गायकवाड को इनिंग्स के दूसरे ओवर में मिला जीवनदान: अंपायर ने पथिराना को बॉलिंग के लिए कराया 4 मिनट इंतजार; क्वालीफायर 1 के मोमेंट्स
चेन्नई2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में चेपॉक स्टेडियम में खेले गए क्वालिफायर-1 में चेन्नई सुपर किंग्स ने डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस को 15 रन से हरा दिया। गुजरात ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। चेन्नई ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 7 विकेट पर 172 रन बनाए। जवाब में गुजरात 20 ओवर में 157 रन पर ऑलआउट हो गई।
इस हाई वॉल्टेज मैच के दौरान गायकवाड को दूसरे ही ओवर में जीवनदान मिला। वहीं, जडेजा ने मिलर को बोल्ड कर मैच पलट दिया और आखिर में पथिराना को अंपायर ने बाॅलिंग के लिए 4 मिनट इंतजार कराया।
मैच के ऐसे ही मोमेंट्स और उनके इम्पैक्ट के बारे में हम जानेंगे…..
गायकवाड को दूसरे ओवर में मिला जीवनदान
चेन्नई सुपर किंग्स के ओपनर ऋतुराज गायकवाड को दूसरे ही ओवर में किस्मत का साथ मिला। मैच के दूसरे ओवर में गुजरात के दर्शन नालकंडे गेंदबाजी कर रहे थे। ओवर की तीसरी बॉल पर गायकवाड ने मिडविकेट पर शॉट खेला और उनका कैच पकड़ लिया गया। गुजरात के प्लेयर्स गायकवाड का विकेट सेलिब्रेट करने लगे, तब ही अंपायर ने नो बॉल का इशारा किया। रीप्ले में देखा गया कि बॉल फेंकते समय नालकंडे का पैर क्रीज के बाहर था।
इम्पैक्ट- ऋतुराज गायकवाड ने 60 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली। इसकी बदौलत चेन्नई 172 के टोटल तक पहुंच पाया। गायकवाड़ को प्लेयर ऑफ़ थे मैच भी मिला।
नालकंडे की नो-
गायकवाड ने – के बाद मिली फ्री-हिट पर सिक्स लगाया।
धोनी 1 रन बना कर आउट हुए
चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी 1 रन बना कर आउट हो गए। 18वें ओवर की आखिरी बॉल पर अंबाती रायडू का विकेट गिरा। रायडू के विकेट के बाद धोनी 19वें ओवर में बल्लेबाजी करने आए। ओवर की तीसरी बॉल पर धोनी ने कवर की तरफ शॉट खेला। 30 यार्ड सर्कल के अंदर खड़े हार्दिक पंड्या ने जम्प कर धोनी का कैच लपक लिया।
इम्पैक्ट- चेन्नई डेथ ओवर का फायदा नहीं उठा सका। 19वें ओवर में 9 रन ही आए।
हार्दिक पंड्या ने जम्प कर धोनी का कैच लपका।
धोनी के आउट होते ही CSK के होमग्राउंड चेपॉक के मैदान पर सन्नाटा छा गया।
पथिराना ने 150+ की रफ्तार से फेंकी बॉल
चेन्नई सुपर किंग्स के श्रीलंकाई बॉलर माथीश पथिराना ने 12वें ओवर में 150+ की रफ़्तार से गेंदबाजी की। ओवर की दूसरी बॉल पर मिलर बल्लेबाजी कर रहे थे, तब पथिराना ने 150.3 की स्पीड से गेंद फेंकी की। मिलेर ने इस बॉल पर 1 रन लिया।
पथिराना ने मैच में दो विकेट लिए।
जडेजा ने मिलर को बोल्ड किया
चेन्नई सुपीर किंग्स के ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने गुजरात के साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज डेविड मिलर को बोल्ड कर दिया। जडेजा मैच का13वां ओवर फेंक रहे थे। ओवर की पांचवी बॉल पर जडेजा की स्पिन के आगे मिलर चारो खाने चित्त हो गए।
इम्पैक्ट – इस विकेट ने गुजरात का मोमेंटम तोड़ दिया। मिलर के आउट होने से शुभमन प्रेशर में आ गए। 14वें ओवर में 4 रन ही आए। वहीं, इसके अगले ओवर में टीम के टॉप प्लेयर शुभमन गिल ने भी अपनी विकेट गवां दी और CSK ने मैच में पूरी तरह पकड़ बना ली।
जडेजा ने दासुन शनाका और डेविड मिलर के अहम विकेट लिए।
पथिराना को अंपायर ने 4 मिनट इंतजार कराया
15वें ओवर के बाद कप्तान धोनी ने 16वें ओवर के लिए माथीशा पथिराना को गेंदबाजी करने बुलाया। पथिराना गेंदबाजी करने के लिए तैयार थे लेकिन अंपायर ने उन्हें रोक दिया क्योंकि वह बाॅलिंग करने से ठीक पहले उतने समय के लिए मैदान पर नहीं थे, जितना कि वह मैदान से बाहर थे यानी 4 मिनट के लिए। पथिराना बाॅलिंग पर आने से पहले 4 मिनट के लिए मैदान से बाहर थे। नियम के मुताबिक अब उन्हें बाॅलिंग करने के लिए मैदान पर कम से कम 4 मिनट बिताने थे। इसे लेकर धोनी ने अंपायर से बात की। लेकिन, पूरे 4 मिनट इंतजार के बाद ही पथिराना को बॉलिंग करने का मौका मिला।
अंपायर से बात करते CSK के कप्तान एमएस धोनी।
गायकवाड का शानदार डाइविंग कैच
मैच के 18वें ओवर में चेन्नई सुपर किंग्स के ऋतुराज गायकवाड ने शानदार डाइविंग कैच कर विजय शंकर को पवेलियन भेज दिया। मैच के 18वें ओवर में पथिराना की तीसरी बॉल पर विजय शंकर डीप मिडविकेट पर फ्लिक किया। फील्डिंग कर रहे ऋतुराज गायकवाड दौड़ते हुए आए और डाइव लगा कर शानदार कैच लपका।
इम्पैक्ट – डेथ ओवरों में सेट खिलाडी विजय शंकर के आउट होने से दूसरे छोर पर राशिद खान अकेले पड़ गए। पथिराना के इस ओवर में मात्र 5 रन ही आए। गुजरात पर प्रेशर बढ़ता ही चला गया।
गायकवाड का कैच थर्ड अंपायर ने चेक किया और फिर आउट दिया।
चेन्नई के सब्स्टीट्यूट खिलाड़ी सेनापति ने डायरेक्ट थ्रो से किया रन आउट
मैच के 18वें ओवर में चेन्नई सुपर किंग्स के फिल्डिंग सब्स्टीट्यूट खिलाड़ी शुभ्रांशु सेनापति ने शानदार डायरेक्ट थ्रो कर गुजरात के खिलाड़ी दर्शन नालकंडे को आउट कर दिया। ओवर में पथिराना की चौथी गेंद पर दर्शन नालकंडे ने मिड ऑफ पर शॉट खेला और रन लेने की कोशिश की। शुभ्रांशु सेनापति दौड़ते हुए आए बाॅल पिक की और बॉलर के एंड पर डायरेक्ट थ्रो लगा कर नालकंडे को आउट कर दिया।
दर्शन नालकंडे 0 रन बनाकर पवेलियन लौटे।
अब देखें मैच से जुड़े फोटोज…..
एम एस धोनी की वाइफ साक्षी धोनी और बेटी जीवा धोनी मैच देखने पहुंची।
चेन्नई का मैदान CSK फैंस से भरा रहा।
के दौरान GT के कप्तान हार्दिक पंड्या ने CSK के कप्तान एमएस धोनी को गले लगाया।
BCCI सचिव जय शाह मैच देखने पहुंचे।
मैच से पहले में CSK ने टीम फोटो खिचवाई।
For all the latest Sports News Click Here