गांगुली ने विराट कोहली पर बनाया दबाव: BCCI प्रेसिडेंट बोले- सिर्फ टीम के लिए नहीं विराट को अपने लिए भी रन बनाने होंगे
- Hindi News
- Sports
- Cricket
- BCCI President Saourav Ganguly Said Not Only For The Team Virat Has To Score Runs For Himself Too
मुंबई27 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
भारत और पाकिस्तान की क्रिकेट टीमें एशिया कप में 28 अगस्त को आमने-सामने होने वाली हैं। इस महामुकाबले के दो दिन पहले BCCI प्रेसिडेंट सौरव गांगुली ने टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के ऊपर बड़ा बयान दिया है।
गांगुली ने कहा कि विराट कोहली को सिर्फ भारतीय टीम के लिए रन बनाने की जरूरत नहीं है। उन्हें अपने लिए भी रन बनाने होंगे। मालूम हो कि विराट करीब तीन साल से आउट ऑफ फॉर्म हैं। नवंबर 2019 के बाद से इंटरनेशनल क्रिकेट में वे एक भी शतक नहीं जमा पाए हैं।
विराट के कप्तानी छोड़ने के बाद से सौरव गांगुली के साथ उनके संबंध बहुत अच्छे नहीं बताए जा रहे हैं।
क्या है गांगुली के बयान का मतलब?
BCCI प्रेसिडेंट के बयान का एक मतलब यह निकलकर सामने आता है कि विराट अगर जल्द फॉर्म में नहीं लौटते हैं तो टीम इंडिया में उनकी जगह खतरे में पड़ सकती है। पिछले कुछ महीनों में दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन जैसे युवा लगातार अच्छा प्रदर्शन कर प्लेइंग-11 के लिए मजबूत दावा पेश कर रहे हैं।
विराट ने इंग्लैंड दौरे के बाद ब्रेक लिया था। एशिया कप के लिए उनकी वापसी हो गई है। विराट का प्लेइंग-11 में शामिल होना तय माना जा रहा है। ऐसे में दीपक हुड्डा को अच्छे फॉर्म में होने के बावजूद उनके लिए जगह खाली करनी होगी। हालांकि गांगुली ने एक हफ्ते पहले कहा था कि उन्हें उम्मीद है कि विराट कोहली एशिया कप में फॉर्म में लौट आएंगे।
भारत के पिछले 24 टी-20 मैचों में से सिर्फ 4 में खेले विराट
ऐसा नहीं है कि विराट कोहली ने इंग्लैंड दौरे के बाद पहली बार ब्रेक लिया है। वे पिछले साल हुए टी-20 वर्ल्ड कप के बाद से भारत के कई मैचों में नहीं खेले हैं। भारतीय टीम ने तब से अब तक 24 टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले। इनमें विराट कोहली ने सिर्फ 4 में हिस्सा लिया। इसके बावजूद वे अब तक फॉर्म में वापसी नहीं कर पाए हैं।
कप्तानी मसले पर भी बोर्ड से हुई थी अनबन
पिछले टी-20 वर्ल्ड कप से पहले विराट ने घोषणा की थी कि वे इस टूर्नामेंट के बाद टी-20 फॉर्मेट में टीम इंडिया की कप्तानी छोड़ देंगे। विराट वनडे और टेस्ट के कप्तान बने रहना चाहते थे, लेकिन BCCI ने कहा कि WHITE BALL क्रिकेट में दो कप्तान का होना ठीक नहीं है। इसलिए रोहित शर्मा को टी-20 के साथ-साथ वनडे में भी भारत का कप्तान बना दिया गया। इसके बाद विराट ने साउथ अफ्रीका दौरे के बाद टेस्ट टीम की कप्तानी भी छोड़ दी। फिर रोहित को टेस्ट टीम का भी कप्तान बना दिया गया।
For all the latest Sports News Click Here