चेन्नई-कोलकाता में वर्ल्ड कप मैच खेलना चाहता है PAK: ICC को बताई अपनी पसंद, BCCI को लेना है अंतिम फैसला
दुबई4 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
PCB अध्यक्ष नजम सेठी और कप्तान बाबर आजम।
पाकिस्तान इस साल अक्टूबर-नवंबर में होने वाले वनडे क्रिकेट वर्ल्ड कप के मुकाबले चेन्नई और कोलकाता में खेलना चाहता है। समाचार एजेंसी PTI ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) सूत्रों के हवाले से यह खबर दी है।
वर्ल्ड कप 5 अक्टूबर से शुरू हो सकता है और इसके लिए 12 वेन्यू शॉर्टलिस्ट किए गए हैं। इनमें चेन्नई और कोलकाता भी शामिल हैं। बाकी 10 वेन्यू अहमदाबाद, लखनऊ, मुंबई, राजकोट, बेंगलुरु, दिल्ली, इंदौर, गुवाहाटी, हैदराबाद और धर्मशाला हैं। सूत्रों ने बताया है कि इस बारे बातचीत अभी ICC के लेवल पर हो रही है। यानी PCB ने अपनी यह पसंद ICC के साथ शेयर की है। पढ़िए संभावित शेड्यूल
BCCI नॉर्थ और साउथ के 1-1 सेंटर चाहता है
इस बारे में BCCI के एक अधिकारी ने भास्कर से नाम सार्वजनिक न करने की शर्त पर बताया है कि भारतीय बोर्ड भी चाहता है कि पाकिस्तान के वर्ल्ड कप मैच दो या तीन शहरों में ही हों। BCCI इसके लिए नॉर्थ का एक सेंटर और साउथ का एक सेंटर सिलेक्ट कर सकता है। यानी चेन्नई के नाम पर BCCI और PCB के बीच सहमति बन जाने की उम्मीद है। हां, कोलकाता पूर्वी भारत में है। अगर बोर्ड नॉर्थ से ही एक सेंटर सिलेक्ट करता है तो दिल्ली की संभावना बढ़ सकती है।
एशिया कप को लेकर चल रही है खींचतान
BCCI और PCB के बीच इस समय एशिया कप की शेड्यूलिंग को लेकर खींचतान चल रही है। BCCI ने साफ कर दिया है कि भारतीय टीम एशिया कप के लिए पाकिस्तान का दौरा नहीं करेगी। वह चाहता है कि एशिया कप किसी न्यूट्रल वेन्यू पर हो। दूसरी ओर PCB का कहना है कि अगर एशिया कप पाकिस्तान के बाहर शिफ्ट होता है तो वह एशिया कप का बहिष्कार कर सकता है।
वर्ल्ड कप बहिष्कार से पीछे हट चुका है पाकिस्तान
एशिया कप को लेकर चल रही खींचतान के बीच पाकिस्तान से खबर आई थी कि अगर भारतीय टीम पाकिस्तान का दौरा एशिया कप के लिए नहीं करती है तो पाकिस्तानी टीम भी वर्ल्ड कप के लिए भारत आने से इनकार कर सकती है। हालांकि, पाकिस्तान को जल्दी ही अहसास हो गया कि वह अभी भारत के साथ इस मसले पर टकराव झेलने की स्थिति में नहीं है। फिर PCB अधिकारी यह कहने लगे कि उनकी ओर से कभी वर्ल्ड कप बहिष्कार की बात नहीं की गई है।
आखिरी बार 2016 में ईडन गार्डन्स आया था पाकिस्तान
पाकिस्तान टीम ने आखिरी बार 2016 में टी-20 वर्ल्ड कप के दौरान ईडन गार्डन्स में खेली थी। पाकिस्तान का मुकाबला भारत के खिलाफ हुआ था। इसमें भारत 6 विकेट से जीता था।
For all the latest Sports News Click Here