छक्का लगाने के बाद दर्द से छटपटाने लगे त्रिपाठी: SRH के बैटर को घुटने के बल बैठकर शॉट लगाना पड़ा महंगा, छोड़ना पड़ा मैदान; VIDEO देखें
स्पोर्टस डेस्क2 घंटे पहले
सोमवार को हैदराबाद और गुजरात के बीच खेले गए मुकाबले में SRH के बल्लेबाज राहुल त्रिपाठी को हैदराबाद की पारी के 14वें ओवर में मैदान छोड़ना पड़ा। हुआ ये कि राहुल तेवतिया के ओवर की पहली गेंद पर राहुल ने घुटने के बल बैठकर कवर के ऊपर से छक्का लगाया। इस शॉट के बाद वह मैदान पर गिर गए और दर्द से छटपटाने लगे। त्रिपाठी को शॉट लगाने के बाद क्रैंप आ गया था।
गुजरात के खिलाड़ियों ने राहुल त्रिपाठी की काफी मदद की।
तुरंत हुआ स्ट्रैटेजिक टाइमआउट
राहुल जैसे ही मैदान पर गिरे गुजरात के खिलाड़ी उनका हाल जानने के लिए उनके पास पहुंचे। मेडिकल टीम को भी बुलाया गया और स्ट्रैटेजिक टाइमआउट लिया गया, लेकिन मेडिकल और फीजियो की तमाम कोशिश के बावजूद वह आगे खेल नहीं पाए और उन्हें पवेलियन लौटना पड़ा। हालांकि, जब हैदराबाद के 2 विकेट गिर गए तो राहुल बल्लेबाजी करने के लिए तैयार थे, लेकिन उनकी जरूरत ही नहीं पड़ी और 2 विकेट के नुकसान पर ही SRH ने मैच अपने नाम कर लिया। हैदराबाद की ये लगातार दूसरी जीत है। वहीं, गुजरात IPL 2022 में पहली बार हारी है।
इसी शॉट के बाद राहुल त्रिपाठी मैदान पर गिर गए थे।
कमाल के फॉर्म में नजर आ रहे थे राहुल
रिटायर्ड हर्ट होने से पहले राहुल ने 11 गेंद में 17 रन बनाकर खेल रहे थे। उनके बल्ले से 1 चौका और 1 छक्का निकला। राहुल का स्ट्राइक रेट भी 154.54 का था। चेन्नई के खिलाफ पिछले मुकाबले में भी इस खिलाड़ी ने सिर्फ 15 गेंद में 39 रन बना दिए थे। राहुल का स्ट्राइक रेट 260 का था। अपनी इस शानदार पारी के दौरान उनके बल्ले से 5 चौके और 2 छक्के निकले थे।
हैदराबाद की टीम मैनेजमेंट को राहुल को दोबारा बल्लेबाजी के लिए तैयार देख खुशी हुई होगी। क्योंकि ये खिलाड़ी उनके लिए काफी अहम है।
आखिरकार केन का बल्ला बोला
हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन ने गुजरात के खिलाफ मुकाबले से पहले 3 पारियों में केवल 50 रन ही बना पाए थे, लेकिन इस मैच में उन्होंने शानदार पारी खेली। SRH के कप्तान ने 42 गेंदों में IPL में अपना 18वां अर्धशतक पूरा किया। हालांकि फिफ्टी बनाने के बाद ही वह अपना विकेट गंवा बैठे। केन 57 रन बनाकर हार्दिक पंड्या की गेंद पर आउट हुए। उनका कैच लॉन्ग ऑन पर तेवतिया ने पकड़ा।
For all the latest Sports News Click Here