जडेजा के फैन हुए पाकिस्तानी खिलाड़ी: प्रैक्टिस के दौरान नंबर-1 ऑलराउंडर के एक्शन में शाहीन अफरीदी ने की बॉलिंग; देखिए VIDEO
कराची33 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला शनिवार से कराची के नेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच को लेकर दोनों टीमों ने प्रैक्टिस शुरू कर दी है। इंटरनेशनल क्रिकेट के बहुत ही कम समय में अपनी आग उगलती हुई गेंदों से छाप छोड़ने वाले तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी नेट्स पर स्पिन बॉलिंग करते नजर आए।
शाहीन नेट्स पर भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा के एक्शन की कॉपी करते नजर आए, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। कई फैंस ने ये वीडियो ट्वीट किया है और अफरीदी के स्पिन एक्शन की तुलना जडेजा से की है।
सर जडेजा बने नंबर 1 ऑलराउंडर
‘रॉकस्टार’ के नाम से मशहूर रवींद्र जडेजा हाल ही में ICC टेस्ट रैंकिंग्स में दुनिया के नंबर 1 ऑलराउंडर बने हैं। उन्होंने वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान जेसन होल्डर को पछाड़कर ये मुकाम हासिल किया। जडेजा ने मोहाली टेस्ट की पहली पारी में श्रीलंका के खिलाफ रिकॉर्ड 175 रन की नाबाद पारी खेली थी। इसके बाद मैच की दोनों पारियों में उन्होंने कुल 9 विकेट चटकाए थे। पहली पारी में सर जडेजा ने 5 और दूसरी पारी में 4 श्रीलंकाई खिलाड़ियों को आउट किया था।
बता दें कि रवींद्र जडेजा को ‘रॉकस्टार’ का नाम पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज लेग स्पिनर शेन वॉर्न ने दिया था। वॉर्न का निधन शुक्रवार, 4 मार्च को हार्ट अटैक आने से हो गया था।
ड्रॉ हुआ था रावलपिंडी टेस्ट
पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच रावलपिंडी में खेला गया पहला टेस्ट ड्रॉ हुआ था। बेहद सपाट पिच पर खेले गए इस मैच में 5 दिन के खेल में सिर्फ 14 विकेट गिरे। पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए अपनी पहली पारी 476/4 के स्कोर पर समाप्त घोषित की। जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने भी 459 रन बना दिए। पांचवें और अंतिम दिन पाकिस्तान ने दूसरी पारी में बिना विकेट खोए 252 रन बनाए और यहीं मैच को ड्रॉ घोषित कर दिया गया।
शाहीन शाह अफरीदी ने रावलपिंडी टेस्ट में 30 ओवर की गेंदबाजी में 88 रन देकर 2 विकेट चटकाए। अफरीदी अभी तक खेले 22 टेस्ट मैचों में 24.35 की औसत से कुल 88 विकेट से चुके हैं।
For all the latest Sports News Click Here