जडेजा का टेस्ट से संन्यास महज अफवाह: ऑलराउंडर बोले- अभी लंबा सफर तय करना है, झूठे दोस्त अफवाहों पर भरोसा करते हैं, सच्चे आप पर
- Hindi News
- Sports
- Cricket
- Ravindra Jadeja Retirement Fake News | Team India All rounder Shares Picture In Test Jersey On Twitter
नई दिल्ली4 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
![जडेजा का टेस्ट से संन्यास महज अफवाह: ऑलराउंडर बोले- अभी लंबा सफर तय करना है, झूठे दोस्त अफवाहों पर भरोसा करते हैं, सच्चे आप पर जडेजा का टेस्ट से संन्यास महज अफवाह: ऑलराउंडर बोले- अभी लंबा सफर तय करना है, झूठे दोस्त अफवाहों पर भरोसा करते हैं, सच्चे आप पर](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2021/12/16/2021-1_1639646216.jpg)
साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज से टीम इंडिया के ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा चोट के कारण बाहर हैं। इसके बाद कई मीडिया रिपोर्ट्स में ये खबरे चलीं कि जडेजा टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले सकते हैं। अब जडेजा ने अपने ट्वीट से सभी अटकलों को पूरी तरह से खारिज कर दिया है।
जडेजा ने टेस्ट टीम की जर्सी पहने एक फोटो शेयर की और लिखा, ‘लंबा सफर तय करना है।’
इससे पहले जडेजा ने एक और ट्वीट कर लिखा था, ‘फर्जी के दोस्त अफवाहों में विश्वास करते हैं। असली दोस्त आपके ऊपर विश्वास करते हैं।’
जडेजा को लगातार लगती रही है चोट
इस साल की शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी टेस्ट में जडेजा चोटिल हो गए थे, जिसके बाद कुछ महीने वो मैदान से बाहर रहे। अभी हाल ही में खेले गए न्यूजीलैंड के खिलाफ कानपुर टेस्ट में भी वह चोटिल हो गए थे, जिसके बाद वह मुंबई टेस्ट नहीं खेल पाए थे।
अब उन्हें दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए चुनी गई टेस्ट टीम में भी उन्हें चोट के कारण जगह नहीं मिली है। इसके बाद खबरें आईं कि जडेजा टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे और अपना पूरा ध्यान वनडे और टी-20 क्रिकेट पर डालेंगे।
जडेजा ने अब तक 57 टेस्ट मैच
रवींद्र जडेजा ने टीम इंडिया के लिए अब तक 57 टेस्ट मैचों में 232 विकेट अपने नाम किए हैं। इसके साथ ही इस खिलाड़ी के बल्ले से 17 अर्धशतक और एक शतक भी निकला है। जडेजा ने भारत के लिए टेस्ट में 2195 रन बनाए हैं।
For all the latest Sports News Click Here