जंतर-मंतर पर आज हरियाणा कांग्रेसी विधायकों का कूच: पूर्व CM भूपेंद्र सिंह हुड्डा की अगुवाई में जाएंगे; TOPS स्कीम में बजरंग-विनेश शामिल
- Hindi News
- Local
- Haryana
- Panipat
- Brij Bhushan Sharan Singh Case Update; Haryana Congress MLA| Bhupinder Singh Hooda, Bajrang Punia, Sakshi Malik, Vinesh Phogat
पानीपत27 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
भूपेंद्र सिंह हुड्डा जंतर-मंतर पर पहलवानों के धरने के बीच आज तीसरी बार पहुंचेगे।
भारतीय कुश्ती संघ (WFI) के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग को लेकर जंतर-मंतर बैठे पहलवानों के धरने का आज 21वां दिन है। धरने पर आज हरियाणा कांग्रेस के विधायकों का कूच होगा।
प्रदेश के पूर्व सीएम एवं नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व में सभी दिल्ली के जंतर-मंतर पर पहुंचेगे। जहां वो सांकेतिक तौर पर पहलवानों के साथ बैठकर उनका हौसला बढ़ाएंगे। साथ ही कोई रणनीति भी बना सकते हैं।
इधर, कुमारी शैलजा गुट के कांग्रेस से असंध विधानसभा के विधायक शमशेर सिंह गोगी शुक्रवार को पानीपत में पत्रकार वार्ता के दौरान कहा था कि वैसे धरने पर सभी कांग्रेसी हो आए हैं। अब जो रह गया था, वहीं शनिवार को जाएंगे।
TOPS स्कीम में विनेश-बजरंग शामिल
जंतर-मंतर पर धरने पर बैठे पहलवान बजरंग और विनेश फोगाट को एशियाई खेलों और ओलंपिक की तैयारियां कराने वाली टारगेट ओलपिक पोडियम स्कीम (TOPS) में बरकरार रखा गया है। मिशन ओलंपिक सेल ने पिछले प्रदर्शन के आधार पर 27 नए खिलाड़ियों को टॉप्स के कोर और डेवलपमेंटल ग्रुप में शामिल किया, जबकि कई खिलाड़ियों को बाहर भी किया।
MOC ने धरने पर बैठने के बावजूद इन दोनों खिलाड़ियों को एशियाई खेलों में पदक का दावेदार माना है। उम्मीद लगाई जा रही थी कि लंबे समय से नहीं खेलने के कारण बजरंग और विनेश को टॉप्स से बाहर किया जा सकता है, लेकिन एमओसी ने ऐसा कोई कदम नहीं उठाया।
For all the latest Sports News Click Here