ग्रीन पार्क में सचिन की नेट प्रैक्टिस, VIDEO: यूसुफ ने की बॉलिंग; बॉलीवुड नाइट में नोरा की जगह आ सकती हैं मलाइका या सनी लियोन

  • Hindi News
  • Local
  • Uttar pradesh
  • Kanpur
  • Sachin Tendulkar Reached Kanpur: Will Practice In Green Park, Profit Will Come Tomorrow; Malaika Or Sunny Leone Can Come In Place Of Nora

कानपुर38 मिनट पहले

रोड सेफ्टी वर्ल्ड टूर्नामेंट के लिए मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर बुधवार को कानपुर पहुंचे। यहां लैंडमार्क होटल में उनका तिलक लगाकर स्वागत किया गया। इसके बाद वह कमरे में चले गए। फिर शाम 7 बजे ग्रीन पार्क स्टेडियम नेट प्रैक्टिस के लिए पहुंचे। यूसुफ पठान ने उनके लिए गेंदबाजी की। इस दौरान सचिन ने कई मास्टर शॉट्स खेले। अच्छी बॉल को उन्होंने डिफेंस किया। लूज बॉल पर बेहतरीन शॉट मारा। यूसुफ पठान ने भी बैटिंग की प्रैक्टिस की।

टूर्नामेंट में 10 से 15 सितंबर के बीच कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में मुकाबले खेले जाएंगे। फाइनल मैच छत्तीसगढ़ के रायपुर में खेले जाएंगे।

नेट प्रैक्टिस के दौरान शॉट खेलते सचिन तेंदुलकर।

नेट प्रैक्टिस के दौरान शॉट खेलते सचिन तेंदुलकर।

सचिन के साथ गेंदबाज मुनाफ पटेल को भी आना था, लेकिन वह अब कल आएंगे। वहीं, श्रीलंका की टीम ने बुधवार को ढाई घंटे ग्राउंड पर प्रैक्टिस की। पहले वार्मअप, फिर रनिंग किया। इसके बाद पिच पर करीब ढाई घंटे तक बैटिंग और बॉलिंग की। श्रीलंका टीम रॉयल क्लिफ होटल में ठहरी है। वह मंगलवार को ही कानपुर आ गई थी। उनके साथ ही शाम को बांग्लादेश टीम के खिलाड़ी भी आए थे।

नेट प्रैक्टिस के दौरान शॉट खेलते युसुफ पठान।

नेट प्रैक्टिस के दौरान शॉट खेलते युसुफ पठान।

यह फोटो कानपुर के चकेरी एयरपोर्ट की है। शाम 3:30 बजे सचिन फ्लाइट से यहां पहुंचे।

यह फोटो कानपुर के चकेरी एयरपोर्ट की है। शाम 3:30 बजे सचिन फ्लाइट से यहां पहुंचे।

बॉलीवुड नाइट में कार्तिक और श्रद्धा करेंगे परफॉर्म
सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज की बॉलीवुड नाइट के लिए नोरा फतेही की जगह पर मलाइका अरोड़ा या सनी लियोन आ सकती हैं। दरअसल, नोरा इन दिनों मनी लॉन्ड्रिंग केस में फंसी हैं। आयोजकों से मिली जानकारी के अनुसार, कार्तिक आर्यन और श्रद्धा कपूर का आना और परफॉर्म करना पक्का हो चुका है।

नोरा फतेही, सनी लियोन और मलाइका अरोड़ा खान।

नोरा फतेही, सनी लियोन और मलाइका अरोड़ा खान।

दो और सेलिब्रिटी को आयोजक इनवाइट करना चाह रहे हैं। फीस ज्यादा होने की वजह से फिलहाल किसी पर भी सहमति नहीं बन पा रही है। स्टैंड बाय में कई अभिनेत्रियों को भी लाने की तैयारी है। इनमें अनन्या पांडेय, शक्ति और नीति मोहन, मलाइका अरोड़ा और सनी लियोन का नाम चर्चा में हैं। यहां पढ़ें पूरी खबर..

10 सितंबर से शुरू होगी सीरीज
रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के दूसरे सीजन का मैच कानपुर में 10 सितंबर से शुरू होगा। इसमें 8 टीमें भाग ले रही हैं। इनमें भारत, श्रीलंका, बांग्लादेश, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज, दक्षिण अफ्रीका की टीमें शामिल हैं। कानपुर में पहला मैच भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच होगा। वर्ल्ड सीरीज के लिए टीमों का आना भी शुरू हो गया है। शुरुआत के 7 मैच कानपुर में खेले जाएंगे। इसके अलावा इंदौर, देहरादून और रायपुर में भी मैच होंगे।

सचिन ग्रीन पार्क में सिर्फ एक शतक लगाए हैं
ग्रीन पार्क में सचिन ने 4 टेस्ट मैच और 8 वनडे खेले हैं। इसमें सचिन का एक शतक भी शामिल है। सचिन ने भले ही चार टेस्ट मैच और आठ वनडे खेले हैं, लेकिन उनके बल्ले से इस मैदान में सिर्फ एक ही शतक आया था। वह भी साल 1997 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ। इसको देखते हुए कानपुर के क्रिकेट प्रशंसक ग्रीन पार्क में होने वाले इंडिया के दोनों मैच में सचिन की अच्छी और यादगार पारी की उम्मीद कर रहे हैं।

यह फोटो ग्रीन पार्क स्टेडियम की है। बुधवार सुबह से श्रीलंका की टीम ग्राउंड पर प्रैक्टिस कर रही है।

यह फोटो ग्रीन पार्क स्टेडियम की है। बुधवार सुबह से श्रीलंका की टीम ग्राउंड पर प्रैक्टिस कर रही है।

सचिन का औसत ग्रीन पार्क में ठीक रहा है
ग्रीन पार्क में सचिन का बल्लेबाजी औसत ठीक रहा है। दर्शक अभी भी उनके खेल के प्रशंसक बने हुए हैं। रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज टूर्नामेंट में दुनियाभर के उन क्रिकेटरों को मैदान पर खेलते हुए देखने का मौका मिलता है, जो क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं।

इनमें भारत की ओर से सचिन, यूसुफ पठान और कई विदेशी खिलाड़ी भी शामिल हैं। रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज टूर्नामेंट का पहला सीजन 2020-21 में हुआ था। वहीं दूसरा सीजन पिछले साल होना था, लेकिन कोरोना महामारी के कारण इसको टाल दिया गया था।

वीरेंद्र सहवाग और सुरेश रैना नहीं हैं टीम में शामिल
ग्रीन पार्क में होने वाले इंडिया टीम के मैच साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज के साथ हैं। इन दोनों मैचों में शहर के क्रिकेट प्रेमी वीरेंद्र सहवाग और सुरेश रैना जैसे बल्लेबाजों का जादू नहीं देख पाएंगे। मिली जानकारी के अनुसार दोनों ही खिलाड़ी इस समय व्यस्त होने के कारण कानपुर के मैचों में हिस्सा नहीं ले पाएंगे।

ग्रीन पार्क में इंडिया की टीम खेलेगी 2 मैच

  • 10 सितंबर – इंडिया और साउथ अफ्रीका
  • 11 सितंबर – इंग्लैंड और वेस्टइंडीज
  • 11 सितंबर – श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया
  • 12 सितंबर – न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका
  • 13 सितंबर – इंग्लैंड और श्रीलंका
  • 14 सितंबर – इंडिया और वेस्टइंडीज
  • 15 सितंबर – बांग्लादेश और न्यूजीलैंड

एशिया के T20 किक्रेट मैच के बाद दर्शकों को एक बार संन्यास ले चुके लेजेंड्स खिलाड़ी को खेलते हुए देखने का मौका मिलेगा। पिछले कई सालों से रिटायर क्रिकेटरों के लिए भी अंतरराष्ट्रीय प्लेटफार्म पर टी-20 फॉर्मेट की क्रिकेट प्रतियोगिताओं का आयोजन वर्ल्ड लेवल पर किया जा रहा है।

इसमें विश्व के टीमों के नामी-गिरामी और धुरंधर क्रिकेटर अपनी वही पुरानी प्रतिभा का प्रदर्शन दोहरा रहे है। रोड सेफ्टी वर्ल्ड लीजेंड्स सीरीज का दूसरे सीजन का आगाज कानपुर से हो रहा है। इस सीरीज में कई क्रिकेट के लीजेंड्स जुड़े हुए है। आइए आपको बताते हैं, इन सभी टीमों से जुड़े हुए लीजेंड क्रिकटर्स का इतिहास…

टीम इंडिया के प्रमुख खिलाड़ी…

  • सचिन तेंदुलकर
मैच रन हाई स्कोर औसत 100 200 50 4 6
टेस्ट 200 15921 248 53.79 51 6 68 2058 69
वनडे 463 18426 200 44.83 49 1 96 2016 195
टी20 1 10 10 10 0 0 0 2 0
  • युवराज सिंह
मैच रन हाई स्कोर औसत 100 200 50 4 6
टेस्ट 40 1900 169 33.3 3 0 11 260 22
वनडे 304 8701 150 36.5 14 0 52 908 155
टी20 58 1177 77 28.0 0 0 8 77 44
  • हरभजन सिंह
मैच विकेट औसत इकोनॉमी रन विकेट
टेस्ट 103 417 32.5 2.84 13573 25
वनडे 236 269 33.4 4.31 8973 3
टी20 28 25 25.3 6.20 633 0

साउथ अफ्रीका के प्रमुख खिलाड़ी…

  • जोंटी रोड्स
मैच रन हाई स्कोर औसत 100 200 50 4 6
टेस्ट 2532 117 35.7 3 0 17 256 22
वनडे 5935 121 35.1 2 0 33 392 47
  • लांस क्लूजनर
मैच रन हाई स्कोर औसत 100 200 50 4 6
टेस्ट-49 1906 174 32.9 4 0 8 236 20
वनडे-171 3576 103 41.1 2 0 19 293 73
  • मखाया एंटनी
मैच विकेट औसत इकोनॉमी रन विकेट
टेस्ट 101 390 28.8 3.23 11242 18
वनडे 173 266 24.6 4.53 6559 4
टी20 10 6 49.7 9.31 298 0

वेस्टइंडीज के प्रमुख खिलाड़ी…

  • ब्रयान लारा
मैच रन हाई स्कोर औसत 100 200 50 4 6
टेस्ट 131 11953 400 52.9 34 0 48 1559 88
वनडे 299 1045 169 40.5 19 0 63 1035 133
  • ड्वेन स्मिथ
मैच रन हाई स्कोर औसत 100 200 50 4 6
टेस्ट-10 320 105 124.6 1 0 0 47 6
वनडे-105 1560 97 18.6 0 0 8 142 64
टी20-33 582 72 18.2 0 3 1 62 31

खबरें और भी हैं…

For all the latest Sports News Click Here 

Read original article here

Denial of responsibility! TechAI is an automatic aggregator around the global media. All the content are available free on Internet. We have just arranged it in one platform for educational purpose only. In each content, the hyperlink to the primary source is specified. All trademarks belong to their rightful owners, all materials to their authors. If you are the owner of the content and do not want us to publish your materials on our website, please contact us by email – [email protected]. The content will be deleted within 24 hours.