चेक-रिपब्लिक के ई-स्पोर्ट्स गेमर ने की आत्महत्या: डिप्रेशन में थे…पहले भी कोशिश की, पिता ने बचाया था; आखिरी पोस्ट- ‘गुड नाइट’
स्पोर्ट्स डेस्क28 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
कैरेल ने 2022 में ‘टीम वाइटैलिटी’ के साथ कॉन्ट्रैक्ट किया था।
चेक रिपब्लिक के ई-स्पोर्ट्स गेमर कैरेल एसेनब्रेनर ने आत्महत्या कर ली है। वे 19 साल के थे। इंटरनेट यूजर उन्हें ‘ट्विस्टन’ के नाम से जानते हैं, वो ई-स्पोर्ट्स टीम वाइटैलिटी के लिए खेलते थे। वाइटैलिटी ने ही अपनी एक सोशल पोस्ट में कैरेल के आत्महत्या करने की जानकारी दी।
कैरेल ने अपने आखिरी ट्वीट में ‘गुड नाइट’ लिखा था। पोस्ट को पहले ही 5.5 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है।
टीम के असिस्टेंट कोच हैरी मेफम ने भी ट्वीट किया
वहीं उनकी टीम के असिस्टेंट कोच हैरी मेफम (गोरिल्ला) ने ट्वीट किया,’मैं आज सुबह अपने एक करीबी दोस्त की खबर पाकर जागा, जो मेरा भाई था, जिसने अपनी जान ले ली। मैं अभी जो दुख या खालीपन महसूस कर रहा हूं उसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता। मैं उससे प्यार करता था और हमेशा करता रहूंगा।’
टीम के असिस्टेंट कोच हैरी मेफम ने भी ट्वीट किया
कैरेल ने 2020 में चेक टीम ‘किंग्स ऑफ सोसनोव्का’ के साथ अपने ई-स्पोर्ट्स करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने 2022 में फ्रेंच ई-स्पोर्ट्स ऑर्गनाइजेशन ‘टीम वाइटैलिटी’ के साथ कॉन्ट्रैक्ट किया था। तभी से वो टीम वाइटैलिटी के साथ थे।
इससे पहले, फरवरी में कैरेल ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में खुलासा किया था कि वो डिप्रेशन से गुजर रहे हैं, साथ उन्होंने यह भी बताया था कि वो कुछ समय पहले एक मेन्टल हेल्थ हॉस्पिटल में समय बिताए थे। कैरेल ने पोस्ट किया था, ‘मैंने खुद को नुकसान पहुंचाया और कुछ दिनों के लिए डिप्रेशन में था, मेरे डैड ने मुझे बचा लिया।’
For all the latest Sports News Click Here