जडेजा ने तलवार की तरह लहराया बैट: 15 फीट दूर जा गिरा रोहित का स्टम्प; देखें दूसरे दिन के टॉप मोमेंट्स
- Hindi News
- Sports
- Cricket
- Rohit’s Stump Fell 15 Feet Away; Watch The Top Moments Of Day 2Ravindra Jadeja; India Vs Australia 1st Test Day 2 Top Moments | Rohit Sharma Axar Patel
नागपुर2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच नागपुर टेस्ट का दूसरा दिन खत्म हो चुका है। टीम इंडिया का स्कोर 7 विकेट के नुकसान पर 321 रन है। उन्हें 144 रन की बढ़त मिल चुकी है। रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल फिफ्टी जड़कर नाबाद रहे।
इससे पहले दूसरे दिन के खेल में फिफ्टी लगाते ही जडेजा ने अपने ट्रेडमार्क स्टाइल में बैट को तलवार की तरह लहाराया। कप्तान रोहित शर्मा ने शतक लगाते ही जडेजा को गले से लगाया। दूसरे दिन के ऐसे ही कुछ टॉप मोमेंट्स को इस खबर में हम जानेंगे।
1. जडेजा का ट्रेडिशन सेलिब्रेशन
भारत के ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने पहली पारी में अर्धशतक जड़ा। दिन का खेल खत्म होने के बाद वह 66 रन पर नाबाद रहे। फिफ्टी के बाद उन्होंने अपने बैट को तलवार की हवा में लहराते ही सेलिब्रेट किया। अक्सर फिफ्टी या सेंचुरी जड़ने के बाद जडेजा अपने बैट को हवा में तलवार की तरह लहराकर ही सेलिब्रेट करते हैं।
रवींद्र जडेजा ने कुछ इस अंदाज में बैट को तलवार की तरह लहरा कर अपनी फिफ्टी को सेलिब्रेट किया।
2. अश्विन ने जड़ा लायन को छक्का
नागपुर टेस्ट के पहले दिन भारत के रविचंद्रन अश्विन और कप्तान रोहित शर्मा नाबाद रहे थे। दूसरे दिन अश्विन को स्पिन खेलने में परेशानी हो रही थी। इसके बाद 33वें ओवर में ऑस्ट्रेलिया के नाथन लायन की बॉल पर उन्होंने स्लॉग स्वीप कर शानदार छक्का जड़ा। उन्होंने कप्तान के साथ 52 रन की पार्टनरशिपी की और 41वें ओवर में टॉड मर्फी का शिकार हुए।
रविचंद्रन अश्विन ने कुछ इस तरह शॉट खेलकर नाथन लायन के खिलाफ छक्का जड़ा।
3. रोहित का शतक, जडेजा को गले लगाया
भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस टेस्ट सीरीज का पहला शतक जड़ा। उन्होंने 63वें ओवर में मर्फी की बॉल पर चौका लगाकर अपना शतक पूरा किया। शतक लगाते ही वह नॉन-स्ट्राइक एंड पर खड़े जडेजा के पास गए और उन्हें गले से लगा लिया।
शतक पूरा करने के बाद भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने रवींद्र जडेजा को गले लगाया। बतौर कप्तान रोहित का यह टेस्ट में पहला ही शतक है।
4. 15 फीट दूर जा गिरा रोहित का स्टंप
रोहित शर्मा को ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने ही आउट किया। 81वें ओवर में कंगारू टीम ने दूसरी नई गेंद ली। पहला ही ओवर कमिंस करने आए। शुरुआती 2 गेंद डॉट कराने के बाद तीसरी बॉल ने रोहित के बैट का बाहरी किनारा लिया। गेंद स्लिप में गई, जहां स्टीव स्मिथ ने उनका कैच छोड़ दिया। इस बॉल पर 2 रन आए।
कैच छूटने के बाद अगली ही बॉल कमिंस ने आउट-स्विंग होती हुई फुलर लेंथ डाली। रोहित सीधी बॉल के लिए शॉट खेलने गए, लेकिन बॉल काटा बदलकर बाहर की ओर निकलकर स्टंप्स से जा लगी। कमिंस की बॉल इतनी तेज थी की रोहित शर्मा का स्टंप हवा में लहराते हुए करीब 15 फीट दूर जा गिरा।
पैट कमिंस की बॉल पर बोल्ड होने के बाद रोहित शर्मा का स्टंप कुछ इस तरह हवा में लहराते हुए नजर आया।
कमिंस की बॉल पर बोल्ड के होने के बाद रोहित शर्मा निराश हो कर पवेलियन लौटे।
5. डेब्यू टेस्ट में मर्फी को 5 विकेट
नागपुर टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया से डेब्यू करने वाले टॉड मर्फी ने 5 विकेट लिए। उन्होंने भारत से डेब्यू करने वाले विकेटकीपर श्रीकर भरत को पवेलियन भेजकर पारी में अपना 5वां विकेट लिया। 22 साल के मर्फी ने केएल राहुल, अश्विन, चेतेश्वर पुजारा और विराट कोहली के बड़े विकेट भी लिए। इस मैच में सूर्यकुमार यादव ने भी डेब्यू किया, लेकिन वह केवल 8 रन ही बना सके।
22 साल के टॉड मर्फी ने भारत के 5 बैटर्स को पवेलियन भेजा।
For all the latest Sports News Click Here