क्रिस गेल ने खेला आखिरी मैच?: आउट होने के बाद बल्ला उठाकर दिया रिटायरमेंट का संकेत, सबने गले लगाया, कैमरामैन ने अंत तक साथ नहीं छोड़ा
एक घंटा पहले
यूनिवर्स बॉस क्रिस गेल टी-20 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे मैच में कोई बड़ी पारी तो नहीं खेल पाए, लेकिन जब वो आउट होने के बाद ड्रेसिंग रूम गए तो उन्होंने हेलमेट निकालकर बैट उठाते हुए सबका अभिवादन किया।
यहां तक सभी खिलाड़ियों ने उनको आकर गले भी लगाया। जब तक वो ड्रेसिंग रूम के अंदर नहीं गए तब तक कैमरामैन ने उनका साथ नहीं छोड़ा। ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि गेल का वेस्टइंडीज के लिए ये आखिरी टी-20 मैच था। हालांकि, अभी तक उन्होंने अपनी तरफ से संन्यास का ऐलान नहीं किया है।
![](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2021/11/06/_1636200965.png)
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वेस्टइंडीज टी-20 वर्ल्ड कप में अपना आखिरी मैच खेल रही है। टीम पहले ही सेमीफाइनल से बाहर हो चुकी है। इस मैच में गेल ने शुरुआत तो खतरनाक तरीके से की, लेकिन वो बड़ी पारी नहीं खेल पाए। गेल ने 9 गेंद में 15 रन बनाए।
दो बार टी-20 वर्ल्ड कप विजेता टीम के सदस्य रह चुके हैं गेल
दो बार टी-20 वर्ल्ड कप विजेता टीम के सदस्य रहे गेल ने वेस्टइंडीज के लिए 79 T-20I मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 1899 रन बनाए हैं। उनका औसत 28.11 और स्ट्राइक रेट 137.31 का रहा है। गेल ने अपने T-20I करियर में 2 शतक और 14 अर्धशतक लगाए हैं।
इसके साथ ही उनके नाम क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में 19 विकेट भी दर्ज है। वहीं, ओवर ऑल टी-20 क्रिकेट की बात करें तो गेल ने 452 मैच में 14,306 रन बनाए हैं। गेल के अलावा टी-20 क्रिकेट में कोई भी खिलाड़ी 12 हजार रन नहीं बना पाया है।
वेस्टइंडीज के हरफनमौला खिलाड़ी ड्वेन ब्रावो ने भी टी-20 वर्ल्ड कप के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से रिटायरमेंट ले लिया है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनका भी आखिरी मुकाबला है।
For all the latest Sports News Click Here