गिल ने तोड़ा विराट का रिकॉर्ड: सबसे कम उम्र में शतक जमाने वाले भारतीय बने, 6 महीने के अंदर तीनों फॉर्मेट में सेंचुरी
- Hindi News
- Sports
- Cricket
- IND Vs NZ : Shubman Gill India Vs New Zealand, Shubman Gill Broke Virat Kohli’s Record Of The Highest Individual Score By An Indian Batter In T20Is
अहमदाबाद11 मिनट पहले
टीम इंडिया ने तीसरे टी-20 मैच में न्यूजीलैंड को 168 रन से हरा दिया। भारत की जीत के हीरो रहे 23 साल के ओपनर शुभमन गिल। वनडे में पिछले चार मुकाबलों में तीन शतक जमाने वाले गिल पहले दो टी-20 में खास प्रदर्शन नहीं कर पाए थे। इसकी भरपाई उन्होंने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में कर दी। तीसरे मैच में उन्होंने 126 रन जोरदार पारी खेली। गिल इसके साथ ही टी-20 इंटरनेशनल में भारत की ओर से सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बल्लेबाज बन गए। उन्होंने विराट कोहली (122 रन) का रिकॉर्ड तोड़ा है।
तीसरे टी-20 में गिल और टीम इंडिया के बनाए अन्य खास रिकॉर्ड के बारे में आगे पढ़िए…
सबसे पहले देखिए गिल की रिकॉर्डतोड़ पारी के स्टैट्स
टी-20 में भारत के सबसे युवा शतकवीर बने
गिल अब टी-20 फॉर्मेट में भारत के सबसे युवा सेंचुरियन बन गए हैं। उन्होंने सुरेश रैना का रिकॉर्ड तोड़ा है। इस रिकॉर्ड की डिटेल्स अगले ग्राफिक में देखिए।
भारतीय बल्लेबाजों का अब तक 13वां शतक
गिल का शतक टी-20 इंटरनेशनल में भारतीय बल्लेबाजों का कुल 13वां शतक है। रोहित शर्मा चार शतकों के साथ सबसे आगे हैं। अगले ग्राफिक में देखिए सभी 13 शतक।
6 महीने में तीनों फॉर्मेट में शतक
गिल किस कमाल की फॉर्म में हैं इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि उन्होंने पिछले 6 महीनों में तीनों फॉर्मेट यानी टेस्ट, वनडे और टी-20 में शतक जमाया है। गिल तीनों फॉर्मेट में शतक जमाने वाले भारत के अब तक के सिर्फ पांचवें और दुनिया के 21वें बल्लेबाज बने हैं। गिल से पहले सुरेश रैना, केएल राहुल, रोहित शर्मा और विराट कोहली यह कारनामा कर चुके हैं।
गिल तीनों फॉर्मेट में शतक जमाने वाले दुनिया के दूसरे सबसे युवा बल्लेबाज हैं। पाकिस्तान के मोहम्मद शहजाद ने 22 साल और 127 दिन की उम्र में यह उपलब्धि हासिल कर ली थी। गिल ने यह कारनामा 23 साल 146 दिन में किया है।
कीवी टीम भारत में सबसे कम रन ऑलाउट होने वाली टीम
न्यूजीलैंड की टीम तीसरे टी-20 में सिर्फ 66 रन पर ऑलआउट हो गई। यह भारतीय पिचों पर टी-20 इंटरनेशनल में किसी टीम का सबसे कम स्कोर है। तीन सबसे कम स्कोर अगले ग्राफिक में देखिए।
किसी टेस्ट टीम की सबसे बड़ी हार
न्यूजीलैंड की हार टी-20 इंटरनेशनल में किसी टेस्ट टीम की सबसे बड़ी हार है। किसी टेस्ट टीम की सबसे बड़ी जीत श्रीलंका के नाम है। श्रीलंका ने 2007 में केन्या को 172 रन से हराया था। भारत ने टी-20 में टेस्ट टीम की दूसरी सबसे बड़ी जीत का रिकॉर्ड बनाया है।
For all the latest Sports News Click Here