जडेजा ने दो महेंद्र सिंह को बताया करियर का ‘मसीहा’: बोले- बचपन में कोच महेंद्र सिंह चौहान ने संभाला, टीम इंडिया में महेंद्र सिंह धोनी ने संवारा
- Hindi News
- Sports
- Cricket
- Said Coach Mahendra Singh Chauhan Handled In Childhood, Mahendra Singh Dhoni Handled In Team India
11 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
टीम इंडिया और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने स्टार स्पोर्ट्स को दिए इंटरव्यू में कहा है कि उनके करियर में महेंद्र सिंह नाम के दो व्यक्तियों का अहम योगदान रहा है। बचपन में मेरे कोच महेंद्र सिंह चौहान ने मेरे क्रिकेट करियर को निखारने में मदद की है। वहीं टीम इंडिया में आने के बाद मेरे करियर को संवारने में महेंद्र सिंह धोनी का बहुत ज्यादा योगदान रहा।
जडेजा ने इंटरव्यू में कहा- जब मैं आठ साल का था तो 1996 में जामनगर में कोच महेंद्र सिंह चौहान के पास ही ट्रेनिंग करने के लिए जाता था। सर का मेरे करियर में अहम योगदान रहा है। शुरुआत में मैं तेज गेंदबाज बनना चाहता था। तेज गेंदबाजों को बाउंसर फेंकते देख मैं सोचता था कि मैं भी ऐसा करूंगा। पर मेरे बॉलिंग में इतनी स्पीड नहीं थी।
मेरे कोच महेंद्र सिंह चौहान ने मुझसे कहा कि तुम्हारी ज्यादा हाइट नहीं है, और तुम्हारी गेंद में गति भी नहीं है। इसलिए उन्होंने मुझे स्पिन गेंदबाजी करने का सुझाव दिया। मैंने भी सोचा कि हां जितनी हाइट एक तेज गेंदबाज के लिए होनी चाहिए मेरी नहीं है। फिर मैंने लेफ्ट आर्म स्पिन गेंदबाजी करनी शुरू की थी।
मैं आज भी सर से मिलने जाता हूं। हालांकि वहां पर बहुत ज्यादा बच्चे आते हैं, इसलिए मैं ट्रेनिंग नहीं कर पाता हूं। जडेजा ने आगे कहा, कि मैं धोनी भाई से भी कह चुका हूं कि मेरे क्रिकेट की यात्रा महेंद्र सिंह चौहान और महेंद्र सिंह धोनी के बीच में ही रही है।
जडेजा ने पिछले सीजन में धोनी ने सौंपी थी CSK की कप्तानी
जडेजा IPL के 16वें सीजन में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में खेल रहे हैं। पिछले सीजन में धोनी ने जडेजा को IPL शुरू होने से एक दिन पहले CSK की कप्तानी सौंपी थी। हालांकि, बाद में जडेजा ने कप्तानी छोड़कर बीच सीजन में ही IPL को छोड़ दिया था। तब धोनी और जडेजा के बीच संबंध में कड़वाहट की खबरें सामने आईं थी।
IPL में इस सीजन में ले चुके हैं 9 विकेट
जडेजा ने IPL के इस सीजन में खेले 6 मैचों में 6.76 की इकोनॉमी रेट 9 विकेट ले चुके हैं। वहीं 125.81 की स्ट्राइक रेट से रन बनाया है।
For all the latest Sports News Click Here