चहल बोले- कुलदीप अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं: इसीलिए टीम उनका स्पोर्ट कर रही, टीम कॉम्बिनेशन हमारी प्राथमिकता
स्पोर्ट्स डेस्क4 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
टीम इंडिया के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने कहा, कुलदीप यादव हाल के दिनों में अच्छे फॉर्म में हैं। इसीलिए उन्हें मुझसे ज्यादा प्राथमिकता मिल रही है। चहल को वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन वनडे मैचों में प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिली थी। अब उन्हें पहले टी-20 में कुलदीप के साथ प्लेइंग-11 में मौका मिला।
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) खत्म होने के बाद चहल ने सीधा वेस्टइंडीज के खिलाफ ही इंटरनेशनल मैच खेला। उन्होंने 2 विकेट लिए, लेकिन टीम को करीबी मुकाबले में 4 रन से हार का सामना करना पड़ा।
टीम कॉम्बिनेशन हमारी प्राथमिकता- चहल
चहल ने दूसरे टी-20 से पहले कहा, ‘टीम कॉम्बिनेशन हमारी प्राथमिकता है और यह कोई नई बात नहीं है। सातवें नंबर पर हम आमतौर पर रवींद्र जड़ेजा या अक्षर पटेल को खिलाते हैं। तीन स्पिनर तभी खेल सकते हैं, जब विकेट स्पिन के अनुकूल हों।
कुलदीप वास्तव में अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं, वह शानदार फॉर्म में है और यही कारण है कि टीम उनका समर्थन कर रही है। मैं नेट्स पर ट्रेनिंग करता रहता हूं ताकि जब भी मुझे मौका मिले मैं उसका फायदा उठा सकूं।’
दो सीरीज के लिए बाहर बैठें, इसका मतलब यह नहीं कि वे टीम का हिस्सा नहीं
चहल ने कहा, हम प्रोफेशनल क्रिकेटर हैं। मैं दो महीने बाद खेल रहा था, आखिरी बार मैंने IPL में खेला था। यह कोई व्यक्तिगत खेल नहीं है, आप यहां अपनी टीम के लिए खेल रहे हैं। दो सीरीज के लिए बाहर बैठें तो इसका मतलब यह नहीं है कि वे टीम का हिस्सा नहीं हैं।
मैंने शतरंज खेला है, यह एक व्यक्तिगत खेल है लेकिन क्रिकेट एक टीम खेल है। टीम में पंद्रह लोगों में से केवल ग्यारह ही खेल सकते हैं।
मैं बहुत खुश हूं कि मुझे हर रोज नीली जर्सी पहनने का मौका मिल रहा
33 साल के खिलाड़ी ने कहा, मैं बहुत खुश हूं कि मुझे हर रोज नीली जर्सी पहनने का मौका मिल रहा है। मैं घर पर नहीं बैठा हूं। मैं टीम के साथ ट्रैवल कर रहा हूं। मैं टीम का हिस्सा हूं।
सीनियर प्लेयर्स ने हमें एक गेंदबाज के रूप में आजादी दी, हार्दिक भी पूरी छूट देते हैं
उन्होंने कहा, ‘यह एक परिवार की तरह है जहां आपके चार भाई हैं। माही भाई सबसे बड़े थे, फिर विराट भैया आए, फिर रोहित भैया और अब हार्दिक। समीकरण वही हैं। मैदान पर हम सभी जीतना चाहते हैं। सीनियर प्लेयर्स ने हमें एक गेंदबाज के रूप में आजादी दी और हार्दिक भी गेंदबाजों को पूरी छूट देते हैं।
For all the latest Sports News Click Here