छोटी उम्र में गिल के बड़े कारनामे: 23 साल के शुभमन जीत चुके हैं IPL और अंडर-19 वर्ल्ड कप; तीनों फॉर्मेट में शतक
स्पोर्ट्स डेस्क23 मिनट पहले
शुभमन गिल इस समय भारतीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा चर्चित नाम हैं। फॉर्मेट कोई भी हो गिल का बल्ला जमकर बोल रहा है। वे अभी सिर्फ 23 साल के हैं और उनको फ्यूचर का विराट कोहली भी कहा जा रहा है।
गिल पहली बार 2018 में चर्चा में आए थे। तब उनकी मौजूदगी वाली टीम ने अंडर-19 वर्ल्ड कप का खिताब जीता था। इसके बाद 2020-21 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जीतने वाली टीम में भी वे शामिल थे। पिछले साल वे IPL चैंपियन भी बन गए। इस स्टोरी में हम गिल की अब तक की कामयाबियों पर नजर डालेंगे…
पाकिस्तान के खिलाफ शतक जमाकर छा गए
शुभमन गिल पंजाब से घरेलू क्रिकेट खेलते हैं। 18 साल की उम्र में उन्हें भारत की अंडर-19 वर्ल्ड कप टीम में चुना गया। 2018 में पृथ्वी शॉ उस टीम के कप्तान थे। गिल ने पूरे टूर्नामेंट में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए। उन्होंने सेमीफाइनल में पाकिस्तान अंडर-19 टीम के खिलाफ 102 रन की नॉटआउट पारी खेली। पाकिस्तानी गेंदबाजी लाइनअप में शाहीन शाह अफरीदी भी शामिल थे। भारत ने इस मैच में 272 रन बनाए थे और पाकिस्तान को फिर 69 रन रन पर ही पैक कर दिया था।
फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराया
उस अंडर-19 वर्ल्ड कप फाइनल में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से हराकर खिताब जीता। गिल ने इस मैच में 31 रनों की पारी खेली थी।
तीसरे नंबर पर बैटिंग करते हुए शुभमन गिल ने पूरे टूर्नामेंट के 6 मैचों में 372 रन बनाए। इस दौरान उनका औसत 124 का रहा। इनमें 3 फिफ्टी और एक शतक आया। इस प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का अवॉर्ड भी मिला।
ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जीत
शुभमन गिल ने दिसंबर 2020 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न टेस्ट से डेब्यू किया। इस मैच में उन्होंने 45 और 35 रन की पारियां खेलीं। टीम इंडिया ने मुकाबला जीत लिया। इसी सीरीज के आखिरी टेस्ट में ब्रिसबेन के द गाबा मैदान पर गिल ने 91 रन की पारी खेली। इस पारी ने भारत को टेस्ट जीतने में मदद की थी। यह वही सीरीज है जिसके पहले मैच में टीम इंडिया 36 रन पर ऑलआउट हो गई थी। इसके बाद कप्तान विराट कोहली भी वापस भारत लौट आए थे। फिर गिल, सिराज, पंत जैसे युवा खिलाड़ियों के दम पर भारत ने सीरीज जीती थी। उस सीरीज के 3 मैचों में गिल 51.80 की औसत से 259 रन बनाए थे।
पिछले दिसंबर में टेस्ट शतक भी जड़ा
करियर के शुरुआती दौर में शुभमन गिल पारियां तो अच्छी खेल रहे थे लेकिन, वे टेस्ट में शतक नहीं जड़ पा रहे थे। पिछले दिसंबर में उनके टेस्ट शतक का इंतजार भी खत्म हो गया। उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ 110 रन की पारी खेली।
पिछले साल IPL खिताब भी जीता
शुभमन गिल ने 2018 में कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ IPL डेब्यू किया था। 3 साल तक IPL खेलने के बाद भी वे अपनी टीम को खिताब नहीं दिला सके। लेकिन, 2022 में उन्होंने हार्दिक पंड्या की कप्तानी में गुजरात टाइटंस से खेलते हुए पहला खिताब जीता। टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली भी अभी तक IPL खिताब नहीं जीत पाए हैं।
पूरे सीजन के 16 मैचों में गिल ने 132.33 की स्ट्राइक रेट से 483 रन बनाए। फाइनल में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ उन्होंने 43 रन की नॉटआउट पारी खेल कर टीम को जीत दिलाई थी।
टी-20 में शतक से कई रिकॉर्ड तोड़े
शुभमन गिल ने एक फरवरी को टी-20 इंटरनेशनल शतक भी लगा दिया। न्यूजीलैंड के खिलाफ उन्होंने 126 रन की नॉटआउट पारी खेली। इस शतक के साथ वह तीनों फॉर्मेट में शतक जड़ने वाले पांचवें ही भारतीय बने। भारत के लिए टी-20 क्रिकेट में यह सबसे बड़ा स्कोर भी है। उनसे पहले विराट कोहली ने अफगानिस्तान के खिलाफ 122 रन की नॉटआउट पारी खेली थी।
वनडे में दोहरा शतक जड़ा
23 साल की उम्र में ही शुभमन गिल के नाम वनडे में दोहरा शतक भी है। उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ हैदराबाद वनडे में यह कारनामा किया था। वह दोहरा शतक लगाने वाले ओवरऑल 8वें ही खिलाड़ी बने। न्यूजीलैंड के खिलाफ उन्होंने 149 गेंदों पर 208 रन की पारी खेली। वह दोहरा शतक लगाने वाले सबसे युवा खिलाड़ी भी बने थे, उन्होंने भारत के ही ईशान किशन का रिकॉर्ड तोड़ा था।
6 महीनों में 6 शतक
2019 में भारत के लिए वनडे डेब्यू करने के बाद वे 8 मैचों तक शतक नहीं बना सके। इस दौरान उन्होंने 64, 82 और 98 रन की पारियां खेलीं। लेकिन, अगस्त 2022 में उन्होंने जिम्बाब्वे के खिलाफ पहला वनडे शतक लगा दिया। इसके बाद उन्होंने वनडे, टेस्ट और टी-20 मिलाकर तीनों ही फॉर्मेट में शतक जड़ दिए।
उन्होंने 6 महीनों के अंदर ही 6 शतक लगाए। इनमें 5 शतक तो उन्होंने पिछले 2 महीनों में ही जड़े हैं। दिसंबर 2022 में पहला टेस्ट शतक जड़ने के बाद जनवरी में उन्होंने 3 वनडे शतक लगा दिए। वहीं, अब फरवरी की शुरुआत में ही टी-20 शतक भी अपने नाम कर लिया।
पिता को देते हैं सफलता का श्रेय
शुभमन अपनी सफलता का श्रेय अपने पिता लखविंदर सिंह गिल को देते हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ शतक मारने के बाद गिल ने कहा भी था कि उनकी सफलता का 90% श्रेय उनके पिता को जाता है। उन्हीं के फ्यूचर विजन से वे इस मुकाम तक पहुंच सके। अक्सर सेंचुरी पूरी नहीं कर पाने और गैरजिम्मेदारी भरा शॉट खेल कर आउट होने पर शुभमन को पिता से डांट सुनने को भी मिलती है।
For all the latest Sports News Click Here