जडेजा की पत्नी की अपील- अफवाह न फैलाएं: ऑलराउंडर के टेस्ट से संन्यास लेने की खबरों पर रिवाबा बोलीं- जडेजा सभी फॉर्मेट में खेलेंगे
- Hindi News
- Sports
- Cricket
- Ravindra Jadeja Waife Rivaba Clears The Air On Husband Retirement From Test Cricket Said Its Just Rumor
राजकोट15 मिनट पहलेलेखक: जिग्नेश कोटेचा
भारतीय क्रिकेट टीम पिछले दो दिनों से विराट कोहली और रोहित शर्मा के बीच चल रहे कप्तानी को लेकर विवाद में घिरी हुई है। इस बीच एक अफवाह यह भी फैलने लगी कि दुनिया के सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडरों में से एक रवींद्र जडेजा टेस्ट से संन्यास ले रहे हैं। हालांकि भास्कर से एक्सक्लूसिव बातचीत में जडेजा की पत्नी रिवाबा जडेजा ने इस तरह की तमाम अफवाहों पर विराम लगाते हुए कहा कि रवींद्र फिलहाल क्रिकेट के किसी भी फॉर्मेट में संन्यास लेने के बारे में नहीं सोच रहे हैं।
जडेजा ने भी खुद ट्वीट कर मामला साफ किया
रवींद्र जडेजा ने भी अपने ट्विटर हैंडल पर इस बारे में ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने एक फोटो भी शेयर की। इसमें कहा कि नकली दोस्त अफवाहों पर विश्वास करते हैं, जबकि सच्चे दोस्त आप पर विश्वास करते हैं।
‘जिम्मेदार मीडिया को रवींद्र के संन्यास की अफवाह नहीं फैलानी चाहिए’
कई मीडिया आउटलेट्स के अलावा, सोशल मीडिया पर अफवाहें फैल रही थीं कि जडेजा केवल टी 20 और एकदिवसीय प्रारूप में खेलना जारी रखेंगे। कुछ मीडिया ने तो इस बारे में उनके खास दोस्त से बात करने का भी दावा किया। इस बारे में सच्चाई जानने के लिए भास्कर ने सीधे रीवाबा से खास बातचीत की। इसमें रिवाबा ने आरोपों को “सच्चाई से पूरी तरह अलग और भ्रामक” बताया और कहा कि जिम्मेदार मीडिया को इस तरह की अफवाहें नहीं फैलानी चाहिए।
क्रिकेट में बेहतरीन प्रदर्शन दे रहे हैं रवींद्र
रिवाबा ने आगे कहा कि इस समय कुछ लोग इस तरह की अफवाहें फैला रहे हैं, लेकिन इसमें कोई सच्चाई नहीं है. वास्तव में किसी भी जिम्मेदार मीडिया को ऐसी अफवाहें नहीं फैलानी चाहिए। ऐसे समय में जब रवींद्र टेस्ट के अलावा सफेद गेंद के क्रिकेट में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर रहे हैं, संन्यास के बारे में सोचने की कोई जगह नहीं है। मैं लोगों से भी आग्रह करती हूं कि इस तरह की किसी भी अफवाह से गुमराह न हों।
जडेजा चोट के कारण साउथ अफ्रीका दौरे से बाहर हैं
रवींद्र जडेजा पिछले कुछ समय से चोट से जूझ रहे हैं। वह दक्षिण अफ्रीका के आगामी दौरे से भी बाहर हो गए हैं। हालांकि, वह जल्द से जल्द चोट से उबरकर तीनों फॉर्मेट में क्रिकेट में वापसी करना चाहते हैं। जडेजा फिलहाल बीसीसीआई पैनल के डॉक्टर से इलाज करा रहे हैं, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि वह टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे।
जडेजा को ठीक होने में 4-6 महीने लगेंगे
जडेजा को न्यूजीलैंड के खिलाफ कानपुर टेस्ट के दौरान कोहनी में चोट लग गई थी, उसे ठीक होने में 4-6 महीने लगेंगे। अगर उनकी सर्जरी होती है तो वह अगले आईपीएल से पहले फिट हो जाएंगे। जडेजा के अपने वनडे, टी-20 और आईपीएल करियर को लम्बा खींचने के लिए टेस्ट छोड़ने की अफवाह उड़ी थी। हालांकि, इन सभी अफवाहों पर उनकी पत्नी रिवाबा से बातचीत के बाद विराम लग गया है। इतना तो तय है कि रवींद्र भी क्रिकेट के सभी प्रारूपों में चौके और छक्के लगाते और प्रतिद्वंद्वी टीम के बल्लेबाजों के लिए विकेट बटोरते नजर आएंगे।
For all the latest Sports News Click Here