जंतर-मंतर पर प्रदर्शन कर रहे रेसलर्स से पुलिस की झड़प: विनेश के भाई का सिर फटा; बजरंग की पत्नी का आरोप- पुलिस ने गालियां दीं, मारपीट की
नई दिल्लीएक मिनट पहले
- कॉपी लिंक
जंतर मंतर पर पहलवानों के धरने का आज 12वां दिन है।
दिल्ली के जंतर मंतर पर धरना दे रहे रेसलर्स और पुलिस के बीच बुधवार रात झड़प हो गई। विवाद इतना बढ़ा कि बहन विनेश फोगाट का सपोर्ट करने पहुंचे दुष्यंत का सिर फट गया। रेसलर साक्षी मलिक और विनेश ने आरोप लगाया है कि नशे में धुत एक पुलिसकर्मी ने उनसे बदतमीजी की। जिसके बाद वहां मौजूद बाकी पहलवानों ने हंगामा कर दिया।
इस हंगामे में एक दूसरा पहलवान राहुल यादव भी घायल हुआ, जिसे देर रात हॉस्पिटल पहुंचाया गया। हंगामे के बाद पुलिस ने कई लोगों को हिरासत में लिया है।
इस घटना के थोड़ी देर बाद रेसलर्स ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। आपबीती सुनाते हुए विनेश और साक्षी रोने लगीं।
अपडेट्स…
- बजरंग पूनिया ने देर रात वीडियो जारी कर लोगों से सुबह 6 बजे तक जंतर-मंतर न आने की अपील की है।
- पहलवानों पर हमले की खबर सुनकर जंतर-मंतर पहुंचे कांग्रेस से राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा और दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।
- बजरंग पूनिया ने कहा कि दिल्ली में लगातार हो रही बारिश के कारण सोमनाथ भारती बेड लेकर आए थे। पुलिस ने इसी पर आपत्ति जताई।
- बजरंग की पत्नी संगीता ने लोगों से दिल्ली पहुंचने की अपील की। उन्होंने लिखा- आस-पास के लोग जल्द जंतर-मंतर पहुंचें, हमारी बहन-बेटियों की सुरक्षा जरूरी है।
पहले पढ़िए दोनों पक्षों ने क्या कहा…
रेसलर्स बोले- हमने खाना भी नहीं खाया था, पुलिस ने बर्बरता की : विनेश ने मीडिया से पूरी घटना बताते हुए कहा कि पुलिसकर्मियों ने उनके भाई पर हमला किया। एक अस्पताल में है। जबकि दूसरा घायल पहलवान जमीन पर गिरकर बेहोश हो गया।विनेश ने रोते हुए कहा- क्या इसी दिन के लिए हम देश के लिए मेडल लेकर आए थे। जिस बृजभूषण के खिलाफ हम संघर्ष कर रहे हैं, वह आज सुकून से सो रहा है। जबकि हम यहां पर पुलिस की लाठियां खा रहे हैं। अभी तक हमने खाना भी नहीं खाया और पुलिस बर्बरता कर रही है।
दिल्ली पुलिस बोली- मामूली विवाद हुआ था : दिल्ली पुलिस के DCP प्रणव तयाल ने देर रात जारी बयान में कहा- जंतर-मंतर पर पहलवानों के धरने के दौरान AAP नेता सोमनाथ भारती बिना इजाजत बेड लेकर धरना स्थल पर पहुंच गए। हमने बीच-बचाव किया तो पहलवानों के समर्थक आक्रामक हो गए और ट्रक से बेड निकालने की कोशिश करने लगे। इसके बाद एक मामूली विवाद हुआ। जिसमें 2 लोगों के साथ सोमनाथ भारती को हिरासत में लिया गया है। फिलहाल जंतर-मंतर पर बड़ी संख्या में पुलिस तैनात की गई है।
अब देखिए जंतर मंतर में हुए हंगामे की तस्वीरें…
नशे में धुत सिपाही धर्मेन्द्र को पहलवानों ने घेर लिया। इसके बाद उसे जमीन पर ही बैठाए रखा।
बजरंग ने कहा कि पुलिस हमारे खिलाफ ताकत का इस्तेमाल कर रही है, महिलाओं को गाली दे रही है और बृजभूषण के खिलाफ कुछ नहीं कर रही है।
लाठीचार्ज में घायल विनेश फोगाट के भाई दुष्यंत, इन्हें हॉस्पिटल भेजा गया है।
पुलिस ने धरना स्थल पर हुए हंगामे के बाद 4 लोगों को हिरासत में लिया है।
पुलिस के साथ झड़प और दो लोगों के घायल हाेने के बाद रेसलर साक्षी मलिक खुद को संभाल न सकीं और फूट-फूटकर रोने लगीं।
हंगामे के बाद धरना स्थल पर लोग पहुंचने शुरू हुए तो पुलिस ने बैरिकेड लगाकर उन्हें रोक दिया।
महिला पहलवानों से गाली-गलौज के बाद शुरू हुआ विवाद
साक्षी मलिक के पति सत्यव्रत मलिक ने फेसबुक लाइव किया। जिसमें बताया कि रात करीब 10:45 बजे विनेश बहन संगीता के साथ कुछ दूर बेड लेने जा रही थीं। तभी वहां नशे में धुत एक पुलिसकर्मी ने गाली-गलौज करते हुए कीचड़ में साेने कहा। विरोध करने पर पुलिस-पहलवानों में बहस शुरू हो गई। बीच-बचाव में विनेश के भाई समेत बाकी पहलवान आ गए। इसी बीच पुलिस ने विनेश के भाई के सिर पर डंडा मार दिया।
विरोध इतना बढ़ गया कि दिल्ली पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। साथियों का हौंसला बढ़ाने के लिए पहलवानों ने भारत माता की जय… वंदे मातरम और इंकलाब जिंदाबाद के नारे लगाए।
पहलवानों से पुलिस की झड़प पर किसने क्या कहा…
- कांगेस का ट्वीट- ये हमारे देश की बेटियां हैं, जिन्होंने देश का मान रखा। हमें कई मेडल लाकर दिए। आज इनके साथ गृह मंत्री अमित शाह की पुलिस बदसलूकी कर रही है। इनका गुनाह बस इतना है कि ये शोषण के खिलाफ आवाज़ उठा रही हैं। मोदी जी, आप ऐसा अन्याय क्यों कर रहे हैं?
- किसान नेता राकेश टिकैत –पहलवानों के धरने पर दिल्ली पुलिस की बदसलूकी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। केंद्र सरकार तुरंत संज्ञान ले। पूरा देश न्याय की इस लड़ाई में पहलवानों के साथ है।
- भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद- आंदोलन को बदनाम नहीं कर पाए तो अब लाठियों से उनके हौसले तोड़ना चाहती है आपकी पुलिस, लेकिन याद रहें इन बेटियों के साथ पूरा देश खड़ा है। प्रधानमंत्री जी, देश की बेटियों को इंसाफ की जगह लाठियों से पिटवाना आपको बहुत भारी पड़ेगा।
- लोकसभा सांसद हनुमान बेनीवाल- हठधर्मिता पर अड़ी भारत सरकार को यह नहीं भूलना चाहिए की न्याय के लिए आंदोलन कर रहे पहलवानों के समर्थन में पूरा देश सड़कों पर आ जाएगा। पहलवानों के साथ बदसलूकी करने वाले दोषी पुलिसकर्मियों को तत्काल निलंबित करना चाहिए।
बुधवार को दिल्ली यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स को घसीटा था
पहलवानों के समर्थन में मार्च निकाल रहे दिल्ली यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। वहीं स्टूडेंट्स ने पुलिस पर अभद्रता और मारपीट का आरोप लगाया है। दिल्ली पुलिस ने कहा कि उनसे प्रदर्शन के लिए न कोई अनुमति मांगी गई और न ही कोई सूचना दी गई। पढ़ें पूरी खबर…
WFI विवाद पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई आज
भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ महिला पहलवानों के यौन उत्पीड़न को लेकर दायर याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में गुरुवार 4 मई को सुनवाई होगी। मामले की सुनवाई CJI डीवाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली पीठ करेगी।
शादी वाले दिन बृजभूषण के साथ वाली फोटो पर साक्षी का जवाब
साक्षी मलिक ने बृजभूषण के साथ वायरल हुई फोटो पर सफाई दी है।साक्षी ने कहा, ”बृजभूषण शरण सिंह कुश्ती के अध्यक्ष हैं। हम सिर्फ खेलते हैं। जब हम घर पर रहते हैं, तब हमारा उनसे कभी ट्रायल, कभी नेशनल प्रतियोगिता तो कभी कैंप में लगातार मिलना होता है। अगर हम उन्हें आमंत्रित नहीं करेंगे तो उनकी तरफ से कुछ नकारात्मक चीजें हो सकती हैं। यह उनकी शक्ति मान लो कि उन्हें तो आमंत्रित करना ही होगा, नहीं तो कुछ उल्टा हो सकता है।”
बुधवार को जंतर-मंतर पर बैठे रेसलर्स के साथ बात करतीं IOA अध्यक्ष पीटी उषा (बाएं)।
बुधवार को पीटी उषा ने जंतर-मंतर पहुंच धरना खत्म करने की अपील की
बुधवार को इंडियन ओलिंपिक एसोसिएशन (IOA) की अध्यक्ष पीटी उषा जंतर-मंतर पहुंचीं। यहां उन्होंने धरने पर बैठे रेसलर्स विनेश फोगाट, साक्षी मालिक और बाकी पहलवानों से बातचीत की। इस दौरान बजरंग पूनिया ने कहा कि पीटी उषा ने बोला कि वे हमारे साथ खड़ी हैं और हमें न्याय दिलाएंगी।
For all the latest Sports News Click Here