चंद्रशेखर से मिलने पहुंचे साक्षी-बजरंग: बोले- दोषियों को कड़ी सजा हो, बृजभूषण के खिलाफ प्रदर्शन करने वाले रेसलर्स को दिया था समर्थन
पानीपत3 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
देवबंद के जिला अस्पताल में उपचाराधीन भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद से मुलाकात करते हुए पहलवान बजरंग पुनिया और साक्षी मलिक।
भीम आर्मी प्रमुख और आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर पर बुधवार शाम को गोली मार कर जानलेवा हमला किया गया। गनीमत रही कि गोली उनको छूकर निकल गई। घायल अवस्था में उन्हें देवबंद के जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां वे उपचाराधीन है। गुरुवार को चंद्रशेखर से मिले पहलवान साक्षी मलिक और बजरंग पूनिया पहुंचे।
बजरंग ने चंद्रशेखर पर हमले की घटना को बताया निंदनीय और आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग। उन्होंने कहा कि आज सच की लड़ाई लड़ने वालों पर ही हमले हो रहे हैं। हमारी यही मांग है कि हमलावरों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए। चंद्रशेखर ने हर बार खुलकर साथ दिया है।
इसी नाते जब यह पता लगा कि उन पर जानलेवा हमला हुआ है तो वह भी अपने को रोक नहीं सके। वहीं साक्षा मलिक ने कहा कि दोषियों को कड़ी-कड़ी से सजा मिलनी चाहिए। जो आदमी हर किसी के साथ खड़ा रहता है, उस पर हमला होना बहुत दुखद व निंदनीय है।
बता दें कि भारतीय कुश्ती संघ (WFI) के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ धरने देने वाले पहलवानों को चंद्रशेखर ने समर्थन दिया था। वह पहलवानों के बीच जंतर-मंतर पर पहुंचे थे।
अस्पताल में चंद्रशेखर आजाद से मिलने के बाद मीडियो से बातचीत करती पहलवान साक्षी मलिक।
तेहरवीं से लौट रहे थे चंद्रशेखर
बुधवार शाम चंद्रशेखर देवबंद की गांधी कॉलोनी निवासी अधिवक्ता अजय कुमार की माता की तेहरवीं में शामिल होने आए थे। शाम करीब साढ़े पांच बजे वह अपनी फॉर्च्यूनर कार से लौट रहे थे। उनके साथ कार में जिला पंचायत सदस्य कारी नौशाद और महक सिंह सहित कई पदाधिकारी भी बैठे थे।
फ्लाईओवर के नीचे यूनियन तिराहे के पास कार सवार बदमाशों ने उनपर चार राउंड फायरिंग की, जिसमें एक गोली उनके पेट को दाईं ओर छूकर निकल गई, जिससे वह घायल हो गए। हाईवे पर फायरिंग से अफरा तफरी मच गई। सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव और रालोद सुप्रीमो जयंत चौधरी ने ट्वीट कर हमले की निंदा की है।
ये तस्वीरें तब की है, जब पहलवान जंतर-मंतर पर धरने पर बैठे हुए थे। वहां भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद ने पहुंचकर पहलवानों का समर्थन किया था।
हरियाणा नंबर की कार में थे हमलावर
पुलिस की अभी तक जांच में सामने आया कि चंद्रशेखर पर हमला करने वाले दो लोग थे, जबकि तीसरा व्यक्ति कार चला रहा था। बदमाशों की कार का नंबर हरियाणा का था। भीम आर्मी के पूर्व मंडल अध्यक्ष दीपक बौद्ध के मुताबिक स्टेट हाईवे पर जानकारी करने पर प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कार में सवार दो लोगों ने चंद्रशेखर पर फायरिंग की, जबकि एक व्यक्ति कार चला रहा था।
बदमाशों की कार पकड़े जाने की चर्चा, मौन साध रहे अधिकारी
आसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पर हमला करने वाले बदमाशों की कार पकड़े जाने की चर्चा देर रात तेज हो गई। बताया जा रहा है कि पुलिस ने कार को सहारनपुर क्षेत्र में ही बरामद कर लिया है, लेकिन बदमाशों नहीं पकड़े गए। वहीं सूत्रों के मुताबिक पुलिस ने आरोपियों को भी पकड़ लिया है। हालांकि, इस पर अभी कोई अधिकारी बोलने को तैयार नहीं है। एसएसपी डॉ. विपिन ताडा का कहना है कि जल्द ही वारदात का खुलासा होगा।
For all the latest Sports News Click Here