क्वालीफायर वन में गुजरात के सामने राजस्थान: जीतने वाली टीम 29 मई को फाइनल खेलेगी, हारने वाली टीम को एक और मौका
- Hindi News
- Sports
- Cricket
- Ipl
- IPL Qualifier 1 Gujarat Titans Vs Rajasthan Royals LIVE Score Update; Hardik Pandya, Sanju Samson, Wriddhiman Saha, Devdutt Padikkal
21 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
आज शाम कोलकाता के ईडन गार्डन में गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच IPL 2022 का पहला क्वालीफायर खेला जाएगा। GT ने 14 में से 10 मैच जीते। टीम +0.316 के साथ पॉइंट्स टेबल में पहले स्थान पर रही। RR ने 14 में 9 मुकाबले जीते और वह पॉइंट्स टेबल में +0.298 के रन रेट के साथ दूसरे स्थान पर रही।
गुजरात की टीम अपना पिछला मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स के हाथों हार गई थी, जबकि राजस्थान चेन्नई को हराकर क्वालीफायर खेलने उतरेगी।
हार्दिक से गुजरात को ऑलराउंड प्रदर्शन की आस
गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पंड्या ने प्लेऑफ में पहुंचने के बाद तैयारी आजमाने की खातिर कुछ मुकाबलों में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। हालांकि, टीम उन मुकाबलों जीत नहीं सकी।
ऐसे में अगर प्लेऑफ के दौरान गुजरात को पहले बल्लेबाजी करनी पड़ती है, तो उसके लिए परिस्थिति मुश्किल हो सकती है। गुजरात के बल्लेबाज बोर्ड पर इतने रन नहीं टांग पा रहे, जितने रन गेंदबाजों के द्वारा दूसरी पारी में बॉलिंग करते हुए डिफेंड कर लिए जाएं।
हार्दिक का फॉर्म भी सीजन के दूसरे फेज में उतना बेहतर नजर नहीं आ रहा है। अगर गुजरात को पहले सीजन में पहली बार फाइनल खेलना है, तो हार्दिक पंड्या का बेहतर प्रदर्शन करना अनिवार्य होगा।
शुभमन गिल, ऋद्धिमान साहा और मैथ्यू वेड की तिकड़ी को भी बल्ले का जौहर दिखाना होगा। राशिद खान और लॉकी फर्ग्यूसन दिग्गज बल्लेबाजों के सामने शानदार गेंदबाजी कर सकते हैं। हालांकि, शुभमन गिल का फॉर्म में लौटना टीम के लिए जरूर अच्छी खबर है।
दोनों ही टीमें आज के मुकाबले में कुछ ऐसी नजर आ सकती हैं।
बैलेंस नजर आ रही है राजस्थान की टीम
राजस्थान रॉयल्स सीजन वन के बाद पहली बार एक मजबूत टीम नजर आ रही है। उसने अपने खेल से सभी विरोधी टीमों को चौंकाया है। आर अश्विन को फर्स्ट टाउन बैटिंग करने भेजने की उसकी रणनीति पर लगातार सवाल उठे। हालांकि, मैनेजमेंट अपने निर्णय पर कायम रहा। परिणाम हुआ कि चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 23 गेंदों पर नाबाद 40 रन बनाकर अश्विन ने अपनी टीम को जीत दिला दी।
यह बताने को काफी है कि राजस्थान का बैटिंग ऑर्डर मजबूत दिख रहा है। जोस बटलर सीजन के फेज टू में पहले भाग की तरह परफॉर्म नहीं कर सके हैं। हालांकि, बड़े मुकाबले में वह बड़ी पारी खेल सकते हैं।
कप्तान संजू सैमसन को इंडिया बनाम दक्षिण अफ्रीका की टी-20 सीरीज के लिए नहीं चुना गया। ऐसे में वह शानदार प्रदर्शन से चयनकर्ताओं को जवाब दे सकते हैं।
राजस्थान की बैटिंग बटलर के इर्द-गिर्द घूमेगी। उनका बेहतर प्रदर्शन टीम को मुकाबले में बढ़त दिला सकता है।
रात के 1 बजे भी शुरू होगा मैच
अगर बारिश के कारण प्लेऑफ मैच रुकता है, तो उसे रात 12.50 बजे तक रद्द नहीं किया जाएगा। नई गाइडलाइंस के मुताबिक दोनों टीमों के बीच 5-5 ओवर का मुकाबला भी खेला जा सकता है। बशर्ते यह रात 11.56 बजे शुरू हो जाए।
5 ओवर के मैच की खत्म होने की समय सीमा रात 12.50 बजे रहेगी। ऐसा होने पर दोनों टीम की इनिंग के बीच 10 मिनट का ब्रेक रहेगा और स्ट्रैटेजिक टाइम आउट उपलब्ध नहीं होगा। अगर 12.50 बजे तक मैच नहीं होता है, तो सुपर ओवर का सहारा लिया जाएगा।
टी-20 क्रिकेट में यह पहला मौका होगा, जब बारिश की स्थिति में किसी मैच का फैसला सुपर ओवर से किया जाएगा। आमतौर पर अगर दोनों टीमें 5-5 ओवर भी नहीं खेल पाती हैं तो मैच रद्द कर दिया जाता है।
मैच के समय में दो घंटे एक्स्ट्रा जोड़े गए, बारिश हुई तो देर रात तक चलेंगे मैच
गाइडलाइंस के अनुसार, BCCI ने प्लेऑफ और फाइनल मुकाबलों के समय में दो घंटे एक्स्ट्रा जोड़े हैं। अभी तक शाम 7.30 बजे मैचों को शुरू होने के बाद 200 मिनट के भीतर खत्म होना होता था। इस ऐक्स्ट्रा टाइम का मतलब है कि बारिश होने पर प्लेऑफ के मुकाबले अब रात 9.40 बजे तक भी शुरू हो सकेंगे और ऐसा होने पर ओवर्स की संख्या भी कम नहीं की जाएगी। स्ट्रैटेजिक टाइम आउट भी बरकरार रहेगा। हालांकि, दो पारी के शुरू होने के बीच का समय घटाकर आधा कर दिया जाएगा।
सुपर ओवर नहीं हो पाया तो पॉइंट्स टेबल में ऊपर रही टीम बनेगी विजेता
अगर ऐसी स्थिति बन जाती है कि मैच में सुपर ओवर का खेल भी न हो सके, तो विजेता का फैसला पॉइंट्स टेबल के आधार पर किया जाएगा। 70 मैचों के बाद पॉइंट्स टेबल में आगे रही टीम को मैच रद्द होने की स्थिति में प्लेऑफ या फाइनल का विजेता घोषित किया जाएगा।
फाइनल के लिए रखा गया है रिजर्व डे
BCCI ने IPL-15 के फाइनल के लिए 30 मई को रिजर्व डे रखा है। यानी अगर 29 मई को किसी कारण से मुकाबला खत्म नहीं हो पाता है तो 30 मई को मुकाबला पूरा किया जा सकेगा। अगर 29 मई को मुकाबले की एक गेंद भी फेंक दी जाती है तो मुकाबला जहां रुका है। वहीं से अगले दिन शुरू होगा। वहीं, अगर 29 मई को सिर्फ टॉस हो पाता है और मैच शुरू नहीं होता है तो अगले दिन फिर से टॉस किया जाएगा।
For all the latest Sports News Click Here