहल ने साल 2011 में मुंबई इंडियंस फ्रैंचाइजी के साथ अपने IPL सफर की शुरुआत की थी। लेकिन इस दौरान उन्हें पहचान नहीं मिल पाई। इसके बाद साल 2014 में युजवेंद्र चहल साल 2014 से विराट कोहली की कप्तानी वाली RCB में खेलने लगे। अब IPL 2022 में चहल अपनी तीसरी फ्रैंचाइजी राजस्थान के लिए खेलेंगे। चहल ने अपने IPL करियर में 114 मैचों में 139 विकेट लिए हैं। इस दौरान उनका बेस्ट प्रदर्शन 25 रन देकर 4 विकेट झटकना है।
For all the latest Sports News Click Here