चोटिल जेमिसन की जगह CSK में सिसांदा मगाला शामिल: पहली बार खेलेंगे IPL, साउथ अफ्रीका लीग में 12 मैच में 14 विकेट लिए थे
स्पोर्ट्स डेस्क14 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
![चोटिल जेमिसन की जगह CSK में सिसांदा मगाला शामिल: पहली बार खेलेंगे IPL, साउथ अफ्रीका लीग में 12 मैच में 14 विकेट लिए थे चोटिल जेमिसन की जगह CSK में सिसांदा मगाला शामिल: पहली बार खेलेंगे IPL, साउथ अफ्रीका लीग में 12 मैच में 14 विकेट लिए थे](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2023/03/20/50-csk_1679282157.jpg)
चेन्नई सुपर किंग्स ने चोटिल कीवी गेंदबाज काइल जेमीसन की जगह पर साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज सिसंडा मगाला को टीम में शामिल किया है। न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज जैमीसन को दिसंबर की मिनी-ऑक्शन में 1 करोड़ रुपए में साइन किया गया था, लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ पिछले महीने टेस्ट सीरीज से कुछ समय पहले पीठ के निचले हिस्से में फ्रैक्चर हो गया था। IPL के बाद भी उनके खेलने की उम्मीद कम है।
32 वर्षीय मागला नीलामी में नहीं बिके थे और इससे पहले वह कभी भी IPL में नहीं खेले थे। अब वह अपने बेस प्राइस 50 लाख रूपए में सुपर किंग्स में शामिल हो गए हैं।
![](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2023/03/20/_1679282200.jpg)
2021 में खेला था आखिरी टी–20 इंटरनेशनल मैच
मगाला ने 2021 में साउथ अफ्रीका के लिए कोई टी-20 नहीं खेला है। आखिरी टी-20 उन्होंने पाकितान के खिलाफ 16 अप्रैल 2021 में खेला था। लेकिन, वे लगातार टी-20 खेल रहे है। इस साल की शुरुआत में SA20 के पहले ही संस्करण में मगाला ने चैंपियन सनराइजर्स ईस्टर्न केप की ओर से मैच खेले और शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने 8.68 की इकॉनोमी के साथ 14 विकेट लिए।
![](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2023/03/20/_1679282190.jpg)
डेथ बॉलिंग एक्सपर्ट है मगाला
मागला डेथ बॉलर के रूप में कारगर माने जाते है। साथ ही वे पॉवरप्ले में विकेट निकालने में भी माहिर है। साथ ही बल्लेबाजी में उन्होंने अपने टी20 करियर में दो अर्धशतक लगाए हैं।
चेन्नई का पहला मुकाबला गुजरात से
चेन्नई सुपर किंग्स IPL 2023 के पहले मुकाबले में गत चैंपियन गुजरात टाइटंस के खिलाफ अहमदाबाद में खेलेगी, हालांकि, मागाला नेथरलैंड के खिलाफ सीरीज में व्यस्त रहेंगे, इस कारण उनका पहले मैच से उपलब्ध रहना मुश्किल है।
For all the latest Sports News Click Here