गुजरात टाइटन्स का लोगो लॉन्च: ट्रैंगल के आकार में फ्रेंचाइजी का लोगो; स्पेशल वीडियो में कप्तान हार्दिक पांड्या का दिखा अलग अंदाज
- Hindi News
- Sports
- Cricket
- Franchise Logo In The Shape Of A Triangle; Captain Hardik Pandya’s Different Style In The Special Video
अहमदाबाद34 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
गुजरात टाइटन्स ने रविवार को अपने टीम का लोगो लॉन्च किया। ट्रैंगल के आकार में फ्रेंचाइजी का लोगो तैयार किया गया है। फ्रेंचाइजी ने सोशल मीडिया पर शेयर किए एक स्पेशल वीडियो के जरिए अपना लोगो जारी किया। टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या, शुभमन गिल और कोच आशीष नेहरा भी इस खास वीडियो में नजर आए।
गुजरात जायंट्स ने हाल ही में भारत की अग्रणी इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाने वाली कंपनी एथर एनर्जी के साथ एक मेगा डील साइन की है। एथर एनर्जी IPL 2022 के लिए गुजरात टाइटन्स को स्पॉन्सर करेगा।
हार्दिक पंड्या है टीम के कप्तान
इस साल IPLके 15वें सीजन में दो नई टीमें भी उतरेंगी। गुजरात टाइटन्स के अलावा लखनऊ जायंट्स इस साल आईपीएल में खेलती नजर आएंगी। इस साल 8 की जगह 10 टीमें खेलेंगी।
हार्दिक पंड्या को बनाया है कप्तान
गुजरात टाइटन्स ने हार्दिक पंड्या को अपना कप्तान है। हार्दिक पंड्या और अफगानिस्तान के दिग्गज स्पिनर राशिद खान और शुभमन गलि को टीम ने आईपीएल ऑक्शन से पहले ही जोड़ लिया था। पंड्या और राशिद खान को 15-15 करोड़ रुपये में और शुभमन गिल को 8 करोड़ में जोड़ा था।
पंड्या के गुजराती होने से टीम को मिलेगा ब्रांडिंग में फायदा
हार्दिक पंड्या अब तक IPL में मुंबई इंडियंस से खेलते रहे हैं, लेकिन इस बार मुंबई फ्रेंचाइजी ने उन्हें रिटेन नहीं किया है। एक्सपर्ट्स का मानना है कि पंड्या गुजरात के हैं और स्थानीय फैंस के बीच उनकी लोकप्रियता को भुनाने के लिए फ्रेंचाइजी ने उन्हें कप्तान बनाया है। फ्रेंचाइजी को उम्मीद है कि पंड्या अगर बॉलिंग नहीं भी करते हैं तो भी ब्रांडिंग के लिहाज से टीम के लिए फायदे का सौदा साबित होंगे।
केएल राहुल ने पूछा किसका लोगो बेहतर
लखनऊ जायंट्स के कप्तान ने गुजरात टाइटन्स और लखनऊ जायंट्स का लोगो पोस्ट कर सोशल मीडिया पर पूछा है कि किसका लोगो बेहतर है। गुजरात टाइटन्स और लखनऊ जायंट्स पहली बार आईपीएल में उतरेगी।
For all the latest Sports News Click Here