गुरबाज के कैच ने पलटा मैच: ब्रूक का लगातार दूसरा डक, वरुण चक्रवर्ती ने आखिरी ओवर में 9 रन बचाए; देखें मोमेंट्स
स्पोर्ट्स डेस्क6 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में गुरुवार को KKR और SRH के बीच मैच खेला गया। रोमांचक मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 5 रन से हराया। हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में कोलकाता ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग की। टीम ने 20 ओवर में 9 विकेट पर 171 रन बनाए। जवाब में हैदराबाद को 8 विकेट पर 166 रन ही बनाने दिए।
रहमानुल्लाह गुरबाज के डाइविंग कैच ने मैच पलट दिया। वहीं, हैरी ब्रूक लगातार दूसरी बार जीरो पर आउट हुए और वरुण चक्रवर्ती ने आखिरी ओवर में 3 ही रन दिए। मैच के ऐसे ही टॉप मोमेंट्स इस खबर में हम जानेंगे। मैच रिपोर्ट पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
रहमानुल्लाह गुरबाज पहली बॉल पर आउट हुए
कोलकाता के अफगानी ओपनर रहमानुल्लाह गुरबाज पहली बॉल पर आउट हो गए। पहली पारी का दूसरा ओवर हैदराबाद के मार्को यानसेन फेंक रहे थे। यानसेन ने पहली ही बॉल शॉर्ट पिच फेंकी। गुरबाज ने आगे निकलकर बड़ा शॉट खेला, लेकिन बॉल हवा में चली गई। मिड-ऑन पर हैरी ब्रूक ने उनका आसान कैच पकड़ा और उन्हें खाता खोले बगैर पवेलियन लौटना पड़ा।
आउट होने के बाद पवेलियन जाते गुरबाज।
ऐडन मार्करम ने लिया डाइविंग कैच
सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान ऐडन मार्करम ने शानदार डाइविंग कैच पकड़ा। 12वें ओवर में मार्करम ही गेंदबाजी कर रहे थे। उनकी दूसरी बॉल पर नीतीश राणा ने मिड-विकेट की ओर शॉट खेला, लेकिन बॉल हवां में खड़ी हो गई। मार्करम ने दौड़ लगाई और डाइव लगाकर कैच पकड़ लिया। कैच लेने के लिए मार्करम ने करीब 20 यार्ड की दूरी तय की।
मार्करम ने नीतिश राणा को आउट किया।
ब्रूक लगातार दूसरी बार जीरो पर आउट
हैदराबाद के खिलाड़ी हैरी ब्रूक लगातार दूसरी बार खाता खोले बगैर पवेलियन लौटे। हैदराबाद ने हैरी ब्रूक को 13.25 करोड़ रुपए देकर खरीदा था, लेकिन वे इस सीजन एक ही पारी में कमाल दिखा सके हैं। दूसरी पारी के सातवें ओवर की दूसरी बॉल पर हैरी ब्रूक अनुकूल रॉय के सामने LBW हो गए। ब्रूक 4 बॉल में कोई भी रन नहीं बना सके। इससे पहले दिल्ली के खिलाफ भी ब्रूक मिचेल मार्श की बॉल पर अक्षर पटेल को कैच थमा बैठे थे। तब भी उनका खाता नहीं खुला था।
ब्रूक ने LBW पर आउट होने के बाद रिव्यू लिया लेकिन रिव्यू असफल रहा।
हैरी ब्रूक को आउट करने के बाद अनुकूल के साथ सेलिब्रेट करते KKR के खिलाड़ी।
गुरबाज के कैच ने मैच पलटा
दूसरी पारी में 18 ओवर के बाद हैदराबाद को 2 ओवर में 21 रन की जरूरत थी। वैभव अरोरा बॉलिंग करने आए। क्रीज पर मार्को यानसेन थे। ओवर की पहली बॉल अरोरा ने यॉर्कर फेंकी। यानसेन ने शॉट खेलने की कोशिश की, लेकिन बॉल बल्ले के किनारे से लगकर पीछे चली गई। विकेट के पीछे खड़े गुरबाज ने अपने बाएं तरफ डाइव लगाई और शानदार कैच पकड़ लिया। इसके बाद मैच पूरी तरह कोलकाता के पक्ष में आ गया और टीम ने 5 रन से जीत भी दर्ज की।
गुरबाज ने अपने बाएं तरफ डाइव लगाई और कैच लिया।
वरुण चक्रवर्ती ने आखिरी ओवर में 9 रन डिफेंड किए
हैदराबाद को आखिरी ओवर में जीत के लिए 9 रन की जरूरत थी। कोलकाता के वरुण चक्रवर्ती आए और उन्होंने 3 ही रन दिए। वरुण ने पहली और दूसरी बॉल पर 1-1 रन दिया। तीसरी पर उन्होंने अब्दुल समद का विकेट लिया। चौथी बॉल डॉट हुई। पांचवी पर 1 रन आया और आखिरी बॉल भी डॉट निकल गई।
वरुण ने 4 ओवर में मात्र 20 रन दिए।
काव्या मरान मैच देखने पहुंचीं
सनराइजर्स हैदराबाद की ऑनर काव्या मरान मैच देखने पहुंचीं। काव्या अक्सर हैदराबाद के होम ग्राउंड के मैच देखती हैं। गुरुवार को भी वह स्टैंड्स में अपनी टीम को सपोर्ट करने पहुंचीं।
काव्या मरान ने पूरा मैच देखा।
अब देखें मैच से जुड़े कुछ फोटोज ….
हैदराबाद का राजीव गांधी क्रिकेट स्टेडियम SRH फैंस से भरा रहा।
इनिंग्स ब्रेक के दौरान स्ट्रेचिंग करते गुरबाज।
रसेल ने मैच में एक ही ओवर किया। इसमें उन्होने 15 रन दिए और 1 विकेट लिया।
For all the latest Sports News Click Here