गोल्ड जीतने आज रिंग में उतरेंगे अमित: घर के आंगन में लगेगी LED, पिता से फोन पर कहा- एकतरफा जीतूंगा मुकाबला
रोहतक3 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
हरियाणा के रोहतक के अमित पंघाल का आज कॉमनवेल्थ गेम में गोल्ड जीतने के लिए रिंग में उतरेंगे। इसको लेकर परिवार के साथ पूरे जिला में उत्साह का माहौल है। सभी लोग अमित से गोल्ड मेडल की उम्मीद लगाए हुए हैं। फाइनल मैच को देखने के लिए गांव मायना स्थित अमित पंघाल के घर के आंगन में LED लगाने की तैयारी है, ताकि जो भी लोग घर पहुंचे वह आसानी से मैच देख पाएं।
बड़ा भाई भी आया छुट्टी पर
अमित पंघाल का बड़ा भाई अजय भी बॉक्सिंग खेलता है। अजय ने राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में अपने पंच का दम दिखाया और सेना में भर्ती हो गए। वह 10 दिन की छुट्टी पर घर आए हैं। अजय भी अपने परिवार के साथ ही बैठकर अमित का मैच देखेगा। उन्होंने ही अपने छोटे भाई अमित को बॉक्सिंग खेलने के लिए प्रेरित किया था।
सेमीफाइनल मुकाबला जीतने पर खुशी मनाते हुए अमित पंघाल के माता-पिता व अन्य
पिता ने गांव में ही बना दिया था अखाड़ा:3 साल की उम्र में बांधा लंगोट; गोल्ड जीतकर भावुक हुए नवीन कुमार, जन गण मन भी गाया
अमित ने पिता से कहा – एकतरफा जीतूंगा मुकाबला
अमित पंघाल ने सेमीफाइनल मुकाबला जीतने के बाद अपने पिता विजेंद्र सिंह से बात की। इस दौरान जब पिता ने अमित से फाइनल मुकाबले के बारे में पूछा तो उनका कहना था कि यह मुकाबला भी वह एकतरफा जीत लेगा।
लगातार जीत से बढ़ा हौसला
अमित पंघाल कॉमनवेल्थ गेम में लगातार मुकाबले जीत रहे हैं। जिससे हौसला बढ़ा हुआ है। घर से जाने से पहले उन्होंने अपने परिवार से गोल्ड मेडल जीतने की बात कही थी। उसी सपने को पूरा करने के लिए अमित पंघाल आज रिंग में उतरेंगे।
कॉमनवेल्थ में हरियाणा का जलवा:पहलवानों ने लगाई मेडलों की झड़ी; रवि, विनेश और नवीन को गोल्ड, पूजा व संदीप को ब्रॉन्ज,सरकार करेगी सम्मानित
ये मेडल जीत चुके अमित
अमित पंचाल ने बॉक्सिंग में बड़ों-बड़ों को धूल चटाकर अपनी अलग ही पहचान बनाई है। अमित पंघाल ने वर्ल्ड चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल, 2018 में हुए एशियन गेम में गोल्ड मेडल, कॉमनवेल्थ गेम 2018 में सिल्वर मेडल जीता था। एशियन चैंपियनशिप 2017 में ब्रॉन्ज मेडल, 2019 में गोल्ड मेडल और 2021 में सिल्वर मेडल जीता है।
For all the latest Sports News Click Here