जम्मू एक्सप्रेस की तेज गेंदों ने मचाया कोहराम: उमरान मलिक ने पंजाब के खिलाफ 20वें ओवर में एक भी रन नहीं दिया, तीन विकेट भी झटके
मुंबई20 मिनट पहले
IPL में भारत की नई युवा सनसनी उमरान मलिक ने पंजाब किंग्स के खिलाफ अपनी धमाकेदार गेंदबाजी से सबका दिल जीत लिया। SRH के कप्तान केन विलियमसन ने पंजाब की पारी का आखिरी ओवर उमरान मलिक को दिया और इस ओवर में मलिक ने बिना कोई रन दिए 3 विकेट चटकाए।
ओवर की दूसरी गेंद पर उन्होंने ओडियन स्मिथ (13) को अपनी ही गेंद पर कैच आउट किया। चौथी गेंद पर राहुल चाहर (0) को बोल्ड कर दिया। पांचवीं गेंद पर उमरान ने वैभव अरोड़ा (0) की गिल्लियां उड़ा दी।
उमरान के पास आखिरी गेंद पर हैट्रिक पूरा करने का मौका था, लेकिन वो ऐसा नहीं कर सके। हालांकि, इस गेंद पर भी एक भी रन नहीं आया और अर्शदीप सिंह खाता खोले बिना रन आउट हो गए।
IPL इतिहास में 20वां ओवर मेडन फेंकने वाले सिर्फ चौथे खिलाड़ी
उमरान मलिक से पहले ये कारनाम IPL में सिर्फ तीन गेंदबाज ही कर पाए थे। इरफान पठान ने IPL के पहले सीजन 2008 में मुंबई के खिलाफ 20वां ओवर मेडन डाला था। वहीं, 2009 में लसिथ मलिंगा ने ये कारनामा किया था। हालांकि, उनके ओवर में एक्सट्रा रन बने थे। जयदेव उनादकट ने 2017 में 20वां ओवर मेडन डाला था।
IPL 2022 में उमरान मलिक 6 मैच में 9 विकेट ले चुके हैं। अभी तक सभी मुकाबलों में वह अपनी स्पीड से बल्लेबाजों को परेशान करते आए हैं।
पंजाब के खिलाफ मुकाबले में उमरान ने 4 ओवर में 28 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए।
कैसे पहुंचे हैदराबाद की टीम में उमरान
सनराइजर्स हैदाराबाद की टीम में उमरान मलिक के साथी खिलाड़ी अब्दुल समद साल 2020 में कोरोना की वजह से हुए लॉकडाउन के दौरान सरकार से परमिशन लेकर स्टेडियम में ट्रेनिंग करते थे। उस दौरान वे बैटिंग प्रैक्टिस करने के लिए उमरान को लेकर जाते थे।
फास्ट बॉलरों पर समद के बेहतर शॉट के बारे में जब सनराइजर्स कोचिंग स्टाफ ने पूछा तो उन्होंने बताया कि उनकी एकेडमी में काफी स्पीड से गेंद फेंकने वाला गेंदबाज है। उसी की गेंद पर अभ्यास करते हैं। इसके बाद टीम मैनेजमेंट ने समद से उस गेंदबाज की बॉलिंग का वीडियो मांगा।
समद के वीडियो भेजने के बाद टीम मैनेजमेंट ने उमरान को नेट बॉलर के तौर पर शामिल किया, ताकि उनके बल्लेबाज तेज बॉलिंग पर अभ्यास कर सकें। इसके बाद UAE में IPLके दूसरे फेज में सनराइजर्स के तेज गेंदबाज टी नटराजन के कोरोना संक्रमित होने के बाद उमरान को तेज गेंदबाज के तौर पर शामिल किया गया।
उमरान जिस तरह IPL में गेंदबाजी कर रहे हैं। उन्हें जल्द टीम इंडिया के लिए खेलते हुए देखा जा सकता है।
For all the latest Sports News Click Here