चेन्नई-कोलकाता के रोमांच से भरपूर मैच की 10 तस्वीरें: धोनी ने शानदार कैच पकड़ा तो अंपायर बोले- नो बॉल, रसेल-राणा खूब जोर लगाकर भी चाहर को 1 बाउंड्री नहीं मार पाए
- Hindi News
- Sports
- Cricket
- Ipl
- IPL 2021 T20 Match Photos; Chennai Super Kings Vs Kolkata Knight Riders | Indian Premier League Today Match Latest Pictures
17 मिनट पहले
आईपीएल फेज-2 के अपने दोनों शुरुआती मैच जीतकर संडे को आपस में भिड़ीं चेन्नई सुपरकिंग्स और कोलकाता नाइटराइडर्स के मुकाबले में आखिर पल तक रोमांच बरकरार रहा। कौन जीतेगा, कुछ कहा नहीं जा सकता था। हालांकि दीपक चाहर ने किसी तरह अंतिम गेंद पर CSK को जिताया। आइए देखते हैं थ्रिल से भरपूर इस मैच के 10 पल…
![KKR के ओपनर शुभमन गिल के लिए ये एक बुरा दिन रहा। वो पूरे फॉर्म में बैटिंग कर रहे थे। उन्होंने दो लगातार चौके लगाए। तीसरी गेंद फिर मारने गए, लेकिन गेंद मिस हो गई और अंपायर ने LBW आउट दे दिया। इस पर गिल ने फट से रिव्यू ले लिया। थर्ड अंपायर ने उन्हें नॉट आउट करार दिया। इसके ठीक अगली गेंद पर गिल 1 रन लेकर नॉन स्ट्राइक एंड पर आना चाहते थे। गेंद को मारने के बाद आधी पिच तक दौड़ भी आए, लेकिन उसके बाद दूसरी छोर पर मौजूद बल्लेबाज वेंकटेश अय्यर ने उन्हें वापस जाने को कहा, लेकिन गिल क्रीज में पहुंच नहीं पाए। रन आउट होने के बाद गिल बड़बड़ाते हुए नाखुश होकर पवेलियन लौटे।](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2021/09/27/shubman-gill-run-out-csk-kkr-ipl-2021_1632690850.jpg)
KKR के ओपनर शुभमन गिल के लिए ये एक बुरा दिन रहा। वो पूरे फॉर्म में बैटिंग कर रहे थे। उन्होंने दो लगातार चौके लगाए। तीसरी गेंद फिर मारने गए, लेकिन गेंद मिस हो गई और अंपायर ने LBW आउट दे दिया। इस पर गिल ने फट से रिव्यू ले लिया। थर्ड अंपायर ने उन्हें नॉट आउट करार दिया। इसके ठीक अगली गेंद पर गिल 1 रन लेकर नॉन स्ट्राइक एंड पर आना चाहते थे। गेंद को मारने के बाद आधी पिच तक दौड़ भी आए, लेकिन उसके बाद दूसरी छोर पर मौजूद बल्लेबाज वेंकटेश अय्यर ने उन्हें वापस जाने को कहा, लेकिन गिल क्रीज में पहुंच नहीं पाए। रन आउट होने के बाद गिल बड़बड़ाते हुए नाखुश होकर पवेलियन लौटे।
![धोनी ने मैच में एक बेहद शानदार कैच पकड़ा। सैम करन की एक बाउंसर को राहुल त्रिपाठी विकेटकीपर के ऊपर से मारना चाह रहे थे, लेकिन ऐसे मामले को धोनी पहले ही भांप लेते हैं, वो पहले ही थोड़ा पीछे हो गए। फिर गेंद आते ही अपनी जगह पर ऊपर उछले, लेकिन गेंद इतनी ऊंची थी कि कैच नहीं पकड़ा जा सकता था। इस पर धोनी ने गेंद को जैसे थप्पड़ मारते हैं, उस अंदाज में मारा फिर जब वो नीचे गिरने लगी तो कैच पकड़ लिया। मजेदार बात ये हुई कि अंपायर ने कैच पकड़े जाने के बाद कहा- नो बॉल। यानी विकेट नहीं मिला।](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2021/09/27/dhoni-catch_1632690892.jpg)
धोनी ने मैच में एक बेहद शानदार कैच पकड़ा। सैम करन की एक बाउंसर को राहुल त्रिपाठी विकेटकीपर के ऊपर से मारना चाह रहे थे, लेकिन ऐसे मामले को धोनी पहले ही भांप लेते हैं, वो पहले ही थोड़ा पीछे हो गए। फिर गेंद आते ही अपनी जगह पर ऊपर उछले, लेकिन गेंद इतनी ऊंची थी कि कैच नहीं पकड़ा जा सकता था। इस पर धोनी ने गेंद को जैसे थप्पड़ मारते हैं, उस अंदाज में मारा फिर जब वो नीचे गिरने लगी तो कैच पकड़ लिया। मजेदार बात ये हुई कि अंपायर ने कैच पकड़े जाने के बाद कहा- नो बॉल। यानी विकेट नहीं मिला।
![ये तस्वीर उस वक्त की है जब धोनी गेंद पकड़ने के लिए पैड पहने-पहने बाउंड्री लाइन तक भागते हुए चले गए। असल में एक गेंद वो विकेट के पीछे नहीं पकड़ पाए। पीछे देखा तो कोई फील्डर भी नहीं दिखा तो खुद भागने लगे। हालांकि वो गेंद तक पहुंचते, तब एक दूसरा फील्डर वहां तक पहुंच गया। दरअसल, धोनी दो रन बचाने के लिए विकेट के पीछे भागे और बाउंड्री लाइन तक पहुंच गए। काफी दिनों बाद मैदान में धोनी को इस तरह भागते हुए देखा गया।](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2021/09/27/dhoni-runs-boundry_1632690908.jpg)
ये तस्वीर उस वक्त की है जब धोनी गेंद पकड़ने के लिए पैड पहने-पहने बाउंड्री लाइन तक भागते हुए चले गए। असल में एक गेंद वो विकेट के पीछे नहीं पकड़ पाए। पीछे देखा तो कोई फील्डर भी नहीं दिखा तो खुद भागने लगे। हालांकि वो गेंद तक पहुंचते, तब एक दूसरा फील्डर वहां तक पहुंच गया। दरअसल, धोनी दो रन बचाने के लिए विकेट के पीछे भागे और बाउंड्री लाइन तक पहुंच गए। काफी दिनों बाद मैदान में धोनी को इस तरह भागते हुए देखा गया।
![फाफ डू प्लेसिस ने फिर एक मैजिक कैच पकड़ा। वो बाउंड्री लाइन पर खड़े थे। गेंद इतनी ऊंची थी कि सिक्सर हो जाता तो उन्होंने उछल कर गेंद को पकड़ लिया। दरअसल हुआ यूं कि जब डू प्लेसिस को लगा कि वो खुद को बाउंड्री लाइन से टच होने से बचा नहीं पाएंगे और आसपास कोई खिलाड़ी भी नहीं दिखा कि गेंद उसकी ओर फेंक दें, तो ऐसे में उन्होंने गेंद को इस तरह से उछाला कि वो बाउंड्री के अंदर से वापस आकर उसे पकड़ लें। हालांकि जब वो कैच पकड़ रहे थे तब भी वो गेंद बाउंड्री के अंदर ही गिर रही थी, लेकिन उन्होंने उल्टा होकर हाथ आगे बढ़ाकर कैच को पकड़ लिया।](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2021/09/27/du-plesis-catch_1632690928.jpg)
फाफ डू प्लेसिस ने फिर एक मैजिक कैच पकड़ा। वो बाउंड्री लाइन पर खड़े थे। गेंद इतनी ऊंची थी कि सिक्सर हो जाता तो उन्होंने उछल कर गेंद को पकड़ लिया। दरअसल हुआ यूं कि जब डू प्लेसिस को लगा कि वो खुद को बाउंड्री लाइन से टच होने से बचा नहीं पाएंगे और आसपास कोई खिलाड़ी भी नहीं दिखा कि गेंद उसकी ओर फेंक दें, तो ऐसे में उन्होंने गेंद को इस तरह से उछाला कि वो बाउंड्री के अंदर से वापस आकर उसे पकड़ लें। हालांकि जब वो कैच पकड़ रहे थे तब भी वो गेंद बाउंड्री के अंदर ही गिर रही थी, लेकिन उन्होंने उल्टा होकर हाथ आगे बढ़ाकर कैच को पकड़ लिया।
![फेज-2 के इस मैच में कोलकाता ने पहले खेलते हुए 171 रन बनाए। हालांकि इसमें चेन्नई के शार्दुल ठाकुर का एक मेडन ओवर भी शामिल है, जो फेज 2 का पहला मेडन ओवर रहा। शार्दुल ने 6 गेंदें फेंकी और एक भी रन नहीं दिया। बल्कि इसी ओवर में उन्होंने आंद्रे रसेल को बोल्ड भी किया।](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2021/09/27/shardul-first-ball-1_1632690951.jpg)
फेज-2 के इस मैच में कोलकाता ने पहले खेलते हुए 171 रन बनाए। हालांकि इसमें चेन्नई के शार्दुल ठाकुर का एक मेडन ओवर भी शामिल है, जो फेज 2 का पहला मेडन ओवर रहा। शार्दुल ने 6 गेंदें फेंकी और एक भी रन नहीं दिया। बल्कि इसी ओवर में उन्होंने आंद्रे रसेल को बोल्ड भी किया।
![आउट होने से पहले रसेल और उनके साथ खेल रहे नीतीश राणा अपनी ओर से पूरी ताकत से बैटिंग कर रहे थे, लेकिन वो सैम करन के अलावा और किसी बॉलर पर रन नहीं जुटा पा रहे थे। बीच में जब दीपक चाहर बॉलिंग करने आए तो दोनों ने कई बार बल्ला भांजा, लेकिन उनके आखिर के 2 ओवर में एक भी बाउंड्री नहीं लगा पाए। ऐसा कई दिनों बाद देखा गया जब रसेल क्रीज पर हों और कोई बाउंड्री न लगी हो।](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2021/09/27/rusel_1632691112.jpg)
आउट होने से पहले रसेल और उनके साथ खेल रहे नीतीश राणा अपनी ओर से पूरी ताकत से बैटिंग कर रहे थे, लेकिन वो सैम करन के अलावा और किसी बॉलर पर रन नहीं जुटा पा रहे थे। बीच में जब दीपक चाहर बॉलिंग करने आए तो दोनों ने कई बार बल्ला भांजा, लेकिन उनके आखिर के 2 ओवर में एक भी बाउंड्री नहीं लगा पाए। ऐसा कई दिनों बाद देखा गया जब रसेल क्रीज पर हों और कोई बाउंड्री न लगी हो।
![आउट होने के बाद रसेल ने बेहद अजीब रिएक्शन दिया। वो शार्दुल ठाकुर की गेंद पर बोल्ड हो गए। गेंद ऑफ स्टंप के बाहर जा रही थी, लेकिन रसेल के बैट में लगकर स्टंप से जा टकराई। इस पर उन्हें विश्वास ही नहीं हुआ। पहले तो वो नीचे गिरी गिल्लियों को देखते रहे। फिर अपनी जगह पर खड़े-खड़े कुछ वक्त नीचे की ओर देखते रहे। करीब 1 मिनट बाद वो मुड़े और पवेलियन की ओर बढ़ गए।](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2021/09/27/russel-bat_1632691140.jpg)
आउट होने के बाद रसेल ने बेहद अजीब रिएक्शन दिया। वो शार्दुल ठाकुर की गेंद पर बोल्ड हो गए। गेंद ऑफ स्टंप के बाहर जा रही थी, लेकिन रसेल के बैट में लगकर स्टंप से जा टकराई। इस पर उन्हें विश्वास ही नहीं हुआ। पहले तो वो नीचे गिरी गिल्लियों को देखते रहे। फिर अपनी जगह पर खड़े-खड़े कुछ वक्त नीचे की ओर देखते रहे। करीब 1 मिनट बाद वो मुड़े और पवेलियन की ओर बढ़ गए।
![KKR के गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन ने एक बड़ी अजीब गेंद फेंकी। गेंद उनके हाथ से निकलने के बाद सीधे रैना के सिर के पास से निकली। रैना ने किसी तरह खुद को नीचे गिरने से बचाया। आमतौर पर ऐसी गेंद फेंकने के बाद बॉलर माफी मांग लेता है। अंपायर भी वॉर्निंग देते हैं और कई बार तो तत्काल बॉलर को सस्पेंड कर दिया जाता है, लेकिन रैना जब उठे तो फार्गुसन उनके पास चले गए। रैना ने मुस्कुराते हुए हाथ मिलाकर मामला रफा-दफा कर दिया।](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2021/09/27/locky-3_1632691170.jpg)
KKR के गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन ने एक बड़ी अजीब गेंद फेंकी। गेंद उनके हाथ से निकलने के बाद सीधे रैना के सिर के पास से निकली। रैना ने किसी तरह खुद को नीचे गिरने से बचाया। आमतौर पर ऐसी गेंद फेंकने के बाद बॉलर माफी मांग लेता है। अंपायर भी वॉर्निंग देते हैं और कई बार तो तत्काल बॉलर को सस्पेंड कर दिया जाता है, लेकिन रैना जब उठे तो फार्गुसन उनके पास चले गए। रैना ने मुस्कुराते हुए हाथ मिलाकर मामला रफा-दफा कर दिया।
![ये एक अजीब पल रहा, जब रैना और दिनेश कार्तिक दोनों एक ही जगह पर आकर अपना-अपना काम करने लगे। रैना रन पूरा करना चाहते थे और कार्तिक गेंद पकड़कर उन्हें रन आउट करना चाहते थे। दोनों में भिड़त हो गई, लेकिन फिर कार्तिक उठे और रैना के हेलमेट पर हाथ रखते हुए मामले को रफा-दफा कर दिया।](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2021/09/27/raina_1632691198.jpg)
ये एक अजीब पल रहा, जब रैना और दिनेश कार्तिक दोनों एक ही जगह पर आकर अपना-अपना काम करने लगे। रैना रन पूरा करना चाहते थे और कार्तिक गेंद पकड़कर उन्हें रन आउट करना चाहते थे। दोनों में भिड़त हो गई, लेकिन फिर कार्तिक उठे और रैना के हेलमेट पर हाथ रखते हुए मामले को रफा-दफा कर दिया।
![विकेट लेने के बाद रसेल अलग अंदाज में सेलिब्रेशन करते दिखे। उन्होंने KKR के गेंदबाजों की जमकर पिटाई कर रहे ओपनर ऋतुराज गायकवाड को आउट किया तो मारे खुशी के जमीन से करीब 2 फीट ऊपर उछल गए। इस दौरान रसेल ने मुंह भी हूटिंग वाला बना रखा था।](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2021/09/27/russel-cele_1632691213.jpg)
विकेट लेने के बाद रसेल अलग अंदाज में सेलिब्रेशन करते दिखे। उन्होंने KKR के गेंदबाजों की जमकर पिटाई कर रहे ओपनर ऋतुराज गायकवाड को आउट किया तो मारे खुशी के जमीन से करीब 2 फीट ऊपर उछल गए। इस दौरान रसेल ने मुंह भी हूटिंग वाला बना रखा था।
For all the latest Sports News Click Here